Wednesday, January 22, 2025

Morning News Brief : दिल्ली की हवा जहरीली, SC बोला- स्कूल बंद करो; लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार; कैलाश गहलोत BJP में शामिल

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर दिल्ली-NCR की रही, यहां कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। एक खबर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की गिरफ्तारी की रही।

 

Table of Contents

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  • गृह मंत्री अमित शाह की अहम बैठक
    गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के गांधीनगर में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के पुलिस अधिकारी और विशेषज्ञ कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और पुलिसिंग से जुड़ी अहम रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
  • श्रीलंका vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मैच
    श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज पल्लेकेले, श्रीलंका में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे सीरीज का रिजल्ट तय होगा। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर रहेंगी।

 

अब कल की बड़ी खबरें…

दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- स्कूल बंद करो, बिना इजाजत स्टेज 4 के प्रतिबंध मत हटाना

AQI 500 के पार, दिल्ली-NCR में हालात गंभीर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से भी ऊपर दर्ज किया गया है। इस गंभीर हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: स्कूल बंद करो

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि AQI में सुधार होने के बावजूद स्टेज 4 के प्रतिबंध हटाने के लिए उनकी अनुमति जरूरी होगी, भले ही AQI 300 से नीचे आ जाए।

दिल्ली सरकार का ऐलान: 12वीं तक ऑनलाइन क्लासेस

प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 12वीं तक की सभी कक्षाएं अब ऑनलाइन ही चलेंगी। सोमवार शाम को सरकार ने घोषणा की कि 19 नवंबर से सभी स्कूलों की क्लासेस ऑनलाइन होंगी। इससे पहले सिर्फ 10वीं और 12वीं की क्लासेस ऑफलाइन हो रही थीं। इसके साथ ही, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 23 नवंबर और JNU में 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।

CM आतिशी का बयान: प्रदूषण मेडिकल इमरजेंसी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को मेडिकल इमरजेंसी करार दिया है। उन्होंने BJP शासित राज्यों पर पराली जलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके कारण दिल्ली की हवा खराब हो रही है। इस वजह से बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ रही है और बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके लिए इनहेलर्स की जरूरत पड़ रही है।

 

 

 

लॉरेंस के भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी शामिल

अनमोल पर हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित अलग-अलग मामलों में 22 केस दर्ज हैं।

कैलिफोर्निया में अनमोल की गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस ने की थी प्रत्यर्पण की मांग

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले महीने मुंबई पुलिस ने उसके भारत प्रत्यर्पण की मांग की थी। हालांकि, अनमोल की गिरफ्तारी किस मामले में हुई है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।

सलमान खान के घर फायरिंग की ली थी जिम्मेदारी

अनमोल बिश्नोई का नाम कई हाई-प्रोफाइल केस में जुड़ा हुआ है। उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामलों में भी उसका नाम सामने आया है।

NIA ने रखा 10 लाख का इनाम, मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल

भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। वह NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। एजेंसी ने उसे 2022 में दो मामलों में आरोपी बनाया था।

 

 

 

 

कैलाश गहलोत BJP में शामिल, बोले- ED-CBI के दबाव में AAP नहीं छोड़ी

अशोक गहलोत को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी मौजूद थे।

AAP से इस्तीफा देने के 24 घंटे बाद भाजपा में शामिल

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कैलाश गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे के भीतर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। भाजपा जॉइन करने के बाद गहलोत ने सफाई दी, ‘लोग कह रहे हैं कि मैंने ED और CBI के दबाव में ऐसा किया, लेकिन यह सच नहीं है। मैंने अपने जीवन में कभी भी दबाव में कोई निर्णय नहीं लिया।’

केजरीवाल का बयान: “वे अपने फैसले लेने के लिए आजाद हैं”

AAP के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहलोत के इस कदम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘कैलाश गहलोत अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्हें जहां जाना है, जा सकते हैं।’

शराब घोटाले में ED कर चुकी है पूछताछ

कैलाश गहलोत का नाम दिल्ली के शराब घोटाले में भी सामने आ चुका है। इस मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) उनसे पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा, टैक्स चोरी के एक मामले में भी गहलोत के ठिकानों पर तलाशी ली गई थी। इस घोटाले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम भी पहले से ही जुड़ा हुआ है।

 

 

 

 

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पत्थरबाजी, कांग्रेस ने कहा- ‘गुंडाराज’, BJP ने बताया ‘चुनावी स्टंट’

अनिल देशमुख की यह तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके सिर से खून बहता दिख रहा है।

नागपुर में अनिल देशमुख की कार पर हमला, कांग्रेस और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और NCP (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख पर नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ। उनकी कार पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी को नुकसान पहुंचा। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

कांग्रेस का आरोप: ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म’

इस हमले पर कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “महाराष्ट्र में क्या अब कानून का राज नहीं रहा? क्या यह राज्य अब गुंडों के हवाले हो गया है?” उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और इसे प्रदेश में ‘गुंडाराज’ करार दिया।

BJP का पलटवार: ‘चुनावी स्टंट’

वहीं, भाजपा ने इस घटना को चुनावी ‘स्टंट’ करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि अनिल देशमुख ने यह हमला खुद ही अपने कार्यकर्ताओं से करवाया है ताकि सहानुभूति बटोरी जा सके। बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा, “यह एक साजिश है, ताकि चुनावी फायदा उठाया जा सके।”

बेटे के लिए चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला

दरअसल, अनिल देशमुख अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। सलिल NCP (शरद पवार गुट) की ओर से काटोल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अनिल देशमुख नरखेड में एक बैठक के बाद कार्यकर्ताओं के साथ काटोल लौट रहे थे। बेला फाटा के पास अचानक उनकी कार पर पत्थरबाजी की गई।

 

 

 

मणिपुर में हिंसा पर काबू के लिए CAPF की 50 और कंपनियां तैनात, शाह ने लगातार दूसरे दिन की समीक्षा बैठक

Central government will deploy 50 more CAPF companies in Manipur latest  updates -मणिपुर में CAPF की 50 कंपनियां और तैनात करेगी केंद्र सरकार, न  संभलते हालातों को देख बनाया नया ...

मणिपुर में बढ़ती हिंसा के बीच केंद्र का बड़ा कदम

मणिपुर में हिंसा पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की 50 और कंपनियां, यानी 5,000 जवान भेजने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद राज्य की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति की समीक्षा के लिए लगातार दूसरे दिन उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।

7 जिलों में इंटरनेट बैन, स्कूल-कॉलेज भी बंद

मणिपुर के 9 में से 7 जिलों में हिंसा 16 नवंबर से जारी है। इन जिलों में इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग, कांगपोकपी, थौबल और चुराचांदपुर शामिल हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन जिलों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर लगा प्रतिबंध अब 20 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, इन इलाकों में स्कूल और कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

 

 

 

 

राहुल गांधी का निशाना: ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पोस्टर दिखाकर मोदी, अडाणी और शाह पर साधा हमला

राहुल ने एक तिजोरी से 2 पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में 'एक हैं तो सेफ हैं' लिखा था। दूसरे पोस्टर में धारावी की तस्वीर थी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर सरकार को घेरा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग से दो दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने धारावी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट और देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

“मोदी-अडाणी-शाह एक हैं, इसलिए सेफ हैं”

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर दिखाया। उन्होंने कहा, “देश के शिपिंग पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री और धारावी जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अडाणी को सौंपे जा रहे हैं। इस ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी, अडाणी और गृह मंत्री अमित शाह एक साथ हैं, इसलिए वे सेफ हैं।”

धारावी रिडेवलपमेंट पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि धारावी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी अडाणी को सौंपा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के संसाधनों को कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथों में सौंपा जा रहा है, जिससे आम जनता का नुकसान हो रहा है।

 

 

 

गुजरात मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र की रैगिंग से मौत, सीनियर्स ने 3 घंटे खड़ा रखा

गुजरात में रैगिंग के बाद MBBS स्टूडेंस की मौत, सीनियर्स ने घंटों तक खड़ा रखा  | Gujarat mbbs first year students ragging death

पाटन के GMERS मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का दर्दनाक मामला

गुजरात के पाटन जिले स्थित GMERS मेडिकल कॉलेज में एक फर्स्ट ईयर MBBS छात्र की रैगिंग के कारण मौत हो गई। सीनियर छात्रों ने उसे करीब 3 घंटे तक खड़ा रखा, जिससे वह बेहोश हो गया। तुरंत अस्पताल ले जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह घटना 16 नवंबर की है और इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है।

15 सीनियर छात्रों के खिलाफ FIR, कॉलेज से किया सस्पेंड

इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इन सभी छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने 26 छात्रों के बयान दर्ज किए, जिसमें 11 फर्स्ट ईयर और 15 सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स शामिल थे। जांच में सामने आया कि सेकेंड ईयर के 15 छात्रों ने फर्स्ट ईयर के 11 छात्रों के साथ रैगिंग की थी।

कॉलेज में एंटी-रैगिंग नियमों पर उठे सवाल

इस घटना ने कॉलेज में एंटी-रैगिंग नियमों की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों और उनके परिवारों में गुस्सा और डर का माहौल है। कॉलेज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन इस घटना ने राज्यभर में शिक्षा संस्थानों में रैगिंग की समस्या को फिर से उजागर कर दिया है।

 

 

 

 

G20 समिट में मोदी-बाइडेन की मुलाकात, PM मोदी बोले- ‘अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है’

G20 समिट के दौरान PM मोदी और बाइडेन के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी थे।

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 19वीं G20 समिट का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 19वीं G20 समिट में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन की मेजबानी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने की। समिट के दौरान, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की।

सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलकर हमेशा खुशी होती है।” दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग, वैश्विक चुनौतियों और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की।

वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा

G20 समिट के दौरान पीएम मोदी की विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें रहीं, जिनमें जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य, और आर्थिक सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की गई। यह समिट वैश्विक सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads