नमस्कार,
कल की बड़ी खबर ईरान में हुए बम धमाकों की रही, जिसमें 103 लोग मारे गए। एक खबर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले की रही, जिसमें पहले ही दिन 23 विकेट गिर गए। हम आपको ये भी बताएंगे कि राम मंदिर में लगने वाली तीनों मूर्तियां किस जगह विराजित की जाएंगी।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- ज्ञानवापी केस में ASI की अर्जी पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी। ASI ने अदालत से मांग की है कि 4 हफ्ते तक रिपोर्ट सार्वजनिक ना की जाए।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुचेंगे। इस दौरे का मकसद हाईड्रो पावर, कनेक्टिविटी, डिजिटल पेमेंट्स और ट्रेड के क्षेत्र में साथ काम करने पर होगा।
- कांग्रेस के दिल्ली हेडक्वार्टर में पार्टी के सीनियर लीडर्स मीटिंग करेंगे। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और 14 जनवरी से शुरू होने वाली भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. मंदिर में रामलला की तीनों मूर्तियां लगेंगी, गर्भगृह में लगने वाली मूर्ति का चुनाव काशी के आचार्य करेंगे
राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर में रामलला की तीनों ही मूर्तियां लगाई जाएंगी। हालांकि गर्भगृह में लगने वाली मूर्ति का चुनाव काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री करेंगे। तीन मूर्तिकारों को मूर्तियों बनाने का काम सौंपा गया था, जिनमें से एक को फाइनल किया जाना था। लेकिन अब ये मूर्तियां फर्स्ट, सेकेंड और सबसे ऊपर वाले फ्लोर में स्थापित होंगी। इनमें दो मूर्तियां काले पत्थर की, जबकि एक मूर्ति संगमरमर की है।
2. भारत-सा.अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे, साउथ अफ्रीका 55, भारत 153 पर ऑलआउट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट हो गई, इसके बाद भारतीय टीम भी 153 रन पर आउट हो गई। तीसरे सेशन के खेल में साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 36 रन से आगे रही। 1992 के बाद साउथ अफ्रीका किसी टेस्ट मुकाबले में पहली बार इतने कम स्कोर (55 रन) पर आउट हुआ है।
3. दिल्ली में अब जूनियर पहलवानों का प्रदर्शन; आरोप- साक्षी, बजरंग और विनेश ने साल बर्बाद करवाया
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 100 से ज्यादा जूनियर रेसलर्स ने प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की वजह से उनके करियर का एक साल बर्बाद हुआ। जूनियर पहलवानों की मांग है कि केंद्र सरकार भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निलंबन का फैसला वापस ले। ऐसा न होने पर जूनियर पहलवानों ने अर्जुन अवॉर्ड वापस करने की धमकी दी है।
4. अडाणी-हिंडनबर्ग केस में SC का SIT जांच से इनकार, सेबी को जांच के लिए और 3 महीने का समय दिया
सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी को बचे हुए 2 मामलों की जांच के लिए और 3 महीने का समय दिया है। वहीं मामले की जांच SIT को सौंपने से भी इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने यह फैसला सुनाया।
5. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया
ब्रिटेन में पहली बार 16 साल की लड़की से मेटावर्स यानी आभासी दुनिया में रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि वर्चुअल रियलिटी गेम में कुछ अनजान लोगों ने उसके AI अवतार के साथ गैंगरेप किया। ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि लड़की को शारीरिक तौर पर तो कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन उसके दिमाग पर रेप पीड़ित जितना ही गहरा असर हुआ है।
7. ईरान में 2 धमाके, 103 लोगों की मौत, पूर्व जनरल की चौथी बरसी पर जुटे थे लोग