Thursday, January 16, 2025

Morning News Brief : महाराष्ट्र के अस्पताल में 24 मौतें, इनमें 12 नवजात; बिहार जातीय गणना, सबसे ज्यादा 14% यादव; मोदी बोले- जात-पात करने वाले विकास विरोधी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार आज के Morning News Brief में आप जानेंगे – बिहार में हुई जाति आधारित गणना, जिसके आंकड़े राज्य सरकार ने जारी किए हैं। वहीँ, महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल, जहां 24 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 12 नवजात शामिल हैं।

 

लेकिन उससे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। वे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 24 हजार करोड़ रुपए और तेलंगाना के निजामाबाद से 8 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये दो दिन में दोनों राज्यों में उनका दूसरा दौरा होगा।
  2. सुप्रीम कोर्ट में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जन्मभूमि भूमि विवाद से जुड़ी सभी याचिकाओं को जिला न्यायालय मथुरा से अपने पास ट्रांसफर कर लिया था। इसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई है।

अब तक की बड़ी खबरें – 

बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी

बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी, हिंदुओं की सर्वाधिक आबादी

बिहार जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है। यहां की कुल 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 की आबादी में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 36%, OBC 27% हैं। ब्राह्मण 3.65%, राजपूत 3.45% हैं। सबसे कम संख्या 0.60% कायस्थों की है। वहीं सबसे ज्यादा 14.26% आबादी यादवों की है। CM नीतीश कुमार का कहना है कि इस डेटा के आधार पर सभी समुदायों के विकास के लिए कदम उठाए जाएंगे।

 

PM मोदी बोले- विकास विरोधी लोग जात-पात के नाम पर बांटते थे, आज भी यही पाप कर रहे

Narendra Modi Gwalior Speech Update; Jyotiraditya Scindia | Shivraj Singh  Chauhan | कहा- विकास विरोधी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे, आज भी यही  पाप कर रहे - Dainik Bhaskar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विकास विरोधी लोग पहले भी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे और आज भी यही पाप कर रहे हैं। उनके इस बयान से ठीक साढ़े तीन घंटे पहले ही बिहार में जाति गणना के आंकड़े जारी हुए थे। वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मोदी ने कहा कि CM गहलोत चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं।

 

एशियाड के 9वें दिन भारत ने 7 मेडल जीते, 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का ब्रॉन्ज सिल्वर में अपग्रेड हुआ

Asian Games 2023 Medals LIVE; India China | Athletics |Table Tennis  Semifinal | तेजस्विन डेकाथलॉन के टॉप पर; 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का ब्रॉन्ज  सिल्वर में अपग्रेड हुआ - Dainik Bhaskar

भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स के नौवें दिन 7 मेडल जीते। इनमें से 5 मेडल एथलीट्स ने दिलाए। स्केटिंग में भारत को 2 ब्रॉन्ज मिले। सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने टेबल टेनिस में ब्राॅन्ज दिलाया। विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में पारुल चौधरी ने सिल्वर और प्रीति ने ब्रॉन्ज जीता। इसके अलावा विमेंस लॉन्ग जंप में सोजन ने सिल्वर जीता। वहीं मिक्स्ड रीले टीम ने भी सिल्वर हासिल किया। 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का ब्रॉन्ज मेडल अपग्रेड होकर सिल्वर में बदला गया, क्योंकि श्रीलंकाई टीम डिस्क्वॉलिफाई हो गई।

महाराष्ट्र के अस्पताल में एक दिन में 24 की मौत, इसमें 12 नवजात, डीन ने कहा- दवाओं की कमी थी

24 died in one day in Maharashtra hospital | इसमें 12 नवजात, 7 की हालत  गंभीर; डीन ने कहा- दवा की कमी थी - Dainik Bhaskar

महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 24 पेशेंट्स की मौत हो गई। इनमें 12 नवजात शामिल हैं। अस्पताल के डीन ने मौतों की वजह दवाओं और स्टाफ की कमी बताई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौतें बीमारी और सांप के काटने की वजह से हुई हैं। NCP चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

दिल्ली में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, नॉर्थ-इंडिया में हमले की प्लानिंग 

Delhi ISIS Terrorist Shahnawaz Arrested | NIA Most Wanted - Shafi Ujjama |  ISIS मॉड्यूल से जुड़े होने का शक; नॉर्थ-इंडिया में हमले की प्लानिंग कर रहा  था - Dainik Bhaskar

दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जामा को गिरफ्तार किया है। उसके साथ दो और आतंकी भी गिरफ्तार किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शाहनवाज के ISIS मॉड्यूल यानी इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का शक है। वह उत्तर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads