नमस्कार,
कल की बड़ी खबर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की करप्शन की रिपोर्ट से जुड़ी रही, इसके मुताबिक भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा है। एक खबर राजस्थान की रही, जहां स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनकर जाने पर रोक लग सकती है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा। 11 बजे राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। सेशन 9 फरवरी तक चलेगा।
- ज्ञानवापी में वजूखाने के सर्वे की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन की तैयारी, शिक्षा मंत्री बोले- तय ड्रेस कोड में आना होगा
राजस्थान के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन हो सकता है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ‘मैं हिजाब के पक्ष या विपक्ष में नहीं हूं। सरकार ने स्कूलों की ड्रेस तय की है, उसे पहनकर आएं। जो भी ड्रेस कोड का उल्लंघन करेगा या विरोध करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम किसी भी कीमत पर सरकारी स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने देंगे।’
इससे पहले कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि हिजाब सरकारी ही नहीं, प्राइवेट स्कूलों और मदरसों तक में प्रतिबंधित होना चाहिए।
2. हेमंत सोरेन ने CM हाउस में डेढ़ घंटे मीटिंग की, JMM के 7 विधायक नहीं पहुंचे
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में ED दूसरी बार पूछताछ करेगी। इससे पहले 20 जनवरी को उनसे रांची में सवाल जवाब हुए थे। सोरेन ने अपने आवास पर महागठबंधन (JMM, कांग्रेस और RJD) के विधायक दल की मीटिंग बुलाई। डेढ़ घंटे चली इस मीटिंग में 7 विधायक नहीं पहुंचे। इनमें हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन भी शामिल हैं। ये सभी हेमंत की पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा से नाराज हैं।
3. भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा, 180 देशों की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में 85 से 93वें स्थान पर आया
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से जारी करप्शन रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा है। 180 देशों की करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (CPI) में भारत 2023 में 93वें स्थान पर आ गया है, जबकि एक साल पहले 2022 में देश 85वें स्थान पर था। इस रैंकिंग में 1 नंबर पर रहने वाले देश में कम भ्रष्टाचार है और 180वे नंबर पर रहने वाले देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है।
4. तेजस्वी यादव से ED की 8 घंटे पूछताछ, लैंड फॉर जॉब्स केस में 60 सवाल पूछे
ED ने लैंड फॉर जॉब्स केस में बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव से साढ़े 8 घंटे पूछताछ की। इस दौरान 12 अफसरों की टीम ने उनसे 60 सवाल पूछे। तेजस्वी से पूछा गया कि आपने अपनी कंपनी कैसे बनाई, 160 करोड़ का आलीशान घर महज कुछ लाख में कैसे खरीदा। तेजस्वी से पूछताछ के दौरान उनके समर्थक ED ऑफिस के बाहर नारेबाज करते दिखे।
5. MP में 10 हजार करोड़ के रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास, गडकरी बोले- 2024 तक US के बराबर होगा राज्य का रोड नेटवर्क
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को 10,405 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में गडकरी और CM डॉ. मोहन यादव ने 8,038 करोड़ की लागत से 498 किलोमीटर लंबाई वाली 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 2024 तक मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।
6. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला; 3 जवान शहीद, 14 घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। हमले में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 14 जवान घायल हुए। बस्तर IG पी सुंदरराज ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सली भी मारे गए हैं। जोनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में कोबरा-STF-DRG की टीम सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी।
7. सपा ने 16 लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए, मुलायम की सीट मैनपुरी से डिंपल लड़ेंगी
समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है। अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से, प्रो. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से, वहीं अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव बदायूं से उम्मीदवार होंगे। लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लाल जी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।
8. पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान को 10 साल जेल, रैली में सीक्रेट लेटर दिखाने का मामला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के लीडर शाह महमूद कुरैशी को सायफर केस में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। यह मामला पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भेजे गए एक सीक्रेट लेटर से जुड़ा है, जिसे साल 2022 में इमरान ने एक चुनावी रैली में लहराया था। इससे पहले अगस्त 2023 को तोशाखाना मामले में इमरान को 3 साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है।