Sunday, January 19, 2025

Morning News Brief : गोवा में दौरा करेंगे केजरीवाल; इमरान मसूद का बयान: ‘भगवान को लाने वाला कोई नहीं…’; आठ साल पहले लापता हुए एएन-32 विमान का बंगाल की खाड़ी में मलबा बरामद

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
नमस्कार,
अब तक की बड़ी खबरें इमरान मसूद के एक बयान से जुड़ी रहीं, जिसमे उन्होंने कहा – ” भगवान को लेन वाला कोई नहीं “, साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाल ही के दिनों में लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए गोवा का दौरा करेंगे।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

1. I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल बैठक होगी। इस बैठक में अलायंस के संयोजक के नाम पर फैसला हो सकता है।

2. ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव होंगे। वोटिंग खत्म होते ही गिनती शुरू हो जाएगी।

1.Lok Sabha Election 2024 : गोवा में दौरा करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

PM Modi doesn't listen to SC': Arvind Kejriwal targets Centre as Rajya Sabha passes Delhi Services Bill - BusinessToday

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देने का संकल्प किया है। इस कारण, वे अब गोवा का दौरा करने की तैयारी में हैं। आने वाले 18, 19, और 20 जनवरी को गोवा का दौरा होना तय है, जिससे केजरीवाल ने अपनी नजरें लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रखी हैं। पहले 11 और 12 जनवरी के लिए भी एक दौरा प्रस्तावित था, लेकिन इसे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों के चलते निरस्त कर दिया गया था। केजरीवाल ने अपने दौरे के दौरान गोवा की जनता से संवाद करने का भी ऐलान किया है, जिससे वह सीधे लोगों से जुड़ सकें और उनकी समस्याओं को समझ सकें।

 

2.नए ज़माने के एक्टर्स पर भड़के Javed Akhtar, बोले – ‘उन्हें हिंदी तक पढ़ना नहीं आता…’

जावेद अख्तर के बयान पर क्या बोले एनिमल के मेकर्स कि भड़क गए यूजर्स, लताड़ दिया | animal film Sandeep Reddy Vanga ranbir kapoor bollywood lyricist javed akhtar comment reaction | TV9 Bharatvarsh

बॉलीवुड के जाने-माने लेखक और निर्देशक जावेद अख्तर हमेशा अपने विचारों से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से कुछ विचार साझा किए हैं जो खुदे चर्चा का केंद्र बन गए हैं। उनका एक बयान था, जिसमें उन्होंने हाल ही में हिट हुई फिल्म ‘एनिमल’ को खतरनाक बताया था। उनके इस विचार ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया कि फिल्म का क्या रहस्य है जो इतना धमाल मचा रही है।

अब जावेद अख्तर ने एक और बयान दिया है, जिसमें उन्होंने न्यू जेनरेशन के एक्टर्स पर तंज कसा है। उनका कहना है कि आजकल के एक्टर्स को स्क्रिप्ट को समझने के लिए रोमन में लिखा जाता है, जो उनकी बातों में एक नई दिशा को दर्शाता है। इसके साथ ही, वह खुलकर इस तथ्य पर चर्चा करते हैं और लोगों को सोचने पर विचार करने के लिए प्रेरित करते हैं।

 

3.इमरान मसूद का बयान: ‘भगवान को लाने वाला कोई नहीं…’

Imran masood will fight loksabha election every option is opened | हर हाल में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इमरान मसूद, कांग्रेस-औवेसी ने नहीं दिया भाव तो ये भी है विकल्प | TV9 Bharatvarsh

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने हाल ही में भगवान राम के विषय में एक बयान दिया, जिस बयान ने उन्हें चर्चा का केंद्र बना लिया है। उनका कहना है कि हम सभी हज़रत आदम अलैहिस्सलाम की आलाद हैं और पूरा विश्व एक परिवार है, जिसे वह ‘वासुदेव कुटुम्बकम’ कहते हैं। इस बयान में उन्होंने कहा कि पूरी मानव जाति एक ऊर्जा से उत्पन्न हुई है और परमात्मा एक है। उन्होंने समुंद्र की बूंदों की तरह यह प्रश्न उठाया कि एक ही समुंद्र में बूंदें अलग-अलग कैसे हो सकती हैं। इमरान मसूद ने जारी किए गए बयान में कहा कि इस देश के हर कण में राम बसते हैं और उनके अस्तित्व को नकारा करना अव्यावहारिक है।

4.ईशान किशन: टी20 विश्व कप में चुने जाने की संभावना में कमी

Ishan Kishan Team india Comeback may return in the Test series against England will replace KL Rahul as wicket keeper - ईशान किशन की कब होगी टीम में वापसी, क्या लेंगे केएल

युवा विकेटकीपर ईशान किशन को अपनी कड़ी मेहनत के बावजूद टी20 विश्व कप में चुने जाने की संभावना की मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है। विराट कोहली के जून में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताने के बाद भी वर्तमान में ईशान किशन की टीम में वापसी की संकेत नहीं है। झारखंड क्रिकेट संघ के सचिव ने इस संबंध में कहा है कि ईशान ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है। इससे ऐसा अनुमान लगता है कि ईशान की वर्ल्ड कप में चयन संभावना बहुत कम है।
5.आठ साल पहले लापता हुए एएन-32 विमान का बंगाल की खाड़ी में मलबा बरामद
IAF AN-32 Aircraft Debris Found After 8 Years, Mystery Behind Plane Missing Ends | Indian Air Force: AN-32 विमान का हवा में हो गया था दो टुकड़ा, 8 साल बाद समंदर में
आठ साल पहले लापता हुए भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान का मलबा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बरामद किया गया है। यह विमान 2016 में लापता हो गया था और इसकी खोज में सत्रह दिनों की मेहनत के बाद अब इसका मलबा मिला है। राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में एक स्वायत्त अंडरवाटर वाहन (एयूवी) को लापता एएन-32 के अंतिम ज्ञात स्थान पर तैनात किया था। इस वाहन ने मिली तस्वीरों की जांच के बाद इस मलबे की पुष्टि की है।

6. देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का उद्घाटन, 17 हजार 843 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुआ

पक्षियों और समुद्री जीवों की सुरक्षा के लिए ब्रिज पर साउंड बैरियर और एडवांस लाइटिंग की गई है।

PM मोदी ने मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे समुद्री पुल का इनॉगरेशन किया। 21.8 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन वाले ब्रिज को मुंबई ट्रांस हार्बर सी-लिंक (MTHL) भी कहा जाता है। पुल का 16.5 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र पर है, जबकि 5.5 किलोमीटर का हिस्सा जमीन पर है।
- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads