Thursday, December 26, 2024

Morning News Brief: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री का हुआ निधन, जाने कैसे पाकिस्तान अभी वनडे विश्वकप कर सकता है क्वालीफाई !

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे !

 

अब तक की बड़ी खबरें –

अयोध्या में मस्जिद की भी नींव रखें पीएम मोदी: इंडियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष

अयोध्या (यूपी) में निर्माणाधीन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी। इसको लेकर इंडियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष नजमुल हसन गनी ने कहा कि पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं तो अपने साथ ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष व दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम को लेकर आएं और मस्जिद की नींव रखें।

 

सीतापुर जेल में बंद आज़म खान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मिलने से किया इनकार

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है। दरअसल, जेल में 15 दिन में 2 बार मुलाकात करने का नियम है और बुधवार को उनका बेटा उनसे मिला था। ऐसे में उनसे एक और शख्स मिल सकता है और उन्होंने परिजन से मिलने की बात कही है।

 

महाकुंभ 2025 के लिए बनाए जाएंगे डेढ़ लाख शौचालय, 11,000 + सफाईकर्मी होंगे तैनात

उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ‘X’ पर बताया है कि प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले के मद्देनज़र तैयारी शुरू कर दी गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, महाकुंभ मेले को लेकर डेढ़ लाख शौचालय बनाए जाएंगे। वहीं, मेले में इसके अलावा 11,000 से अधिक सफाईकर्मी व वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे।

 

चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का हुआ निधन

चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। ली रिटायर होने से पहले सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति थे। सरकारी मीडिया के मुताबिक, गुरुवार देर रात शंघाई में ‘आराम’ करने के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें रिवाइव करने कोशिश की गई थी।

 

मुख्तार अंसारी गैंगस्टर ऐक्ट में दोषी करार, अदालत कल सुनाएगी सज़ा

गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) के एमपी / एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को गुरुवार को गैंगस्टर के मामले में दोषी करार दिया। मामले में कोर्ट शुक्रवार को सज़ा सुनाएगा। गौरतलब है कि मुख्तार के खिलाफ करंडा थाने में 2010 में शिक्षक कपिल देव सिंह हत्याकांड व मीर हसन पर हमला कराने का केस दर्ज किया गया था।

 

कैसे पाकिस्तान अब भी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए कर सकता है क्वॉलिफाई?

तीन हार के बाद पाकिस्तान फिलहाल वनडे विश्व कप 2023 की अंकतालिका में 4 अंक और -0.400 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे जिससे उसके 12 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया एक या दो मैच हार जाए।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads