नमस्कार,
कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए अलग-अलग एग्जिट पोल्स की रही, जिनमें NDA को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। हिंदी पट्टी में बढ़त के साथ NDA इस बार तमिलनाडु और केरल में खाता खोल सकती है। साथ ही कर्नाटक में सभी सीटों पर कब्जा कर सकती है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे।
- मैक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव होंगे। पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बन सकती है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. लोकसभा चुनाव के फेज-7 में 57 सीटों पर 62.36% वोटिंग; बंगाल में VVPAT तालाब में फेंकी
सातवें और अंतिम फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर 62.36% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 73.79% वोट पश्चिम बंगाल में, जबकि सबसे कम 51.92% वोट बिहार में पड़े। इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 70.67% वोटिंग हुई। UP के बलिया में वोट देने पहुंचे बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं पश्चिम बंगाल के जयनगर में हिंसा हुई, जहां दो VVPAT तालाब में फेंक दी गईं।
1952 के बाद सबसे लंबा चुनाव: 19 अप्रैल से 4 जून तक चलने वाली यह चुनाव प्रक्रिया कुल 46 दिनों की है। 1952 का पहला लोकसभा चुनाव 4 महीने तक चला था। वहीं 1980 में सिर्फ 4 दिन में चुनाव सम्पन्न हुए थे। 2019 के चुनाव 39 दिन में हुए थे।। 2019 में सातवें चरण में 61% वोट पड़े थे। बीते दिन जिन 57 सीटों पर वोटिंग हुई, 2019 में इनमें से भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं।
नतीजे 4 जून को: इस बार लोकसभा की 542 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हुए। पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14%, दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग, तीसरे फेज में 93 सीटों पर 65.68%, चौथे फेज में 96 सीटों पर 69.58%, पांचवें फेज में 49 सीटों पर 62.2% और छठे फेज में 59 सीटों पर 63.37% वोटिंग हुई। नतीजे 4 जून को आएंगे।
2. कांग्रेस अध्यक्ष के घर I.N.D.I.A. की बैठक, एग्जिट पोल से पहले खड़गे का दावा- 295 सीटें जीतेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग हुई। एग्जिट पोल से एक घंटे पहले खड़गे ने दावा किया कि I.N.D.I.A को कम से कम 295 सीटें मिलेंगी। खड़गे ने कहा, ‘हमारे सभी नेताओं से पूछने के बाद यह आंकड़ा मिला है और इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है।’ बैठक में 23 पार्टियों के शामिल हुए। ममता बनर्जी मीटिंग में नहीं पहुंची थीं।
3. जून से हुए 5 बदलाव- कॉमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता, फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती हैं
1 जून से पांच बड़े बदलाव हुए हैं…
- 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 72 रुपए तक सस्ता हो गया है।
- एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम घटे हैं, हवाई सफर सस्ता हो सकता है।
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर या ड्राइविंग स्कूल जाकर दे सकेंगे।
- पंजाब नेशनल बैंक में जिन अकाउंट्स में 3 साल से ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है, वे बंद कर दिए गए हैं।
- पैन को आधार से लिंक करने पर अब 1000 रुपए फीस लग रही है। पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन इनऑपरेटिव भी हो जाएगा।
4. सलमान खान पर हमले का प्लान, 4 अरेस्ट, पाकिस्तान से AK-47 मंगवाने वाले थे
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर हमले की कोशिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे। पनवेल में सलमान का फार्म हाउस है। पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी अटैक करने के लिए पाकिस्तान से AK-47 मंगवाने वाले थे।
फार्म हाउस की रेकी की थी: चारों आरोपियों ने एक्टर के फार्म हाउस और कई शूटिंग स्पॉट्स समेत गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। 10 से 12 आरोपियों की तलाश जारी है।
अप्रैल में अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी: इससे पहले 14 अप्रैल को भी सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे। घटना वाले दिन ही लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।
5. केजरीवाल की जमानत पर 5 जून को फैसला, ED ने कहा- सेहत को लेकर झूठा दावा किया
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर 5 जून के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मांगी थी। उनकी जमानत आज खत्म होगी। ED ने कोर्ट में दावा किया कि केजरीवाल ने तथ्यों को दबाया है और अपनी सेहत को लेकर झूठे बयान दिए हैं। उनका वजन 1 किलो बढ़ा है, लेकिन वे दावा कर रहे हैं कि उनका वजन 7 किलो घटा है।
आज अंतरिम जमानत खत्म हो रही: केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी, जो 1 जून को खत्म हो रही है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। ED ने केजरीवाल की कस्टडी बढ़ाने की मांग की है, जिस पर आज फिर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
6. पुणे पोर्श केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे से ब्लड सैंपल बदलने का आरोप
पुणे पुलिस ने पोर्श कार केस में नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल को उसकी मां के सैंपल से बदला गया था, ताकि ये दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था। ब्लड सैंपल बदलने के लिए डॉक्टर्स और नाबालिग के पिता के बीच 50 लाख की डील हुई थी।
क्या है पुणे एक्सीडेंट केस: 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के आरोपी ने लग्जरी पोर्श कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटा थी। हादसे में युवक-युवती की मौत हो गई। मामले में नाबालिग के पिता, दादा, मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर्स और उसे शराब परोसने वाले दो पब के मालिक-मैनेजर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।