नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत रत्न से जुड़ी रही। केंद्र सरकार ने तीन और हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान किया। वहीं हल्द्वानी हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है। एक खबर पाकिस्तान में हुए चुनाव रिजल्ट की रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
बजट सत्र का आखिरी दिन है। भाजपा ने व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है। PM मोदी राम मंदिर के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न, इस साल 5 हस्तियां सम्मानित
केंद्र सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की है। इससे पहले 3 फरवरी को भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी और 23 जनवरी को बिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर (मरणोपरांत) को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था।
2. पाकिस्तान चुनाव में इमरान समर्थक सबसे आगे, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग पीछे
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग हुई। मतदान 8 फरवरी को हुआ था। चुनाव आयोग ने 18 घंटे की देरी के बाद आधिकारिक नतीजे घोषित करना शुरू किए। निर्दलीय उम्मीदवार (इमरान खान के समर्थन वाले), नवाज शरीफ की पार्टी से आगे रहे।
3. हल्द्वानी हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत, बरेली में भी पत्थरबाजी और हंगामा
साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन ने कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक का समर्थन किया है। सनराइजर्स इस्टर्न केप के बॉलिंग कोच स्टेन ने SA20 के एक इंटरेक्शन के दौरान कहा कि फैमिली सबसे पहले आती है। अगर मेरा डॉग भी बीमार पड़ जाए, तो मैं IPL छोड़कर वापस घर वापस आ जाता। वह मेरी फैमिली है।
क्या उम्रकैद की सजा का मतलब पूरी जिंदगी जेल में रहना होता है, इस सवाल का जवाब जानने के लिए उम्रकैद की सजा काट रहे एक सीरियल किलर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। साथ ही याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है।
7. 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स: EC बोला- 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 9 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की। वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।