Saturday, November 23, 2024

Morning News Brief : महाराष्ट्र BJP की पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट्स; जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 7 की मौत; इजराइल की खुफिया जानकारी लीक

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही। एक खबर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की रही, जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हुई है।

 

 

Table of Contents

आज के प्रमुख इवेंट्स:

 

 

अब कल की बड़ी खबरें…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी: 99 उम्मीदवार, 10 SC-ST, 13 महिलाएं, 3 निर्दलीयों को टिकट

NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने 17 अक्टूबर को कहा था कि महाविकास आघाडी (MVA) में 288 विधानसभा सीटों में से 200 सीट पर आम सहमति बन चुकी है। (फाइल)

भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में 6 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए और 4 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं। 13 सीटों पर महिलाओं को मौका दिया गया है, जबकि 10 उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्य उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से और महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही भाजपा ने तीन मौजूदा निर्दलीय विधायकों को भी अपनी सूची में शामिल करते हुए उन्हें टिकट दिया है।

कांग्रेस की सूची भी जल्द:
आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होनी है। इस बैठक के बाद कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

 

 

 

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला: 7 लोगों की मौत, 5 घायल

यह गांदरबल के गगनगीर इलाके में आतंकी हमले के बाद की तस्वीर है।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला किया, जिसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 5 मजदूर घायल हो गए। ये सभी लोग टनल साइट पर काम कर रहे थे। गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से उमर अब्दुल्ला विधायक हैं। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “इस घिनौने हमले में शामिल आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

हाल के हमलों में वृद्धि: यह अक्टूबर में ऐसा दूसरा हमला है। इससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने एक गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं में तेजी आई है, जिनमें विशेष रूप से कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है।

 

 

 

PM मोदी ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन: 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ की लागत

PM मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली 5 राज्यों के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों में 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत ₹6100 करोड़ है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तीन नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। इन नए एयरपोर्ट के शुरू होने से देश की पैसेंजर कैपेसिटी सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में भारत में केवल 70 एयरपोर्ट थे, लेकिन आज यह संख्या 150 से अधिक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार पुराने एयरपोर्ट्स का भी नवीनीकरण कर रही है। पिछले साल 12 से अधिक एयरपोर्ट्स में नई सुविधाओं का निर्माण हुआ, जिनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट जैसे एयरपोर्ट्स शामिल हैं। PM मोदी ने कहा, “हम हर महीने औसतन एक नए एयरपोर्ट को बेहतर सुविधाओं से लैस कर रहे हैं।”

 

 

 

25 फ्लाइट्स में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग: DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाया गया

Air India IndiGo Flights Bomb Threat Case Update; NIA IB | DGCA | बम की धमकी,  कल 25 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: 7 दिन में 90 विमानों में बम की धमकियां;  केंद्र

रविवार को 25 फ्लाइट्स में बम रखे होने की धमकी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह लगातार 7वें दिन ऐसी घटना थी। इस बीच, केंद्र सरकार ने DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त कर दिया है। गृह मंत्रालय ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही CISF, NIA और IB को भी अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

46 धमकियां एक X (ट्विटर) अकाउंट से: एक X अकाउंट ने पिछले 2 दिनों में 46 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी है। शुक्रवार को 12 फ्लाइट्स और शनिवार को 34 फ्लाइट्स को धमकियां दी गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी साइबर यूनिट्स को इन धमकियों से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने के निर्देश दिए गए हैं। इन अकाउंट्स में से अधिकतर विदेश से संचालित हो रहे हैं।

 

 

 

भारत 36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच हारा: पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर सिमटी टीम

बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह 36 साल बाद पहली बार है जब भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से हारी है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए थे, लेकिन पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे और जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस हार के साथ भारत 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा।

WTC पॉइंट्स टेबल: इस हार के बावजूद भारत WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर आ गया है।

 

 

 

 

अमेरिका से इजराइल की खुफिया जानकारी लीक, हमास चीफ सिनवार का नया वीडियो सामने आया

वीडियो में सिनवार परिवार के साथ सुरंग में जाता दिखाई दिया।

अमेरिका से इजराइल के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स टेलीग्राम पर लीक हो गए हैं। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इन डॉक्यूमेंट्स में ईरान पर हमले की योजना का विवरण था। 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल ने पलटवार की योजना बनाई थी।

इस बीच, इजराइली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार का एक नया वीडियो जारी किया है। यह वीडियो 6 अक्टूबर 2023 का है, जिसमें सिनवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुरंग में जाता हुआ नजर आ रहा है।

ड्रोन अटैक के जवाब में इजराइल का बेरूत पर हमला: 19 अक्टूबर को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन अटैक के बाद, इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दाहियेह इलाके को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है।

 

 

 

 

न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीता, साउथ अफ्रीका को 32 रन से दी मात

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती न्यूजीलैंड टीम।

न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।

मैच की मुख्य झलकियां:

  • न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • ब्रुक हैलीडे ने 38 और सूजी बेट्स ने 32 रन का योगदान दिया।
  • साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 2 विकेट लिए, जबकि क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क और अयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला।
  • साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहीं।
- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads