नमस्कार,
कल की बड़ी खबर किसान आंदोलन से जुड़ी रही, किसानों ने 29 फरवरी तक दिल्ली कूच का फैसला टाल दिया है। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी में दिए बयान की रही, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान 34,400 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- प्रियंका गांधी मुरादाबाद में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगी। यहां से वह अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए फतेहपुर सीकरी तक यात्रा में शामिल रहेंगी।
अब कल की बड़ी खबरें..
1. किसान आंदोलन: हरियाणा में पुलिस चौकी पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़, 40 घायल
पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 11 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया है। किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले हरियाणा के हिसार में पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। वहीं किसानों ने पथराव किया। इस दौरान 40 पुलिसकर्मी और किसान घायल हो गए।
2. PM मोदी का राहुल पर निशाना, बोले- उनके खुद के होश ठिकाने नहीं, UP के बच्चों को नशेड़ी बता रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की एक जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 20 फरवरी वाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी और UP के नौजवान नशेड़ी हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो UP के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। इससे पहले PM ने वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई।
3. सरोगेसी के नियमों में बदलाव, विधवा-तलाकशुदा भी डोनर स्पर्म के इस्तेमाल से मां बन सकेंगी
केंद्र सरकार ने सरोगेसी के नियमों में बदलाव किया है। अब विधवा या तलाकशुदा महिला भी अपने एग के लिए डोनर स्पर्म का इस्तेमाल कर मां बन सकती हैं। इसके अलावा विवाहित महिला या पुरुष, डोनर एग या स्पर्म के जरिए पेरेंट्स बन सकते हैं, लेकिन दोनों में से एक गेमेट (एग सेल्स या स्पर्म) दंपती का ही होना चाहिए।
4. कांग्रेस बोली- जांच एजेंसियों ने 30 कंपनियों पर कार्रवाई की, भाजपा को इनसे ₹335 करोड़ चंदा मिला
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर ED-CBI जैसी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर चंदा वसूली का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि 2018-19 और 2022-23 के बीच 30 कंपनियों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हुई। इन्होंने बाद में भाजपा को करीब 335 करोड़ रुपए डोनेट किए। जयराम ने कहा कि यह ब्लैकमेल की राजनीति है। मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए।
5. मध्यप्रदेश के CM की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाए स्टूडेंट्स, छात्र बोले- हमें बेवजह लाया गया
मध्यप्रदेश के नीमच में CM डॉ. मोहन यादव की सभा थी। इसमें भीड़ जुटाने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को बुलाया गया। खुद स्टूडेंट्स कह रहे हैं कि मार्च के पहले हफ्ते में उनकी परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बावजूद इसके बेवजह उन्हें यहां बुलाया गया है।
6. राजस्थान में खेल परिषद का एक्शन, बकाया जमा नहीं करने पर RCA ऑफिस और SMS स्टेडियम कब्जे में लिया
राजस्थान खेल परिषद ने करीब 40 करोड़ रुपए के बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA), राजस्थान क्रिकेट अकादमी का ऑफिस, सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) और होटल कब्जे में लिया। खेल परिषद ने बताया कि बकाए की राशि में 3 करोड़ 50 लाख रुपए बिजली का बिल और 5 करोड़ रुपए स्टेडियम के रख-रखाव का खर्च भी शामिल है।
7. WPL-2 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, आखिरी बॉल पर छक्का जमाकर जीत हासिल की
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-2 के ओपनिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में जीत के लिए टीम को आखिरी बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सजीवन सजना ने छक्का लगाया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
8. गूगल AI जैमिनी को सरकार की चेतावनी; IT मिनिस्टर बोले- PM मोदी के बारे में झूठी सूचना दे रहा, यह IT एक्ट के खिलाफ
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल के जेमिनी AI को लेकर कंपनी को चेतावनी दी है। राजीव ने X पर एक पोस्ट को री-शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि कैसे गूगल का जेमिनी AI कुछ प्रॉमिनेंट ग्लोबल लीडर्स के बारे में पूछे गए सवालों पर गलत जानकारी देता है, जिसमें PM मोदी भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि गूगल ने IT एक्ट के नियमों और क्रिमिनल कोड के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।