नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत की GDP ग्रोथ की रही। नेशनल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में भारत की इकोनॉमी 7.3% की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। वहीं टी-20 वर्ल्डकप 2024 का शेड्यूल जारी हो गया। भारत-पाक के बीच 9 जून को मुकाबला होगा। हम आपको यह भी बताएंगे कि IIT-BHU गैंगरेप के आरोपियों के पोर्न एडिक्शन की बात कैसे पता चली।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
1. ISRO का सोलर मिशन आदित्य L1 सूरज और पृथ्वी के सिस्टम में मौजूद लैगरेंज पॉइंट पर पहुंचेगा। जो धरती से 15 लाख किमी दूरी पर है।
2. जयपुर दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी 58वीं डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए मोदी हर राज्य के डीजीपी से मुलाकात करेंगे।
3. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल 3 दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। कई शहरों में सम्मेलन और जनसभाएं करेंगे, जेल में बंद AAP विधायक से भी मिलेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से, भारत-पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेंगे
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा।
इस वर्ल्डकप में पहली बार: इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं। वहीं पिछले दो सीजन में 16-16 टीमें थीं। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ही होगा।
2. भारतीय नौसेना का सफल ऑपरेशन, हाईजैक जहाज से सुरक्षित निकाले 15 भारतीय
अरब सागर में सोमालिया तट के पास हाईजैक हुए जहाज पर भारतीय नौसेना का ऑपरेशन पूरा हो गया है। 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। नौसेना के मार्कोस कमांडो ने जहाज की सर्चिंग की। इस दौरान समुद्री लुटेरे जहाज पर नहीं मिले।
3. राजस्थान में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा: CM के पास गृह, दीया को वित्त
राजस्थान में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। गृह विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त मंत्री के साथ छह विभाग दिए हैं। दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ चार विभागों का जिम्मा सौंपा गया हैं।
4. FY24 में 7.3% की दर से बढ़ सकती है इकोनॉमी, NSO ने जारी किया एडवांस एस्टीमेट
भारत की इकोनॉमी 31 मार्च को खत्म होने वाले मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 7.3% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इस बात की जानकारी 5 जनवरी को नेशनल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) ने एडवांस एस्टीमेट रिपोर्ट जारी करते हुए दी।
RBI के अनुमान से 0.3% ज्यादा: NSO की ओर से जारी किया गया ग्रोथ का पहला एडवांस एस्टीमेट भारतीय रिजर्व बैंक यानी, RBI के हाल ही में जारी किए गए संशोधित अनुमान से भी अधिक है। RBI ने पिछले महीने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया था।
5. IIT-BHU गैंगरेप के आरोपी पोर्न एडिक्ट, मोबाइल में पोर्न वेबसाइट्स के लिंक मिले
IIT-BHU गैंगरेप के आरोपियों कुणाल, आनंद उर्फ अभिषेक और सक्षम को जेल भेजने के बाद पुलिस अब चार्जशीट तैयार कर रही है। इस बीच, छानबीन में सामने आया कि तीनों पोर्न एडिक्ट हैं। उनके मोबाइल में पोर्न वीडियो और हिस्ट्री में पोर्न वेबसाइट्स के लिंक मिले हैं।
गिरफ्तारी से पहले डिलीट किया छात्रा का वीडियो: यह भी सामने आया कि 1 नवंबर को गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मध्य प्रदेश चले गए। लेकिन जब पुलिस का दबाव बढ़ा, तब तीनों ने अपने-अपने मोबाइल से BHU की छात्रा का वीडियो डिलीट कर दिया था। पुलिस का मानना है कि डेटा रिकवर हो जाएगा।