नमस्कार, आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे !
अब तक की बड़ी खबरें: –
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी ने बदले कई ज़िलों व क्षेत्रों के प्रभारी
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों व ज़िलाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में 98 संगठनात्मक ज़िलों व 6 क्षेत्रों के प्रभारी बदले गए। बकौल रिपोर्ट्स, गोविंद शुक्ला को गोरखपुर, अनूप गुप्ता को कानपुर और अमरपाल मौर्य को काशी क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।
गूगल ने 2003 और 2023 विश्व कप फाइनल की तुलना करते हुए शेयर किए पॉइंट्स
गूगल इंडिया ने ‘X’ पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें 2003 और 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप फाइनल की तुलना करने वाले पॉइंट्स शामिल हैं। गूगल ने लिखा, “20 साल बाद दोबारा मुलाकात हुई।” सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली क्रमशः 2003 और 2023 में टॉप स्कोरर और दोनों फाइनल में राहुल नाम से नॉन-सीज़नल विकेटकीपर रहे।
कौन हैं मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब जीतने वालीं शेनिस पलासिओस?
मिस यूनिवर्स 2023 का ताज जीतने वालीं निकारागुआ की शेनिस पलासिओस (23) ने कम्युनिकेशन्स में डिग्री ली है और वह एक खेल प्रेमी भी हैं। उन्होंने 2016 में मिस टीन निकारागुआ का खिताब जीता और मिस वर्ल्ड निकारागुआ 2020 भी बनीं। ऐंग्ज़ाइटी की समस्या झेल चुकीं शेनिस ने मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने का एक प्रोजेक्ट शुरू किया था।
5 चुनावी राज्यों में अब तक ₹1,760 करोड़ किए गए ज़ब्त, ईसीआई ने राज्यवार आंकड़े किए जारी
भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बताया है कि चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना व मिज़ोरम से अब तक नकदी शराब समेत कुल ₹1,760 करोड़ का सामान जब्त किया गया है। इनमें सर्वाधिक ₹659.2 करोड़ तेलंगाना से ज़ब्त किए गए जबकि राजस्थान से ₹650.7 करोड़, एमपी से ₹323.7 करोड़, छत्तीसगढ़ से ₹76.9 करोड़ व मिज़ोरम से ₹49.6 करोड़ ज़ब्त हुए।
कोचिंग संस्थानों का नहीं, माता-पिता का दबाव समस्या है: कोटा में छात्रों के सुसाइड पर एससी
सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने सोमवार को कोटा (राजस्थान) में आत्महत्या के बढ़ते मामलों के लिए छात्रों के माता-पिता को ज़िम्मेदार ठहराया। एससी ने कहा, “आत्महत्याओं के लिए कोचिंग संस्थानों को ज़िम्मेदार ठहराना उचित नहीं क्योंकि माता-पिता द्वारा बनाए गए दबाव के चलते बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं।” गौरतलब है कि कोटा में इस वर्ष 24 छात्रों ने आत्महत्या की है।