नमस्कार, आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे।
अब तक की बड़ी खबरें –
केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो वायरल; माइनिंग कारोबारियों से 18 करोड़ लेने की बातचीत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि ये केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप तोमर का है। इसमें देवेंद्र लखनऊ के बिचौलिए के जरिए माइनिंग कारोबारियों से करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात करते दिख दे रहे हैं। हालांकि देवेंद्र का कहना है कि ये वीडियो फेक और एडिटेड है, उन्होंने इसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं कांग्रेस ने वीडियो की जांच कराने की मांग की है।
IIT और BHU के बीच दीवार का विरोध; छात्रा के कपड़े उतरवाने वाले अब तक अरेस्ट नहीं
IIT BHU में गन पॉइंट पर B-Tech सेकेंड ईयर की छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने के आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। घटना 1 और 2 नवंबर की दरमियानी रात की है। इस घटना के बाद IIT और BHU के बीच सिक्योरिटी को लेकर दीवार खड़ी करने का प्रस्ताव बना। इस कैंपस बंटवारे के विरोध में सोमवार दोपहर BHU में करीब 5 हजार छात्र प्रदर्शन पर उतर आए।
प्रियंका बोलीं- प्याज की सेंचुरी हो गई, मोदी जी चुप हैं, CM शिवराज पर भी निशाना साधा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के धार और इंदौर में जनसभाएं कीं। उन्होंने इंदौर में कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो मोदी कहते थे ‘देखेंगे सचिन सेंचुरी मारेगा या प्याज।’ अब मैं उनसे पूछती हूं कि विराट और प्याज़ दोनों की सेंचुरी हो गई। सरकार आपकी है, लेकिन आप चुप हैं। प्रियंका ने CM शिवराज सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम लिए बिना उन पर निशाना भी साधा।
सरकार ने लॉन्च किया ‘भारत आटा’; 700 मोबाइल वैन और 2 हजार आउटलेट्स पर होगी ब्रिकी
केंद्र सरकार ने देशभर में सस्ते रेट पर आटा उपलब्ध कराने के लिए ‘भारत आटा’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 27.50 रुपए प्रति किलो रखी गई है। देशभर में 10 किलो और 30 किलो के पैक वाला भारत आटा 700 मोबाइल वैन और 2 हजार आउटलेट्स पर मिलेगा। इसे मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए भी बेचा जाएगा।
दिल्ली की हवा सामान्य से 20 गुना ज्यादा प्रदूषित, 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू
दिल्ली की हवा WHO की तय सीमा से 20 गुना ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है। यहां सोमवार को AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 470 दर्ज किया गया, जबकि 0 से 50 के बीच का AQI सेफ माना जाता है। दिल्ली में दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू रहेगा। वहीं पांचवीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।