नमस्कार,
कल की बड़ी खबर केंद्रीय मंत्री के पश्चिम बंगाल में दिए बयान की रही, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि देशभर में 7 दिन के अंदर नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाएगा। एक खबर लैंड फॉर जॉब केस में ED की पूछताछ से जुड़ी रही, जांच एजेंसी ने लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- सरकार ने बजट सत्र से पहले संसद में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इसमें सरकार अपना एजेंडा बताएगी और सत्र चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग मांगेगी।
- राहुल गांधी बिहार के पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में राहुल की न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा- 7 दिन में CAA लागू होगा; ममता बोलीं- ये उनकी राजनीति
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि देशभर में 7 दिन के अंदर CAA लागू हो जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा अब CAA का शोर मचा रही है, ये उनकी राजनीति है, हमने सभी को नागरिकता दी है।’ उधर, पश्चिम बंगाल के भाजपा चीफ सुकांत मजूमदार ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो जाएगा।
2. कोटा में 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा- यही लास्ट ऑप्शन, मैं नहीं कर पाई
राजस्थान के कोटा में 12वीं की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। उसके कमरे से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है, ‘मम्मी-पापा सॉरी, आई एम लूजर, मैं JEE नहीं कर पाई, इसलिए सुसाइड कर रही हूं। यही लास्ट ऑप्शन है।’ आज देशभर में JEE मेन एग्जाम है।
3. लालू से ED की 10 घंटे पूछताछ; लैंड फॉर जॉब घोटाले में 50 से ज्यादा सवाल किए
4. ज्ञानवापी केस, हिंदू पक्ष की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, शिवलिंग और वजूस्थल के सर्वे की मांग
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट-रूम में गलत व्यवहार करने पर एक वकील की जमकर क्लास ली। CJI ने कहा- ये कोई रेलवे प्लेटफॉर्म नहीं कि आप आएं और किसी भी ट्रेन में चढ़ जाएं। पहले किसी सीनियर से सीखें कि कोर्ट-रूम में किस तरह से व्यवहार किया जाता है।
7. मालदीव में प्रेसिडेंट के खिलाफ महाभियोग की तैयारी, 2 विपक्षी पार्टियों का फैसला
मालदीव के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। दो पार्टियां उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही हैं। 28 जनवरी को मालदीव की संसद में बवाल और मारपीट हुई थी।
मुइज्जु को हटाना मुश्किल: मालदीव की संसद में कुल 87 सांसद हैं। यहां संविधान के मुताबिक, 56 सांसदों का समर्थन होने पर महाभियोग चलाया जा सकता है। फिलहाल 34 सांसद महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में हैं। इसका मतलब है कि प्रस्ताव लाना तो आसान है लेकिन इसे पास कराना मुश्किल।