आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे!
अब तक की बड़ी खबरें –
तालिबान का इलाज तो बजरंग बली की गदा है: राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर यूपी सीएम
अलवर (राजस्थान) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है, “तिजारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अपने बारे में बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है, तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा ही है।” उन्होंने कहा, “देख रहे हैं न इज़रायल गाज़ा में कैसे आतंकी मानसिकता को कुचलने का काम कर रहा है। ”
यूपी पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को एनकाउंटर में मारकर सही किया: बीटेक छात्रा की मौत पर पिता
गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने के दौरान ऑटो रिक्शा से नीचे गिरी बीटेक की छात्रा की मौत पर उसके पिता ने कहा, “हमारी बेटी ने लुटेरों से लड़ते हुए कुर्बानी दी।” मृतका के पिता ने मुख्य आरोपी के एनकाउंटर पर कहा, “हत्यारे के साथ बिल्कुल सही हुआ। दूसरे आरोपी को भी कड़ी सज़ा दी जाए।”
सैफई में दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 8.3 एकड़ में स्मारक बनवाएगी पार्टी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया है कि पार्टी संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव का सैफई (उत्तर प्रदेश) में 8.3 एकड़ ज़मीन पर भव्य स्मारक बनवाया जाएगा जिसमें उनकी कांस्य की प्रतिमा लगाई जाएगी। अखिलेश के मुताबिक, 22 नवंबर को नेताजी (मुलायम) की जयंती पर स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा। बकौल अखिलेश, नेताजी को सबसे ज़्यादा सैफई से लगाव था।
यात्रा के दौरान बीजेपी का एक भी काम नहीं दिखा: यूपी में साइकल यात्रा कर रहे अखिलेश
लखनऊ में सोमवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकल यात्रा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “शायद देश में समाजवादियों की इकलौती यात्रा रही होगी जो 5 हज़ार किलोमीटर चल चुकी और कई हज़ार किलोमीटर और चलना है।” अखिलेश ने कहा, “यात्रा जहां से शुरू कर जहां समाप्त हुई वहां बीजेपी का एक भी काम नहीं दिखा।”
जनता आपके खिलाफ है तो जासूसी से क्या होगा ?: कई नेताओं के फोन की हैकिंग की कोशिश पर अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई विपक्षी नेताओं के फोन पर एप्पल से मिले ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स की चेतावनी वाले मेसेज पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने कहा, “यह दुख की बात है। वह (सरकार) आज़ादी और आपकी निजता को किसलिए खत्म करना चाहती है ?” उन्होंने कहा, “किसी की जानकारी हासिल करके क्या होगा जब जनता ही आपके खिलाफ है।”