Wednesday, December 25, 2024

Morning News Brief : खड़गे मंच पर बेहोश, बोले- मोदी को हटाने तक जिंदा रहूंगा; हिजबुल्लाह चीफ का शव मिला; तमिलनाडु CM ने बेटे को डिप्टी बनाया

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जम्मू-कश्मीर में दिए चुनावी बयान की रही। एक खबर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह से जुड़ी रही, इजराइल हमले के 2 दिन बाद उसकी डेडबॉडी मिली है।

 

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी।
  2. जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस 4 दिन के भारत दौरे पर आएंगे। यह जमैकन PM की पहली भारतीय यात्रा होगी।

 

अब कल की बड़ी खबरें…

जम्मू में रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बेहोश, बोले- “83 का हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं”

खड़गे कठुआ के जसरोटा में भाषण दे रहे थे, उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई।

कठुआ में बेहोश हुए खड़गे, तबीयत में सुधार के बाद दिया जोशीला बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक रैली को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हो गए। हालांकि, तबीयत ठीक होने के बाद वह वापस मंच पर आए और लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं 83 साल का हो चुका हूं, लेकिन इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक नरेंद्र मोदी को हटाकर सत्ता से बाहर नहीं करेंगे, तब तक मैं आपके बीच रहूंगा, आपकी बात सुनूंगा और आपके लिए लड़ता रहूंगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर जाना हालचाल
खड़गे की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस 32 सीटों पर चुनावी मैदान में
जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के साथ गठबंधन में है। केंद्र शासित प्रदेश की कुल 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 5 सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच फ्रेंडली फाइट होगी, जबकि 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को दी गई हैं।

 

 

 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को डिप्टी CM बनाया, सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में वापसी

मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, सीएम एमके स्टालिन और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन।

उदयनिधि स्टालिन बने डिप्टी CM, कैबिनेट में फेरबदल
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री (डिप्टी CM) के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में भी फेरबदल किया। इस बदलाव में वी सेंथिल बालाजी, आर राजेंद्रन, डॉ. गोवी चेझियान और एसएम नासर को मंत्री बनाया गया है। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने राजभवन में सेंथिल बालाजी समेत चारों DMK नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में वापसी
सेंथिल बालाजी की स्टालिन कैबिनेट में वापसी हुई है। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 27 सितंबर को जमानत मिली थी।

उदयनिधि स्टालिन ने शपथ नहीं ली
उदयनिधि स्टालिन ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ नहीं ली क्योंकि वे पहले से ही राज्य सरकार में मंत्री पद संभाल रहे थे।

सनातन धर्म पर उदयनिधि का बयान चर्चा में
उदयनिधि स्टालिन पिछले साल सनातन धर्म पर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी।

दूसरी बार पिता-बेटे की जोड़ी CM और डिप्टी CM
तमिलनाडु के इतिहास में यह दूसरी बार है जब पिता और बेटा एक साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले 2009-11 के दौरान मौजूदा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन डिप्टी CM थे, जब उनके पिता एम करुणानिधि मुख्यमंत्री थे।

 

 

 

 

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की डेडबॉडी मिली, इजराइली टैंक लेबनान सीमा पर तैनात

इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए हसन नसरल्लाह
27 सितंबर को इजराइल की एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई, और उनकी डेडबॉडी अब बरामद हो चुकी है। इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जहां नसरल्लाह मौजूद था।

इजराइल ने लेबनान सीमा पर टैंक तैनात किए
लेबनान की सीमा के पास इजराइल ने अपने टैंक तैनात कर दिए हैं। इस बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति के बीच, लेबनान के प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती ने कहा है कि लगातार हो रहे इजराइली हमलों के कारण करीब 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।

इजराइल को नसरल्लाह की लोकेशन का पहले से पता था
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल को महीनों से हसन नसरल्लाह की लोकेशन का पता था। इजराइल को शक था कि नसरल्लाह जल्द ही अपनी जगह बदल सकता है, इसलिए उन्होंने 27 सितंबर को बेरूत में 8 लड़ाकू विमानों से हमला किया और हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 2,000 पाउंड के 15 बम गिराए। इस ऑपरेशन को ‘न्यू ऑर्डर’ नाम दिया गया था।

 

 

 

 

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी

Jammu Kashmir Encounter | Security Forces | Terrorists | Kathua Encounter | Hindi Samachar | Live Hindi News | कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ | Jammu Kashmir : कठुआ

कठुआ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। 28 सितंबर को सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें तीन से चार विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी। इसके बाद दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

सितंबर में अब तक 12 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में सितंबर महीने में अब तक 10 एनकाउंटर हो चुके हैं, जिनमें 12 आतंकी मारे जा चुके हैं। इन घटनाओं में 4 जवान भी शहीद हुए हैं। इस साल की कुल 101 आतंकी घटनाओं में 51 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि 25 जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा, इस साल 18 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है।

 

 

 

मानसून अपडेट: बिहार के 12 जिलों में बाढ़, डेढ़ लाख लोग प्रभावित; गोरखपुर में बारिश ने 95 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

बिहार में बाढ़ के हालात, 12 जिलों के डेढ़ लाख लोग प्रभावित
नेपाल में भारी बारिश का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। बिहार के 12 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 1200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू किया जा चुका है।

गोरखपुर में 95 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 95 सालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 1930 में इतनी भारी बारिश हुई थी।

उज्जैन में क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश के बाद क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे स्थानीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है।

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 170 मौतें
नेपाल में भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। बीते चार दिनों में इन आपदाओं के कारण 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 13 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, महाराष्ट्र, और गुजरात शामिल हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads