नमस्कार आज के Morning News Brief में आप जानेंगे – प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के बारे में, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों का हक छीनने का आरोप लगाया। एक खबर राजस्थान के CM अशोक गहलोत से जुड़ी रही। उन्होंने 1 महीने पहले ज्यूडिशियरी को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगी है।
लेकिन उससे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जाएंगे। वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल खड़गे का यह पांचवां छत्तीसगढ़ दौरा है।
अब तक की बड़ी खबरें –
कांग्रेस अल्पसंख्यक विरोधी, हिंदुओं की आबादी बड़ी, तो हिंदू अपने सारे अधिकार ले लें क्या – PM Modi
PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व PM मनमोहन सिंह जी कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुसलमानों का। अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा। कांग्रेस वाले स्पष्ट करें कि आबादी के हिसाब से हक मिलेगा क्या, तो क्या अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है, तो सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपने सारे हक ले लें क्या।
‘ज्यूडिशियरी में करप्शन’ बयान पर गहलोत ने मांगी माफी, कहा- वो मेरे निजी विचार नहीं थे
राजस्थान के CM अशोक गहलोत मे ज्यूडिशियरी को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है। राजस्थान हाईकोर्ट में दायर अपने जवाब में गहलोत ने कहा- जो कुछ भी मैंने कहा था, वो मेरे विचार नहीं थे। पूर्व जजों ने भी कई बार न्यायपालिका में करप्शन को लेकर बयान दिए हैं। मेरे स्टेटमेंट में भी मैंने उनको कोट करते हुए ही अपनी बात कही थी।
जातीय गणना रिपोर्ट पर बिहार में सर्वदलीय बैठक, दो पार्टियों ने आरक्षण बढ़ाने की मांग की
बिहार में जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। CM सचिवालय में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में भाकपा माले और AIMIM ने आरक्षण बढ़ाने की मांग उठाई, इस पर नीतीश कुमार ने कहा- विचार करेंगे।
नेपाल में एक घंटे में 4 बार भूकंप, दिल्ली, MP और राजस्थान में भी झटके महसूस हुए
नेपाल के बझांग जिले में एक घंटे के अंदर अलग-अलग तीव्रता के चार भूकंप आए। इनकी तीव्रता 4.6, 6.2, 3.6 और 3.1 आंकी गई। भूकंप के झटके दिल्ली, MP, यूपी और राजस्थान में भी महसूस किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी झटके आए। राजस्थान के जयपुर, अलवर में करीब 6 से 7 सेकेंड में तीन-चार झटके महसूस किए गए।
न्यूजक्लिक के फाउंडर अरेस्ट, गैरकानूनी गतिविधि और चीनी फंडिंग के केस में छापा पड़ा
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक वेबसाइट के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एक अन्य पत्रकार अमित चक्रवर्ती को फॉरेन फंडिंग लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने 30 से ज्यादा लोकेशंस पर छापे मारे और 37 लोगों से पूछताछ की। इससे पहले न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकार अभिसार शर्मा, उर्मिलेश और परंजॉय गुहा ठाकुरता को पुलिस ने हिरासत में लिया था।