नमस्कार आज के Morning News Brief में आप जानेंगे – बिहार में हुई जाति आधारित गणना, जिसके आंकड़े राज्य सरकार ने जारी किए हैं। वहीँ, महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल, जहां 24 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 12 नवजात शामिल हैं।
लेकिन उससे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। वे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 24 हजार करोड़ रुपए और तेलंगाना के निजामाबाद से 8 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये दो दिन में दोनों राज्यों में उनका दूसरा दौरा होगा।
- सुप्रीम कोर्ट में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जन्मभूमि भूमि विवाद से जुड़ी सभी याचिकाओं को जिला न्यायालय मथुरा से अपने पास ट्रांसफर कर लिया था। इसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई है।
अब तक की बड़ी खबरें –
बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी
बिहार जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है। यहां की कुल 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 की आबादी में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 36%, OBC 27% हैं। ब्राह्मण 3.65%, राजपूत 3.45% हैं। सबसे कम संख्या 0.60% कायस्थों की है। वहीं सबसे ज्यादा 14.26% आबादी यादवों की है। CM नीतीश कुमार का कहना है कि इस डेटा के आधार पर सभी समुदायों के विकास के लिए कदम उठाए जाएंगे।
PM मोदी बोले- विकास विरोधी लोग जात-पात के नाम पर बांटते थे, आज भी यही पाप कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विकास विरोधी लोग पहले भी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे और आज भी यही पाप कर रहे हैं। उनके इस बयान से ठीक साढ़े तीन घंटे पहले ही बिहार में जाति गणना के आंकड़े जारी हुए थे। वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मोदी ने कहा कि CM गहलोत चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं।
एशियाड के 9वें दिन भारत ने 7 मेडल जीते, 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का ब्रॉन्ज सिल्वर में अपग्रेड हुआ
भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स के नौवें दिन 7 मेडल जीते। इनमें से 5 मेडल एथलीट्स ने दिलाए। स्केटिंग में भारत को 2 ब्रॉन्ज मिले। सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने टेबल टेनिस में ब्राॅन्ज दिलाया। विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में पारुल चौधरी ने सिल्वर और प्रीति ने ब्रॉन्ज जीता। इसके अलावा विमेंस लॉन्ग जंप में सोजन ने सिल्वर जीता। वहीं मिक्स्ड रीले टीम ने भी सिल्वर हासिल किया। 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का ब्रॉन्ज मेडल अपग्रेड होकर सिल्वर में बदला गया, क्योंकि श्रीलंकाई टीम डिस्क्वॉलिफाई हो गई।
महाराष्ट्र के अस्पताल में एक दिन में 24 की मौत, इसमें 12 नवजात, डीन ने कहा- दवाओं की कमी थी
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 24 पेशेंट्स की मौत हो गई। इनमें 12 नवजात शामिल हैं। अस्पताल के डीन ने मौतों की वजह दवाओं और स्टाफ की कमी बताई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौतें बीमारी और सांप के काटने की वजह से हुई हैं। NCP चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, नॉर्थ-इंडिया में हमले की प्लानिंग
दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जामा को गिरफ्तार किया है। उसके साथ दो और आतंकी भी गिरफ्तार किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शाहनवाज के ISIS मॉड्यूल यानी इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का शक है। वह उत्तर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था।