नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवानों की रही, रेसलर बजरंग पूनिया ने न्याय न मिलने की बात कहते हुए पद्मश्री अवॉर्ड प्रधानमंत्री के घर के बाहर रख दिया। एक खबर कर्नाटक सरकार के उस फैसले की रही, जिसमें राज्य के स्कूल कॉलेजों में लगे हिजाब बैन को हटाने का निर्देश दिया गया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की हाईलेवल मीटिंग का दूसरा दिन है। दिल्ली हेडक्वार्टर में ये मीटिंग पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुआई में हो रही है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. रेसलर बजरंग पूनिया ने पद्मश्री लौटाया, कहा- अब इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकता
रेसलर बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया। बजरंग ने चिट्ठी में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद पर बृजभूषण के करीबी संजय सिंह की जीत का विरोध जताया है। प्रधानमंत्री आवास में एंट्री नहीं मिलने पर बजरंग ने अपना अवार्ड सामने फुटपाथ पर रख दिया। बजरंग ने कहा, ‘महिला पहलवानों के अपमान के बाद मैं ऐसी सम्मानित जिंदगी नहीं जी पाउंगा, इसलिए अपना सम्मान लौटा रहा हूं। अब मैं इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकता।’
2. कर्नाटक सरकार ने हिजाब से बैन हटाया, CM सिद्धारमैया बोले- लोगों को पहनावा चुनने का अधिकार
कर्नाटक सरकार ने राज्य के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर लगे बैन को हटा दिया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर लोगों को कपड़े, पोशाक और जाति के नाम पर बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘महिलाएं हिजाब पहन सकती हैं और कॉलेजों में भी जा सकती हैं। पोशाक और भोजन का विकल्प व्यक्तिगत है। मैं इसमें बाधा क्यों डालूं? जो चाहो वो पहनो। मैं धोती पहनता हूं, तुम पैंट शर्ट पहनते हो। इसमें गलत क्या है?’
3 अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरा पहला एयरक्राफ्ट, 30 दिसंबर को PM एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर पहली बार एयरक्राफ्ट ने लैंडिंग की। इसका ट्रायल इंडियन एयरफोर्स के विमान से किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन और 3 हजार करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसी दिन दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस की पहली फ्लाइट अयोध्या पहुंचेगी।
4. सुप्रीम कोर्ट ने एक साल में 52 हजार केस निपटाए, यह पिछले साल से 31% ज्यादा
सुप्रीम कोर्ट ने साल 2023 में 52 हजार 191 मामलों का निपटारा किया है। कोर्ट ने 2022 की तुलना में 12 हजार यानी 31.13% ज्यादा मामलों को निपटाया है। इसमें बैकलॉग के 3 हजार मामले भी शामिल हैं। पिछले साल 39 हजार 800 मामले निपटाए गए थे। कोर्ट ने केसेज के जल्द निपटारे का श्रेय नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और ज्यूडिशियल सिस्टम में हुए रिफॉर्म को दिया है।
5. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹39.50 घटे, दिल्ली में 19KG वाला सिलेंडर अब ₹1,757 में मिलेगा
ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल कुकिंग गैस (LPG) सिलेंडर के दाम 39.50 रुपए घटा दिए हैं। अब दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,757 रुपए की जगह 1,796.50 रुपए में मिलेगा। इंटरनेशनल बेंचमार्क में नरमी के चलते यह कटौती हुई है। इससे पहले ऑयल कंपनियों ने 1 दिसंबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपए का इजाफा किया था।
6. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे फ्रांसीसी राष्ट्रपति, बाइडेन ने आने से इनकार किया था
भारत ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को न्योता भेजा। मैक्रों ने इनविटेशन स्वीकार कर लिया है। वक्त की कमी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परेड में आने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भारत ने मैक्रों को इनवाइट किया गया। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी इलेक्शन 23 जनवरी से शुरू होने वाले हैं।
7. यूक्रेन का दावा- रूसी सैनिकों में फैली रहस्यमयी बीमारी, उल्टी के साथ आंखें लाल होने की शिकायत, किडनी फेल हो रही
यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों में एक रहस्यमयी बीमारी फैल रही है। इसके चलते सैनिकों की आंखें लाल हो रही और वो उल्टियां कर रहे हैं। उनकी किडनी भी फेल हो रही है। यूक्रेन का कहना है कि यह बीमारी चूहों से फैल रही है। बीमारी को रैट-बाइट फीवर या माउस-बाइट फीवर नाम दिया गया है।