नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान तनाव की रही, पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भारत पर ड्रोन अटैक और फायरिंग की। दोनों देशों के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया।
⏰ आज का प्रमुख इवेंट:
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे। यह यूनिट ₹300 करोड़ की लागत से बनी है।
📰 कल की बड़ी खबरें:
सीजफायर के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने तोड़ा समझौता, जम्मू-कश्मीर समेत 15 जगहों पर ड्रोन अटैक
मुख्य बिंदु:
पाकिस्तान ने सीजफायर लागू होने के सिर्फ 3 घंटे बाद ही किया उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन हमलों की कोशिश
भारत सरकार ने आतंकी हमले को भविष्य में ‘युद्ध की कार्रवाई’ मानने की चेतावनी दी
पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे से लागू सीजफायर को सिर्फ 3 घंटे के अंदर ही तोड़ दिया। शाम करीब 8 बजे के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन के जरिए हमले की कोशिश की गई। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस ने सभी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।
सीजफायर की पृष्ठभूमि:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर राजी हो गए हैं। इस बयान के बाद दोनों देशों ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि भी की थी।
भारत की कड़ी प्रतिक्रिया:
भारत सरकार ने साफ कहा है कि अगर भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है, तो उसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ यानी युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की बैठकें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।
इसके अलावा CDS जनरल चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अलग से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी दी।
भारत-चीन वार्ता:
भारत के NSA अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच भी हालात पर बातचीत हुई।
अब तक का नुकसान:
सीजफायर से पहले पाकिस्तान की फायरिंग में भारत के 3 जवान शहीद हुए। 22 अप्रैल से 10 मई के बीच 5 जवानों की शहादत हो चुकी है, जबकि 60 जवान घायल हुए हैं।
सिविलियन हताहतों की बात करें तो अब तक 25 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा घायल हैं।
शहीद जवानों के बारे में जानकारी:
7 मई को जम्मू के पुंछ सेक्टर में लांस नायक दिनेश (32) शहीद हुए, जो हरियाणा के पलवल से थे।
9 मई को आर्मी जवान मुरली नाईक शहीद हुए। वे आंध्र प्रदेश से थे, और उनका परिवार मुंबई में रहता है।
You said:
पाक PM शहबाज शरीफ का भारत पर झूठा आरोप, बोले- खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे
विदेश सचिव बोले: सेना को मिली पूरी छूट, सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को मिलेगा जवाब
मुख्य बिंदु:
शनिवार को विदेश और रक्षा मंत्रालय की चार प्रेस कॉन्फ्रेंस
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा- सेना को फ्रीहैंड दिया गया
सेना और नौसेना के अधिकारियों ने दोहराया- हम पूरी तरह तैयार हैं
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए शनिवार को विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से चार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस (सुबह 10:45 बजे):
विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर सोफिया अंसारी ने 9 मई की रात हुए पाकिस्तानी हमले और उस पर पाकिस्तान द्वारा किए गए झूठे दावों पर जानकारी दी।
दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस (शाम 5 बजे):
विदेश सचिव मिसरी ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है। उन्होंने अमेरिका की मध्यस्थता के बाद हुई बातचीत की जानकारी भी साझा की।
तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस (सीजफायर के बाद):
रक्षा मंत्रालय की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा,
“मैं दोहराना चाहूंगी कि भारतीय सशस्त्र बल भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।”
कमोडोर नायर ने कहा,
“हमारी सेनाएं पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं। अगर फिर हमला हुआ, तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस (रात 11 बजे):
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा,
“पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है और घुसपैठ की कोशिशों को रोक रही है। यह बेहद निंदनीय है। हमने भारतीय सेना को ‘फ्रीहैंड’ यानी पूरी छूट दे दी है।”
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इच्छा जताई, BCCI ने फैसले पर पुनर्विचार को कहा
मुख्य बिंदु:
कोहली ने BCCI को संन्यास की जानकारी दी, बोर्ड ने दोबारा सोचने को कहा
कोहली इससे पहले 2024 में T20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास
टेस्ट में 9,000+ रन और 30 शतक जमा चुके हैं विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित कर दिया है। इसके जवाब में BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि कोहली इससे पहले वर्ष 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इससे कुछ दिन पहले, 8 मई को कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
टेस्ट करियर का प्रदर्शन:
36 वर्षीय विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन औसत रहा। इस सीरीज में उनका औसत 23.75 रहा और वे 8 पारियों में 7 बार ऑफ स्टंप की गेंदों पर आउट हुए।
पिछले 5 वर्षों का प्रदर्शन:
37 टेस्ट मैच खेले
केवल 3 शतक लगाए
बल्लेबाज़ी औसत 35 से भी कम रहा
BCCI और क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि विराट कोहली अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे और टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर शानदार वापसी करेंगे।
16 साल में पहली बार समय से पहले पहुंचेगा मानसून, 27 मई को केरल में दस्तक संभव\
मुख्य बिंदु:
मानसून इस बार तय समय से 4 दिन पहले 27 मई को केरल पहुंचेगा
2009 के बाद पहली बार इतनी जल्दी होगा मानसून का आगमन
1972 में सबसे देरी से और 1918 में सबसे जल्दी पहुंचा था मानसून
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट पर पहुंचेगा, जो सामान्य तिथि 1 जून से 4 दिन पहले है। अगर ऐसा होता है, तो यह 16 वर्षों में मानसून की सबसे जल्दी दस्तक मानी जाएगी। इससे पहले 2009 में 23 मई को मानसून केरल में पहुंचा था।
आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है। इसके बाद यह 17 सितंबर से राजस्थान के रास्ते लौटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक देश से विदा लेता है।
इतिहास में मानसून के आगमन की प्रमुख तिथियाँ:
1918: अब तक का सबसे जल्दी आगमन – 11 मई
1972: अब तक का सबसे देरी से आगमन – 18 जून
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार मानसून की जल्दी शुरुआत से देश के कई हिस्सों में समय पर बारिश होने की संभावना है, जिससे कृषि क्षेत्र को बड़ा लाभ हो सकता है।