Saturday, December 21, 2024

Morning News Brief : बांग्लादेश में भारतीय सेना की जीत का स्मारक तोड़ा; देशभर में 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर; NIRF रैंकिंग में IIT मद्रास अव्वल

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर बांग्लादेश से रही, यहां प्रदर्शनकारियों ने 1971 की जंग से जुड़े राष्ट्रीय स्मारक को तोड़ दिया। एक खबर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप केस की रही, अपनी सुरक्षा की मांगों को लेकर देशभर में 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर हैं।

Table of Contents

आज के प्रमुख इवेंट्स : 

  1. CBI के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जांच एजेंसी ने राज्य सरकार की अनुमति के बिना ही एक मामले में FIR दर्ज की थी।
  2. रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स (CAS) फैसला सुनाएगा। फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
  3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। केजरीवाल के वकील ने आज केस लिस्ट करने की अपील की है।

अब कल की बड़ी खबरें…

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस- देशभर में डॉक्टर्स की हड़ताल, सुरक्षा के लिए एक्ट बनाने की मांग की

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। घटना को लेकर देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहे। AIIMS दिल्ली समेत देश के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हुईं। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चालू थीं। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग की है। वहीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि 18 अगस्त तक पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाई तो जांच CBI को सौंप देंगे।

कोलकाता हाईकोर्ट में 3 याचिका लगाई गईं: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में 3 याचिकाएं लगाई गई हैं। इन याचिकाओं में मामले की CBI जांच कराने की मांग की गई है। एक याचिका में कहा गया है कि महिला डॉक्टर की मौत की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई। पीड़ित का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन इस मामले में ऐसा हुआ है। कोर्ट से अपील की गई है कि पीड़ित का नाम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।

IMA की मांग- अस्पतालों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हो: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखा। इसमें मांग की गई है कि देश के अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित किया जाए और इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की भी मांग की गई है।

 

 

 

बांग्लादेश में भारतीय सेना की जीत का स्मारक तोड़ा, प्रदर्शनकारियों ने टुकड़े-टुकड़े किए

अब इस स्मारक की जगह सिर्फ मूर्तियों के सिर्फ टुकड़े दिखाई दे रहें हैं।

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने 1971 की जंग से जुड़े राष्ट्रीय स्मारक को तोड़ दिया। मुजीबनगर स्थित यह स्मारक भारत और मुक्तिवाहिनी सेना की जीत और पाकिस्तानी सेना की हार का प्रतीक था। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया था। इसी दिन की याद में यह स्मारक बना था। उधर, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि वे शेख हसीना को वापस लाने की कोशिश करेंगे, ताकि उन पर मुकदमा चलाया जा सके।

यूनुस बोले- देश से राक्षस गया: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया डॉ मोहम्मद यूनुस ने हसीना सरकार के खिलाफ हुए छात्र आंदोलन की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मैं आपका सम्मान करता हूं, मैं आपकी प्रशंसा करता हूं। आपने जो किया है वह बिल्कुल अद्वितीय है।’ हसीना पर तंज कसते हुए यूनुस ने कहा, ‘आखिरकार, इस देश से राक्षस जा चुका है। यह एक छात्र-नेतृत्व वाली क्रांति है।’

 

 

 

IRF रैंकिंग 2024 जारी: IIT मद्रास टॉप पर, टॉप-3 यूनिवर्सिटीज में IIS बेंगलुरु, JNU और जामिया

एनआईआरएफ 2024: आईआईटी मद्रास लगातार छठे साल शीर्ष पर, आईआईएससी बेंगलुरु  सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

केंद्र सरकार ने देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी की। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के मुताबिक, IIT मद्रास लगातार छठी बार देश का टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बना है। टॉप 10 संस्थानों में 7 IIT शामिल हैं। यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पहले नंबर पर है। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है।

कैसे तय होती है इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग: कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को 5 पैमानों के आधार पर आंका जाता है- टीचिंग लर्निंग एंड रिसर्च (TLR), ग्रेजुएशन आउटकम (GO), परसेप्शन (PR), आउटरीच और इंक्लूसिविटी (OI)। इनमें से हर पैरामीटर के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को 100 में से नंबर दिए जाते हैं। इन्हीं के आधार पर स्टूडेंट्स टॉप कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। रैंकिंग के साथ-साथ कॉलेज-यूनिवर्सिटी में कुछ और एलिमेंट्स भी जरूरी होते हैं, जैसे एन्वायर्नमेंट, टीचर, प्लेसमेंट परसेंट और बेसिक स्ट्रक्चर।

क्या चाइल्ड पोर्न देखना अपराध, SC में फैसला सुरक्षित; केरल HC बोला था- अकेले देखना क्राइम नहीं

Child Pornography Case Update; Supreme Court vs Kerala High Court | क्या  चाइल्ड पोर्न देखना अपराध, SC में फैसला सुरक्षित: केरल HC बोला था- अकेले  देखना क्राइम नहीं; मद्रास HC ...

चाइल्ड पोर्न देखना अपराध है या नहीं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने 13 सितंबर 2023 को एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि अगर कोई व्यक्ति निजी तौर पर अश्लील फोटो या वीडियो देख रहा है तो यह अपराध नहीं है, लेकिन अगर दूसरे को दिखा रहा है तो यह गैरकानूनी होगा। केरल हाईकोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

भारत में पोर्न वीडियो देखने को लेकर क्या हैं कानून…

  • भारत में ऑनलाइन पोर्न देखना गैर-कानूनी नहीं है, लेकिन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत पोर्न वीडियो बनाने, पब्लिश करने और सर्कुलेट करने पर बैन है।
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के सेक्शन 67 और 67A में इस तरह के अपराध करने वालों को 3 साल की जेल के साथ 5 लाख तक जुर्माना देने का भी प्रावधान है।
  • इसके अलावा IPC के सेक्शन-292, 293, 500, 506 में भी इससे जुड़े अपराध को रोकने के लिए कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। चाइल्ड पोर्नोग्राफी में POCSO कानून के तहत कार्रवाई होती है।

 

 

 

 

हिंडनबर्ग बोला- SEBI चीफ ने सफाई में आरोप स्वीकारे; बुच का विदेशी फंड में निवेश

Adani Hindenburg Case; SEBI Chief Madhabi Puri Buch | Dhaval Buch | हिंडनबर्ग  बोला- SEBI चीफ ने सफाई में आरोप स्वीकारे: साफ है कि उनका विदेशी फंड में  निवेश, अडाणी के भाई

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने कहा कि हमारी रिपोर्ट पर SEBI चेयरपर्सन माधबी बुच ने प्रतिक्रिया देते हुए कई चीजें स्वीकार की हैं, जिससे कई नए सवाल खड़े हो गए हैं। हिंडनबर्ग ने कहा, ‘बुच के जवाब से ये पुष्टि होती है कि उनका निवेश बरमुडा/मॉरिशस के फंड में था। ये वही फंड है जिसका इस्तेमाल गौतम अडाणी के भाई विनोद करते थे।’ आरोप है कि विनोद इन फंड्स के जरिए अपने ग्रुप के शेयर्स की कीमत बढ़ाते थे।

भाजपा बोली- हिंडनबर्ग रिपोर्ट से राहुल झूठ फैला रहे: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट और कांग्रेस के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस टूलकिट गिरोह के साथ मिलकर भारतीय शेयर बाजार को खत्म करना चाहती है। हिंडनबर्ग के मेन इन्वेस्टर अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस हैं। वे PM मोदी के विरोधी और टूलकिट गैंग के सदस्य हैं। राहुल गांधी उनके एजेंट हैं। वे PM मोदी से नफरत करते-करते देश से नफरत करने लगे हैं।’

दरअसल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन पर लगे आरोपों के बाद राहुल गांधी ने सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था, ‘अगर निवेशकों को नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। PM जेपीसी जांच से क्यों डरते हैं, यह अब पूरी तरह साफ हो गया है।’

 

 

 

सपा नेता पर नाबालिग के कपड़े उतारने का आरोप, गिरफ्तार; पीड़ित नौकरी मांगने आई थी

आरोपी नवाब सिंह यादव को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

यूपी की कन्नौज पुलिस ने नाबालिग के कपड़े उतारने और रेप की कोशिश के आरोप में सपा नेता को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ सपा नेता नवाब सिंह यादव के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि बुआ वॉशरूम गई, उसी दौरान नवाब सिंह ने नाबालिग के कपड़े उतरवाए। नवाब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी है और उनकी पत्नी डिंपल का सांसद प्रतिनिधि रहा है। हालांकि सपा ने 12 अगस्त को लेटर जारी कर कहा है कि नवाब सिंह यादव सपा नेता नहीं है।

पुलिस ने क्या कहा: कन्नौज SP अमित कुमार आनंद के मुताबिक, ‘रात में पुलिस के पास किसी बच्ची का फोन आया। उसने बताया कि वह चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में है, जबरन उसके कपड़े उतारे गए हैं, रेप की कोशिश की गई है। पुलिस कॉलेज पहुंची। वहां से आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मामले की जांच की जा रही है।’ वहीं जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है।

 

 

 

 

इजराइल पर ईरानी हमले की आशंका, अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में मिसाइलों से लैस पनडुब्बी भेजी

तस्वीर अमेरिकी पनडुब्बी USS जॉर्जिया की है।

हमास चीफ हानियेह की मौत के बाद ईरान ने इजराइल से बदला लेने की बात कही थी। दोनों देशों के बीच जंग की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में गाइडेड मिसाइलों से लैस​ पनडुब्बी और F-35C फाइ​​​​​​टर जेट्स से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर रवाना किया है। ​इजराइली रक्षा मंत्री योअव गैलेंट और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका, इजराइल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

ईरान के समर्थन में उतरा चीन: जंग की आशंका के बीच चीन ने ईरान का समर्थन किया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ईरानी कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बघेरी कानी से फोन पर बात की। वांग यी ने ईरान में हमास चीफ हानियेह पर हुए हमले की निंदा भी की। 31 जुलाई को ईरान में हमास चीफ हानियेह की हत्या कर दी गई थी। ईरान के मुताबिक, हानियेह पर कम दूरी की मिसाइल से हमला किया गया था।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads