नमस्कार,
कल की बड़ी खबर बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकियों के अलर्ट से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर RSS चीफ मोहन भागवत के बयान को लेकर रही।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. प्रधानमंत्री मोदी जापान दौरे पर हैं। वे 15वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
2. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल जालना से मुंबई की ओर मार्च करेंगे।
3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर रहेंगे। वे गुवाहाटी में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे।
कल की बड़ी खबरें:
बिहार में नेपाल बॉर्डर से घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, पूरे प्रदेश में अलर्ट
बिहार में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी राज्य में घुसे हैं। सभी आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी तस्वीरें जारी कर दी हैं और उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है।
आतंकी कौन हैं?
पुलिस के अनुसार आतंकियों की पहचान इस प्रकार हुई है—
हसनैन अली (रावलपिंडी, पाकिस्तान निवासी)
आदिल हुसैन (उमरकोट, पाकिस्तान निवासी)
मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर, पाकिस्तान निवासी)
कैसे घुसे बिहार में?
मोतिहारी जिले के रक्सौल बॉर्डर से तीनों आतंकी भारत में दाखिल हुए। इस जानकारी के बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है और कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
तीनों आतंकियों की फोटो जारी कर दी गई है।
उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
सभी जिलों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बुलेट प्वाइंट्स
नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप
पुलिस ने फोटो जारी की, 50 हजार का इनाम घोषित
आतंकी अलर्ट के बीच राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ी, कांग्रेस मंच से PM मोदी को गाली पर विवाद
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची। इस दौरान सुरक्षा कारणों से उनके कार्यक्रमों में कई बदलाव किए गए। बिहार में आतंकी अलर्ट के चलते सीतामढ़ी में तय रोड शो रद्द कर दिया गया और राहुल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। वहीं, मोतिहारी के ढाका में उन्हें पैदल यात्रा करनी थी, लेकिन अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी।
विवाद क्या है?
यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगा है। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।
नेताओं की प्रतिक्रियाएँ
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि यह भाषा द्वेष फैलाने वाली है और जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।
बुलेट प्वाइंट्स
आतंकी अलर्ट के बीच राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाई गई, रोड शो रद्द
कांग्रेस मंच से PM मोदी को गाली देने का आरोप, भाजपा ने दी शिकायत
डिप्टी CM बोले– अभद्र भाषा लोकतंत्र के लिए शर्मनाक
मोहन भागवत बोले– संघ सरकार के फैसले नहीं लेता, सिर्फ सलाह देता है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके आखिरी दिन संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कई सवालों के जवाब दिए और स्पष्ट किया कि सरकार के फैसले संघ नहीं लेता है।
भागवत ने कहा, “सब कुछ संघ तय करता है, यह पूरी तरह गलत बात है। हम सिर्फ सलाह देते हैं, फैसले सरकार के ही होते हैं। राज्य चलाने का अनुभव और विशेषज्ञता सरकार के पास है, इसलिए निर्णय वही लेती है। अगर हम तय करते तो इतने समय क्यों लगता?”
भागवत के भाषण की दो अहम बातें
भागवत ने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी और को 75 साल की उम्र में रिटायर होना चाहिए। हम वही करेंगे जो संघ कहेगा।”
पीएम और सीएम को जेल जाने पर पद से हटाने वाले नए बिल पर उन्होंने कहा, “नेताओं की छवि साफ होनी चाहिए। इस पर कानून बनाना है या नहीं, यह संसद तय करेगी।”
बुलेट प्वाइंट्स
मोहन भागवत ने कहा, सरकार के फैसले संघ नहीं करता, सिर्फ सलाह देता है
रिटायरमेंट की उम्र पर कहा– ऐसा कोई नियम नहीं, संघ जो कहेगा वही करेंगे
नए बिल पर बोले– नेताओं की छवि साफ होनी चाहिए, कानून बनाना संसद का काम है
संभल हिंसा पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट योगी सरकार को सौंपी, हिंदू आबादी घटकर 15% रहने का दावा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की जांच पूरी कर न्यायिक आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा, रिटायर्ड IAS अमित मोहन और रिटायर्ड IPS अरविंद कुमार चीन शामिल थे।
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
450 पन्नों की रिपोर्ट में आयोग ने दावा किया है कि बार-बार दंगों और हिंसा के कारण संभल नगर निगम क्षेत्र से हिंदू परिवारों का पलायन हुआ है।
आजादी (1947) के समय संभल में हिंदू आबादी करीब 45% थी।
फिलहाल यह घटकर मात्र 15% रह गई है।
शेष बड़ी संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं।
हिंसा कब हुई थी?
साल 2024 में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी।
इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई थी।
इसके बाद 29 नवंबर 2024 को यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया था।
बुलेट प्वाइंट्स
संभल हिंसा पर आयोग ने 450 पन्नों की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी
रिपोर्ट में दावा– हिंदू आबादी घटकर सिर्फ 15% बची
2024 की हिंसा में 4 की मौत, जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की थी झड़प
पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ का संकट, सेना उतरी; जम्मू में फंसे 27 जवान 10 घंटे बाद रेस्क्यू
भारी बारिश ने उत्तर भारत के कई राज्यों में हालात बिगाड़ दिए हैं। पंजाब के 7 जिलों और 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। वहीं, जम्मू में सेना ने 10 घंटे तक फंसे रहे अपने 27 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पंजाब में हालात
रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर है।
30 अगस्त तक राज्यभर में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
अजनाला इलाके में सेना ने एम्फीबियस गाड़ियों (जो जमीन और पानी दोनों पर चल सकती हैं) से लोगों को सुरक्षित निकाला।
जम्मू और अन्य राज्यों में बारिश का असर
जम्मू के जौरियन में 27 जवान बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें सेना ने 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया।
बारिश से जुड़ी घटनाओं में जम्मू-कश्मीर में 41 और हिमाचल प्रदेश में 310 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुलेट प्वाइंट्स
पंजाब के 7 जिलों और 150 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित
सेना ने एम्फीबियस गाड़ियों से लोगों को सुरक्षित निकाला
जम्मू में 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद 27 जवानों को बचाया गया
जम्मू-कश्मीर में 41 और हिमाचल में 310 मौतें
NARI रिपोर्ट 2025: महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित दिल्ली-पटना, सबसे सुरक्षित मुंबई-कोहिमा
देश में महिलाओं की सुरक्षा पर तैयार की गई नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वुमेंस सेफ्टी (NARI) 2025 में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और पटना महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहरों में गिने गए हैं, जबकि मुंबई और कोहिमा सबसे सुरक्षित शहर बताए गए हैं।
रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष
सबसे सुरक्षित शहर: कोहिमा, मुंबई, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, आइजोल, गंगटोक और ईटानगर।
सबसे असुरक्षित शहर: दिल्ली, पटना, जयपुर, फरीदाबाद, कोलकाता, श्रीनगर और रांची।
सर्वे का दायरा
यह सर्वे 31 शहरों में किया गया।
इसमें 12,770 महिलाओं से बातचीत की गई।
सुरक्षित माने गए शहरों में महिलाओं को ज्यादा समानता, नागरिक भागीदारी, बेहतर पुलिस व्यवस्था और अनुकूल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध पाया गया।
बुलेट प्वाइंट्स
NARI रिपोर्ट 2025 में दिल्ली और पटना सबसे असुरक्षित शहर घोषित
मुंबई और कोहिमा महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर
31 शहरों की 12,770 महिलाओं पर आधारित सर्वे रिपोर्ट
निक्की मौत मामला: CCTV बंद थे, 7 दिन में आए 5 वीडियो, हर एक में अलग दावा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की जिंदा जलकर हुई मौत का मामला अब भी रहस्यों में घिरा हुआ है। यह साफ नहीं हो पाया है कि निक्की ने खुद आग लगाई थी या फिर उसके पति विपिन भाटी ने मां के साथ मिलकर उसे आग के हवाले किया।
घटना कैसे हुई?
21 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे निक्की घर की सीढ़ियों पर जलती हुई दिखाई दी। जांच में पता चला कि विपिन के घर में कुल 8 CCTV कैमरे लगे थे, लेकिन घटना के वक्त सभी बंद थे। इसी वजह से कोई भी फुटेज सामने नहीं आ सका।
सामने आए 5 वीडियो
निक्की से मारपीट और उसकी मौत से जुड़े अब तक 5 वीडियो सोशल मीडिया (X) पर सामने आ चुके हैं।
इन वीडियोज़ की पोस्टिंग की तारीख तो साफ है, लेकिन इन्हें शूट कब किया गया, यह स्पष्ट नहीं है।
पुलिस इन वीडियोज़ को फोरेंसिक लैब भेजने की तैयारी कर रही है ताकि सच सामने आ सके।
आरोप और जांच
दावा है कि शादी के 9 साल बाद दहेज न मिलने पर पति विपिन और उसकी मां ने मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया।
पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
बुलेट प्वाइंट्स
ग्रेटर नोएडा में निक्की की रहस्यमय मौत, दहेज हत्या या आत्महत्या पर सवाल
घटना के समय घर के सभी 8 CCTV कैमरे बंद पाए गए
7 दिन में सामने आए 5 वीडियो, फोरेंसिक जांच को भेजे जाएंगे