Tuesday, January 7, 2025

Morning News Brief : PM की रैली में BJP नेता बोले- आतिशी ने बाप बदला; बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान से जुड़ी रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। दूसरी बड़ी खबर बॉम्बे हाईकोर्ट की एक टिप्पणी को लेकर रही। कोर्ट ने कहा कि लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं है।

Table of Contents

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला रखेंगे।
  2. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

मोदी का वार: “कच्चा चिट्ठा खोला तो आप-दा सरकार बौखला गई”, केजरीवाल बोले- “हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में जापानी पार्क में रैली को संबोधित किया। इसके बाद पूर्व सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दिल्ली सरकार को “आप-दा सरकार” करार देते हुए प्रदूषण, शराब घोटाले, स्कूल घोटाले और शीशमहल जैसे मुद्दों पर घेरा। पीएम मोदी ने कहा,

“दिल्ली की आप-दा सरकार के पास न तो कोई विजन है और न ही दिल्लीवासियों की परवाह। इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना दिया है। जब हमने इनका कच्चा चिट्ठा खोला, तो ये मुझ पर भड़कने लगे।”

केजरीवाल का पलटवार: “भाजपा को जनता से जवाब मिलेगा”

पीएम मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और केंद्र सरकार से नाराज है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी। केजरीवाल ने कहा,

“पीएम रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं। दिल्ली की जनता चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देगी। पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं। वे वादे तो बड़े-बड़े करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते।”

दिल्ली चुनाव का ऐलान जल्द

दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुए थे, जिसमें AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह में आगामी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

 

 

 

भाजपा नेता बिधूड़ी के विवादित बयान: आतिशी पर निजी टिप्पणी, प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़क का वादा

रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने दिल्ली की कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया है। बिधूड़ी सांसद भी रह चुके हैं।

दिल्ली में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणियां कीं। बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर कहा,

“आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं।”

यह बयान भाजपा की परिवर्तन रैली में दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।

प्रियंका गांधी पर बयान

बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के संदर्भ में कहा,

“लालू यादव ने कहा था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि ओखला और संगम विहार की तरह कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बनवाऊंगा।”

आप और कांग्रेस का विरोध

इन बयानों पर विपक्षी दलों ने कड़ा ऐतराज जताया।

  • केजरीवाल का बयान: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,

    “भाजपा नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं।”

  • कांग्रेस की प्रतिक्रिया: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा,

    “यह बयानों की बदतमीजी सिर्फ रमेश बिधूड़ी की सोच नहीं है, बल्कि आरएसएस और भाजपा के संस्कारों का नतीजा है।”

बिधूड़ी की सफाई

विवाद बढ़ने के बाद रमेश बिधूड़ी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका बयान लालू यादव के पुराने वादों के संदर्भ में था। उन्होंने कहा,

“अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।”

 

 

 

 

गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड हेलिकॉप्टर क्रैश: 3 की मौत, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर हादसे की तस्वीरें।

गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में दो पायलट और एक क्रू मेंबर शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुधीर कुमार यादव, मनोज प्रधान और सौरभ कुमार के रूप में हुई है।

क्या हुआ हादसा?

कोस्ट गार्ड के मुताबिक, यह दुर्घटना एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के समय हुई। हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

पिछली घटना की याद ताजा

यह पहली बार नहीं है जब पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ हो। सितंबर 2023 में इसी क्षेत्र में इंडियन कोस्ट गार्ड का ध्रुव हेलिकॉप्टर अरब सागर में क्रैश हो गया था। उस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में मौजूद चार क्रू मेंबर्स में से केवल एक को बचाया जा सका था, जबकि तीन लापता हो गए थे।

 

 

 

गौतम गंभीर का बयान: “खिलाड़ियों का भविष्य उनका फैसला, रोहित-कोहली तय करें क्रिकेट के लिए क्या बेहतर”

Rohit Sharma Virat Kohli Test Future; Gautam Gambhir | IND Vs AUS Test | गंभीर  बोले-किसी प्लेयर के भविष्य पर कुछ नहीं कह सकता: रोहित-कोहली तय करें क्रिकेट  के लिए क्या बेहतर,

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया दी। सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हारने के बाद गंभीर ने कहा,

“मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर करता है। रोहित और कोहली में भूख और प्रतिबद्धता है। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन पर सवाल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। खराब फॉर्म के कारण रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप भी किया गया था।

रोहित का बयान

एक दिन पहले रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार नहीं कर रहे। उन्होंने कहा,

“मैं खेलना चाहता हूं और मेरा ध्यान अपनी फॉर्म पर सुधार करने पर है।”

 

 

 

 

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

STF और DRG के जवानों ने महिला समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली समेत 4 माओवादियों को मार गिराया। हालांकि, मुठभेड़ में एक जवान सन्नू कारम शहीद हो गए।

शहीद जवान की कहानी

सन्नू कारम पहले नक्सली थे, लेकिन उन्होंने नक्सलवाद छोड़कर आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण के बाद वह पुलिस बल में शामिल हुए और उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हुई थी। उनकी बहादुरी और योगदान को याद करते हुए पुलिस विभाग ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पहले भी हुई मुठभेड़

इससे पहले शुक्रवार को गरियाबंद जिले के सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। राज्य में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है, जिससे लगातार नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाई जा रही है।

 

 

 

 

बॉम्बे हाईकोर्ट बोला-लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं, लगातार पीछा करना ही क्राइम

Sexual Harassment Case; Bombay High Court On Stalking | POCSO Act | बॉम्बे  हाईकोर्ट बोला-लड़की को एक बार फॉलो करना अपराध नहीं: लगातार पीछा करना ही  कानूनन अपराध; सेक्शुअल ...

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी लड़की को एक बार फॉलो करना क्राइम नहीं है। कानूनी रूप से लगातार किसी को फॉलो करने को ही अपराध माना जाएगा। जस्टिस जीए सनप ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के दो 19 साल के आरोपियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। दोनों पर 14 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने और जबरन घर में दाखिल होने का आरोप लगा था।

पढ़िए पूरा मामला: जनवरी 2020 में मुख्य आरोपी ने नाबालिग लड़की का पीछा किया था और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। लड़की के मना करने के बाद भी आरोपी नहीं माना। 26 अगस्त 2020 को आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसे गलत तरीके से छुआ। इस दौरान दूसरा आरोपी घर के बाहर पहरा देता रहा। इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर IPC और POCSO एक्ट के तहत पीछा करना, सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया था।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads