Friday, January 17, 2025

Morning News Brief : स्वाति केस में केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई; बंगाल में 5 लाख OBC सर्टिफिकेट रद्द; RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी नहीं

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही, जिन्होंने AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में पहली बार बयान दिया। एक खबर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रकिया की रही, जिसके नियमों में बदलाव किया गया है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के पटियाला में जनसभा करेंगे।
  2. RSS चीफ मोहन भागवत 6 दिन के दौरे पर त्रिपुरा जाएंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. चुनाव आयोग का नड्‌डा और खड़गे को नोटिस, कहा- नेताओं से कहें, सेना-संविधान पर बयानबाजी न करें

चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस भेजा है। आयोग ने दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों को सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कांग्रेस से कहा कि वह अग्निवीर स्कीम या संविधान को लेकर गलत बयानबाजी न करें। वहीं भाजपा से कहा है कि ऐसी स्पीच न दें, जिससे समाज में बंटवारा हो।

किस आधार पर नोटिस भेजा: राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता अपनी स्पीच में संविधान बचाने और अग्निवीर स्कीम का जिक्र कर रहे थे। वहीं भाजपा के नेता अपनी स्पीच में मुसलमान और धर्म पर जोर दे रहे थे। कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को 25 अप्रैल को भी नोटिस जारी किया गया था।

 

 

2. मालीवाल केस: केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई, मामले की निष्पक्ष जांच हो
अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल केस पर कहा, ‘घटना मेरे सामने नहीं हुई, मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता।’ केजरीवाल ने एक्स पर दावा किया कि पुलिस गुरुवार को उनके बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पूछताछ किस मामले में होगी।

स्वाति ने क्या आरोप लगाए हैं: ​​​​​​AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने CM हाउस में उनके साथ मारपीट की। वह केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं। पुलिस ने 16 मई को FIR दर्ज कर 18 मई को बिभव कुमार को अरेस्ट किया। आज उनकी पुलिस कस्टडी खत्म होगी। मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है।

 

3. अब RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी नहीं, 1 जून से प्राइवेट सेंटर पर दे सकेंगे टेस्ट
​​​​​
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियम घोषित किए हैं। यह नियम 1 जून 2024 से लागू होंगे। इसके तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों यानी RTO में टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी। आप यह टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर में भी दे सकते हैं। यहां से मिले सर्टिफिकेट को लाइसेंस के आवेदन में इस्तेमाल किया जाएगा।

 

 

4. हाईकोर्ट ने बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द किए, 5 लाख प्रभावित होंगे
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद से अब तक जारी किए गए सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने कहा कि प्रशासन ने नियमों का पालन किए बगैर OBC सर्टिफिकेट जारी किए, यह असंवैधानिक है। हालांकि यह आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें पहले नौकरी मिल चुकी या मिलने वाली है। हाईकोर्ट के फैसले से करीब 5 लाख OBC सर्टिफिकेट रद्द होंगे।

ममता बोलीं- हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि वे हाईकोर्ट और भाजपा के आदेश को नहीं मानेंगी। राज्य में OBC आरक्षण जारी रहेगा। एक रैली में ममता ने कहा कि जरा इन लोगों की हिम्मत तो देखिए। ये हमारे देश का एक कलंकित अध्याय है।

शाह बोले- हम सुनिश्चित करेंगे कि कोर्ट का आदेश लागू हो: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने बिना किसी सर्वे के 118 मुस्लिमों को OBC रिजर्वेशन दिया। कोई कोर्ट चला गया और कोर्ट ने 2010 से 2024 के बीच दिए सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द कर दिए। ममता पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहती हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोर्ट का फैसला लागू हो।

 

 

5. भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेशी सांसद की हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार 10 दिन पहले भारत आए थे। (फाइल)

भारत में 8 दिन से लापता बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम कोलकाता के एक फ्लैट में मृत मिले। पुलिस ने इस मामले में 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसे प्री-प्लांड मर्डर बताया है। अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। अगले दिन ही वे लापता हो गए। अनवारुल प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के सांसद थे।

पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही: सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई की शाम अपने फैमिली फ्रेंड से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे। अगले दिन वह डॉक्टर से मिलने की बात कहकर रवाना हो गए। पुलिस ने अनवारुल के दोस्त के घर की तलाशी ली है। घर में लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बांग्लादेशी दूतावास भी लगातार पुलिस के संपर्क में है।

 

 

6. दिल्ली-UP समेत 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, राजस्थान में पारा 48 डिग्री तक पहुंचा
मौसम विभाग ने आज राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश होगी। राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो इस सीजन में देश का सबसे अधिक तापमान है।

24 जगहों पर पारा 45 पार: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 24 स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया। राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 47.4, फलौदी में 47.8 और जैसलमेर में 47.2 डिग्री दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश के रतलाम में अधिकतम तापमान 45, हरियाणा के सिरसा में 47.7, पंजाब के भटिंडा में 46.6, गुजरात के कांडला में 46.1 और उत्तर प्रदेश के झांसी में 45 डिग्री रहा।

 

 

7. पोर्श एक्सीडेंट केस: नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा गया
पुणे के पोर्श एक्सीडेंट और मर्डर केस में जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द कर दी और उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया है। आरोपी ने 18 मई की रात शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक को टक्कर मारी थी। हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई थी। आरोपी युवक के पिता को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, उसे 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

किस आधार पर जमानत रद्द की: दरअसल, पुणे पुलिस ने केस को गंभीर बताते हुए जुवेनाइल बोर्ड के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने आदेश के रिव्यू के लिए पुलिस को जुवेनाइल बोर्ड जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद बुधवार को पुलिस की अर्जी पर बोर्ड ने आरोपी को दोबारा बुलाया।

 

 

8. राजस्थान एलिमिनेटर जीतकर क्वालिफायर-2 में पहुंची, RCB टूर्नामेंट से बाहर

रोवमन पॉवेल ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की बॉल पर सिक्स जमाकर टीम को जीत दिलाई।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। राजस्थान अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

मैच के हाईलाइट्स: RCB के रजत पाटीदार ने 34 और विराट कोहली ने 33 रन बनाए। कोहली ने IPL में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे लीग के टॉप स्कोरर हैं। आवेश खान ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने 45, रियान पराग ने 36 और शिमरोन हेटमायर ने 26 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads