Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: यूपी SIR- हर पांचवां वोटर लिस्ट से बाहर; JNU में ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी’ के नारे; बांग्लादेश में फिर हिंदू की हत्या

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर यूपी SIR से जुड़ी रही। राज्य में हर पांचवां वोटर लिस्ट से बाहर हो गया है। दूसरी बड़ी खबर बांग्लादेश में फिर एक और हिंदू की हत्या को लेकर रही।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  • सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों से संबंधित मामले की सुनवाई शुरू करेगा। इससे जुड़ी 4 अलग-अलग याचिकाएं हैं।

कल की बड़ी खबरें:

यूपी SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी: 2.89 करोड़ नाम हटे, अब 12.55 करोड़ मतदाता शेष

UP की Voter List से कहीं आपका नाम तो नहीं कटा? 5 स्टेप्स फॉलो कर ऐसे चेक  करें अपना नाम - UP SIR voter list 2026 online check status Electoral Roll  PDF

उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची की ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया में राज्य के कुल 2.89 करोड़ नाम सूची से हटाए गए हैं, जो कुल मतदाताओं का लगभग 18 प्रतिशत है। पहले प्रदेश में 15.44 करोड़ मतदाता थे, अब यह संख्या घटकर 12.55 करोड़ रह गई है। यानी हर पांचवां मतदाता ड्राफ्ट सूची से बाहर हो गया है।

हटाए गए नामों का विवरण
ड्राफ्ट सूची के अनुसार हटाए गए नामों में 46.23 लाख मृत मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 2.17 करोड़ ऐसे लोग हैं, जो अपना निवास स्थान बदल चुके हैं, जबकि 25.47 लाख नाम डुप्लीकेट पाए गए।

जिलावार स्थिति
सबसे ज्यादा नाम राजधानी लखनऊ में कटे हैं, जहां करीब 12 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए। वहीं, ललितपुर में सबसे कम करीब 95 हजार नाम सूची से बाहर हुए हैं।

दावे-आपत्ति की समयसीमा
जिन नागरिकों का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, वे 6 फरवरी तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सभी दावों के निस्तारण के बाद 6 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

देशभर में SIR का असर
उत्तर प्रदेश से पहले देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी SIR के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जा चुकी है। इन सभी जगहों पर कुल 3.67 करोड़ नाम मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं।

मुख्य बिंदु

  • यूपी में SIR ड्राफ्ट लिस्ट में 2.89 करोड़ नाम कटे, 12.55 करोड़ मतदाता बचे

  • हटाए गए नामों में मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाता शामिल

  • 6 फरवरी तक दावे-आपत्ति, 6 मार्च को अंतिम वोटर लिस्ट जारी

 

 

 

 

बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी: 18 दिनों में छठे हिंदू की हत्या, दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला

Bangladesh Hindu Killing; Sarat Chakraborty Mani - Muslims | Narsindi News  | बांग्लादेश में 18 दिन में छठे हिंदू की हत्या: दुकानदार पर धारदार हथियार  से हमला; बढ़ती हिंसा को ...

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना में एक हिंदू दुकानदार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। यह पिछले 18 दिनों में हिंदू समुदाय के खिलाफ दर्ज छठी हत्या बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला
मृतक की पहचान 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि के रूप में हुई है, जो किराना दुकान चलाते थे। बताया गया कि रात के समय अज्ञात हमलावरों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर उन पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मणि को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

फेसबुक पोस्ट के बाद बढ़ी आशंका
जानकारी के अनुसार, शरत चक्रवर्ती मणि ने 19 दिसंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। हत्या के बाद इस पोस्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

पहले भी हो चुकी हैं गंभीर घटनाएं
5 जनवरी को एक हिंदू व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, 3 जनवरी को 44 वर्षीय एक हिंदू विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया, उसके बाल काटे गए और पूरी घटना का वीडियो मोबाइल से बनाया गया।

मुख्य बिंदु

  • 18 दिनों में बांग्लादेश में छठे हिंदू की हत्या का मामला

  • किराना दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल ले जाते समय मौत

  • इससे पहले गोलीकांड और महिला से गैंगरेप जैसी गंभीर घटनाएं सामने आ चुकी हैं

 

 

 

 

JNU में विवादित नारेबाजी: ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे, यूनिवर्सिटी ने सस्पेंशन की चेतावनी दी

JNU में 'मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगे, उमर खालिद और शरजील इमाम के  समर्थन में प्रोटेस्ट - India TV Hindi

दिल्ली स्थित Jawaharlal Nehru University (JNU) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए विवादित नारों का एक 35 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 5 जनवरी 2026 को कैंपस में रिकॉर्ड किया गया था।

क्या दिखता है वीडियो में
वीडियो में कुछ छात्र ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर’ जैसे नारे लगाते और गाते नजर आ रहे हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि यह गतिविधि उमर खालिद और शरजील इमाम के समर्थन में की गई। उन्होंने इसे विरोध नहीं, बल्कि राष्ट्रविरोधी विचारधारा का प्रसार बताया।

यूनिवर्सिटी का रुख
JNU प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मामले में पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है और वीडियो में शामिल आरोपित छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय ने कहा कि कैंपस को नफरत फैलाने की प्रयोगशाला नहीं बनने दिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर छात्रों को सस्पेंड किया जाएगा।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
इस बीच कांग्रेस की ओर से कहा गया कि यह छात्रों के गुस्से और असंतोष को जाहिर करने का तरीका है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही Supreme Court of India ने 2020 दिल्ली दंगा साजिश मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार किया था।

मुख्य बिंदु

  • JNU कैंपस में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे, वीडियो वायरल

  • यूनिवर्सिटी ने FIR की पुष्टि की, आरोपित छात्रों पर सस्पेंशन की चेतावनी

  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत खारिज होने के एक दिन बाद सामने आया मामला

 

 

 

 

बच्ची का रेप कर हाथ तोड़ने वाले को फांसी की सजा, बांदा में जज बोले- दम टूटने तक फंदे पर लटकाओ
Death penalty for man convicted of raping innocent girl | बच्ची का रेपकर हाथ  तोड़ने वाले को फांसी की सजा: बांदा में जज बोले- दम टूटने तक फंदे पर लटकाओ,  56 दिन
बांदा में 5 साल की बच्ची से रेप और दरिंदगी करने वाले को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। जज ने फैसला सुनाते हुए कहा- इसे तब तक फंदे पर लटकाया जाए, जब तक इसका दम न टूट जाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के महज 56 दिनों में ये फैसला सुनाया।

टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को ले गयाः
25 जुलाई, 2025 को आरोपी ने मासूम को टॉफी देकर अपने घर में ले गया। वहां बच्ची से दरिंदगी की। उसका बायां हाथ तोड़ दिया। उसकी जीभऔर गाल में दांतों से काटा। मासूम का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से डैमेज हो गया था। पुलिस ने वारदात के 5 घंटे के भीतर आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ा था।

 

 

 

कांग्रेस का मोदी–ट्रम्प पर हमला: AI वीडियो जारी कर बोली—PM के डर का खामियाजा देश भुगत रहा

Congress posts AI video of PM Modi-Trump | कांग्रेस ने मोदी-ट्रम्प का AI  VIDEO पोस्ट किया: लिखा- मोदी के डर का खामियाजा देश भुगत रहा; कांग्रेस नेता  बोले- क्या ...

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का 43 सेकेंड का AI-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। वीडियो के साथ पार्टी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के कथित डर और फैसलों का नुकसान पूरे देश को उठाना पड़ रहा है।

वीडियो में क्या दिखाया गया है
कांग्रेस द्वारा साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को ट्रम्प से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में मोदी, ट्रम्प के सामने असहज और डरे हुए नजर आते हैं और यह कहते सुनाई देते हैं कि “जैसा-जैसा आप बोलेंगे, मैं वैसा-वैसा करूंगा।”

कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस का कहना है कि इस वीडियो के जरिए वह सरकार की नीतियों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकने की प्रवृत्ति पर सवाल उठा रही है। पार्टी के अनुसार, प्रधानमंत्री के फैसलों का सीधा असर देश की विदेश नीति और राष्ट्रीय हितों पर पड़ा है।

वीडियो की बताई जा रही स्क्रिप्ट
वीडियो की शुरुआत में मोदी, ट्रम्प को कॉल करते हुए कहते हैं—“हैलो ट्रम्प जी, कैसे हो आप?”
इसके जवाब में ट्रम्प कहते हैं—“मोदी, मैं तुमसे नाराज हूं।”
मोदी पूछते हैं—“लेकिन आप नाराज क्यों हैं? जैसा-जैसा आपने कहा, मैंने वैसा ही किया—सीजफायर कराया, रूस से तेल लेना कम कर दिया।”

मुख्य बिंदु

  • कांग्रेस ने मोदी और ट्रम्प का 43 सेकेंड का AI-जनरेटेड वीडियो X पर पोस्ट किया

  • पार्टी का आरोप—PM के डर और फैसलों का खामियाजा देश भुगत रहा है

  • वीडियो में विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय दबाव को लेकर तंज दिखाया गया

 

 

 

चांदी ऑल टाइम हाई के करीब, सोना भी महंगा—2025 में कीमती धातुओं ने दिया रिकॉर्ड रिटर्न

2025 में सोने-चांदी ने काटा गदर, क्या 2026 में $5,000 पार करेगा गोल्ड? |  Gold and silver to see a record rally in 2025, with positive signs for  bullion continuing into 2026

कीमती धातुओं की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। चांदी अपने ऑल टाइम हाई के आसपास पहुंच गई है, जबकि सोने के भाव में भी मजबूती बनी हुई है। 2025 में दोनों धातुओं ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

चांदी का हाल
एक किलो चांदी की कीमत 7,725 रुपये बढ़कर 2,44,788 रुपये तक पहुंच गई थी। कारोबार बंद होने पर इसमें हल्की गिरावट आई और भाव 6,087 रुपये बढ़कर 2,43,150 रुपये पर बंद हुआ।
पूरे साल 2025 में चांदी की कीमत 1,44,403 रुपये बढ़ी है, जो करीब 167% की छलांग है।

सोने में भी मजबूती
10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 492 रुपये बढ़कर 1,36,660 रुपये हो गया है। इससे पहले 29 दिसंबर 2025 को सोना 1,38,161 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।
साल 2025 में सोने की कीमत कुल 57,033 रुपये बढ़ी है, यानी करीब 75% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मुख्य बिंदु

  • चांदी 2.44 लाख रुपये के करीब, सालभर में 167% की बढ़त

  • सोना 1.36 लाख रुपये के ऊपर, 2025 में 75% का रिटर्न

  • महंगाई और निवेश मांग के चलते कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
clear sky
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
20 %
2.1kmh
3 %
Thu
18 °
Fri
21 °
Sat
22 °
Sun
21 °
Mon
21 °
Video thumbnail
Somnath Mandir पर बुरी तरह फंसी कांग्रेस,Sudhanshu Trivedi ने ये सच्चाई देश को पहली बार बताई,सब दंग
17:11
Video thumbnail
CM Yogi PC: “INDI गठबंधन सवाल उठा…”, Vb G Ram G Bill 2025 को लेकर विपक्ष पर गरजे CM Yogi Adityanath
04:55
Video thumbnail
भरे मंच पर भाषण दे रहे थे Ravi Kisan, अचानक भीड़ के साथ पहुंचे कार्यकर्ता, और बवाल काट दिया !
03:14
Video thumbnail
Venezuela Attack देख Owaisi ने PM Modi को कौन सी कार्रवाई की हिदायत दे डाली?
01:24
Video thumbnail
'पाकिस्तान भेज दो' Asaduddin Owaisi का मंच से ये बयान सुनकर सब चौंक गए !
09:20
Video thumbnail
सदन में Amit Shah की 5 दहाड़ सुन कांपने लगे विरोधी, सब हैरान! Amit Shah 5 Speech
08:22
Video thumbnail
UP में SIR के बाद वोटरों की संख्या में कटौती पर Akhilesh Yadav का CM Yogi पर तीखा वार, जानिए वजह
07:26
Video thumbnail
राम मंदिर में खड़े होकर गुस्से से Yogi ने गोली की आवाज में दिया ऐसा भाषण हिल जायेंगे सनातन विरोधी!
13:01
Video thumbnail
पत्रकारों के सामने Amit Shah ने ऐसा क्या बोला सुनकर दंग रह जाएगी Mamata Banerjee! Latest | Bengal
09:31
Video thumbnail
सत्य सनातन युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष, बबलू चौधरी ने दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
00:38

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related