नमस्कार,
कल की बड़ी खबर INDIA ब्लॉक के नेतृत्व से जुड़ी रही, RJD चीफ लालू यादव ने भी ममता बनर्जी की दावेदारी का समर्थन कर दिया है। एक खबर राइजिंग राजस्थान समिट से जुड़ी रही, मशहूर सिंगर सोनू निगम ने CM भजनलाल शर्मा से नाराजगी जताई है।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
- PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन- 2024’ के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बात करेंगे। इसमें 1300 स्डूडेंट्स शामिल होंगे।
- शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उन्होंने जमानत की शर्तों में छूट की मांग की है।
अब कल की बड़ी खबरें…
लालू बोले- INDIA ब्लॉक का नेतृत्व ममता करें, कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं
लालू यादव का कहना है कि पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए। लालू ने कहा, ‘कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। नेतृत्व ममता जी को दे देना चाहिए।’ ममता ने 7 दिसंबर को एक बयान में INDIA ब्लॉक के नेतृत्व की इच्छा जताई थी। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं।
लोकसभा चुनाव में INDIA को 234 सीटें मिली थीं: लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली थीं। इसमें कांग्रेस की 99, समाजवादी पार्टी की 37 और तृणमूल कांग्रेस की 29 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 272 है। वहीं, महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस INDIA ब्लॉक को लीड कर रही थी। महाविकास अघाड़ी (MVA) 288 में से सिर्फ 45 सीटें जीत सकी। BJP गठबंधन को 230 सीटें मिलीं। इस चुनावी नतीजे के बाद से ही कांग्रेस की अगुआई पर सवाल उठ रहे हैं।
धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, विपक्ष का आरोप- धनखड़ हमें बोलने नहीं देते
विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। प्रस्ताव पेश करने 14 दिन पहले नोटिस देना जरूरी होता है। आरोप है कि धनखड़ पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन चलाते हैं और विपक्ष को बोलने नहीं देते। नोटिस में कांग्रेस, TMC, AAP, सपा, DMK, CPI, CPI-M और RJD समेत 60 सांसदों के दस्तखत हैं। विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
अब आगे क्या होगा: अगर प्रस्ताव राज्यसभा में पेश होता है, तो इसे पास कराने के साधारण बहुमत की आवश्यकता होगी, लेकिन 243 सांसदों वाली राज्यसभा में विपक्ष के पास जरूरी संख्या नहीं है। उपसभापति को हटाने के लिए लोकसभा में भी प्रस्ताव पास कराना जरूरी होता है। लोकसभा में NDA के 293 और I.N.D.I.A के 236 सदस्य हैं। बहुमत 272 पर है। विपक्ष अन्य 14 सदस्यों को साधे तो भी प्रस्ताव पास कराना मुश्किल है।
सिब्बल बोले- जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे, जस्टिस यादव ने कहा था- कठमुल्ले घातक और भड़काऊ
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के ‘कठमुल्ले’ वाले बयान पर राज्यसभा सांसद और वकील कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘यह भारत को तोड़ने वाला बयान है। जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे। वे संविधान की रक्षा के लिए बैठे हैं। उन्हें ये शब्द शोभा नहीं देते। कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें।’ जस्टिस यादव के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी है।
अब जस्टिस शेखर का बयान पढ़िए: जस्टिस शेखर यादव रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। यह जो कठमुल्ला है, यह सही शब्द नहीं है, लेकिन कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है, घातक है। देश के खिलाफ हैं। जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, ऐसा सोचने वाले लोग हैं।’
राजस्थान के CM भजनलाल शो बीच में छोड़कर निकले, सोनू निगम बोले- मां सरस्वती का अपमान किया
मशहूर सिंगर सोनू निगम ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के दौरान परफॉर्म कर रहे थे। CM भजनलाल शर्मा बीच में ही शो छोड़कर चले गए, जिस पर सोनू निगम ने नाराजगी जताई। सोनू ने कहा, ‘आप लोग ऐसे कार्यक्रम में न आया करें। अगर आते हैं तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं। ये बड़ी नाकद्रदानी है, मां सरस्वती और कला का अपमान है।’
11 दिसंबर तक चलेगा राइजिंग राजस्थान समिट: राजस्थान में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ चलेगा। इसमें आए देसी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत से रुबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोमवार रात सोनू निगम का कॉन्सर्ट था।
भाजपा बोली- केजरीवाल ने CM हाउस खाली नहीं किया, मकान की मरम्मत पर ₹45 करोड़ खर्च किए
दिल्ली BJP का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड का बंगला अब तक खाली नहीं किया है। BJP का आरोप है कि केजरीवाल कहते थे कि सरकारी घर नहीं लूंगा, लेकिन रहने के लिए 7 स्टार रिसॉर्ट बना डाला। इसमें 1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग, 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत और 35 लाख रुपए से जिम और स्पा बनवाया है।
इस बंगले में अब कौन रहता है: 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अब CM आतिशी के नाम पर अलॉट है। 4 अक्टूबर को केजरीवाल ने ये बंगला खाली कर दिया। वे AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित आवास में शिफ्ट हो गए। केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा, ‘केजरीवाल टाइप 7 बंगले के हकदार हैं। अभी सभी टाइप 7 बंगले भरे हुए हैं। जैसे ही कोई बंगला खाली होगा, केजरीवाल को दे दिया जाएगा।’
AI इंजीनियर का सुसाइड; 1:20 घंटे के वीडियो में पत्नी पर पैसों के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया
बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। 34 साल के अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी किया। सुभाष ने कहा, ‘मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है।’
जज पर पैसे मांगने के आरोप लगाए: अतुल ने यूपी के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि जज ने मामल रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था। इस बात पर फैमिली कोर्ट की जज हंस पड़ी थीं।
कमरे में तख्ती लटकी मिली: मूल रूप से बिहार के अतुल सुभाष की डैड बॉडी बेंगलुरु के एक फ्लैट में फंदे पर लटकी मिली। कमरे में ‘जस्टिस इज ड्यू’ यानी ‘न्याय बाकी है’ लिखी एक तख्ती थी। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
सीरिया के उत्तरी इलाके पर तुर्किये का कब्जा; इजराइली सैनिक राजधानी दमिश्क से 21 किमी दूर
सीरिया में असद सरकार के गिरने के बाद दूसरे देशों ने हमले तेज कर दिए हैं। अमेरिका ने मध्य इलाके पर हमला किया। तुर्किये से जुड़े रिबेल फोर्स ने उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा कर लिया। इजराइली सैनिक दक्षिणी सीरिया के कटाना शहर के पास पहुंच चुके हैं, जो राजधानी दमिश्क से सिर्फ 21 किमी दूर है। 1973 के बाद यह पहली बार है, जब इजराइली आर्मी सीरिया में घुसी है।
सीरिया पर इजराइल-अमेरिका हमला क्यों कर रहे: पश्चिमी देशों को आशंका है कि असद सरकार ने दमिश्क में रासायनिक हथियार छुपा रखे थे। इजराइल को डर है कि ये हथियार सीरियाई विद्रोहियों के हाथ न लग जाएं। वहीं अमेरिका मध्य सीरिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों को निशाना बना रहा है। वह नहीं चाहता कि सीरिया में ISIS फिर से संगठित हो।