नमस्कार,
कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की रही, जिसमें उन्होंने कांग्रेस विरासत टैक्स लगाने का आरोप लगाया। एक खबर पतंजलि आयुर्वेद से जुड़ी रही, जिसने दूसरी बार अखबारों में माफीनामा छपवाया।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी UP के आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुरैना में रैली करेंगे।
- सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL मुकाबला होगा। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. मोदी बोले- कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी; कांग्रेस का पित्रोदा के बयान से किनारा
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत में विरासत टैक्स लगाने पर बहस होनी चाहिए। अमेरिका में किसी की मौत के बाद 45% संपत्ति उसके बच्चों को मिलती है, जबकि 55% पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है। इसके बाद PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। हालांकि, कांग्रेस ने सैम के बयान से किनारा कर लिया। वहीं राहुल गांधी ने कहा- आज तक मैंने यह भी नहीं कहा कि हम कोई एक्शन लेंगे।
पित्रोदा की बात में कितनी सच्चाई: अमेरिका में फेडरल हेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) नहीं है। सिर्फ 6 राज्यों में हेरिटेंस टैक्स लगता है, जो 1% से 20% तक है। दूसरी तरफ, फेडरल गवर्मेंट विरासत में मिली संपत्तियों पर एस्टेट टैक्स लगाती है, जो 18% से 40% तक होता है।
डैमेज कंट्रोल के बावजूद कांग्रेस निशाने पर: कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से खुद को अलग किया और कई स्पष्टीकरण जारी किए, इसके बावजूद मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का ये मंत्र आपकी संपत्ति छीन लेगा। कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।’
मोदी ने पहली बार बताया- 400 पार सीटें क्यों चाहिए: मोदी ने सागर में कहा, ‘कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। वह यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है। दलित, आदिवासी, OBC के आरक्षण चोरी करने का बंद करने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए।’
मोदी बोले- शिवराज को दिल्ली ले जाना चाहता हूं: मोदी ने कहा, ‘संगठन में मैं और शिवराज साथ काम करते थे। वो मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी CM था। वो संसद पहुंचे, तब मैंने महामंत्री के नाते साथ काम किया। मैं एक बार फिर से उन्हें लेकर जाना चाहता हूं।’
2. EC ने PM की स्पीच की जांच शुरू की, कहा था- कांग्रेस आई तो आपकी संपत्ति ज्यादा बच्चे वालों में बांट देगी
इलेक्शन कमीशन ने 21 अप्रैल को PM मोदी के बांसवाड़ा में दिए गए बयान की जांच शुरू कर दी है। मोदी ने बांसवाड़ा में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हर एक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा। वह लोगों की संपत्ति छीनकर उनमें बांट देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं। मोदी ने कहा कि पहले जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कहा था देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसी बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
बंटवारे की बात शुरू कहां से हुई: 6 अप्रैल को राहुल ने हैदराबाद में कांग्रेस मैनिफेस्टो जारी करने के दौरान कहा था, ‘देश का X-Ray कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पिछड़े वर्ग को, दलितों को, आदिवासियों को, गरीब जनरल कास्ट के लोगों को माइनॉरिटीज को पता चल जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है। इसके बाद हम फाइनेंशियल और इंस्टीट्यूशनल सर्वे करेंगे। ये पता लगाएंगे हिंदुस्तान का पैसा किसके हाथों में है, कौन से वर्ग के हाथ में है। इस ऐतिहासिक कदम के बाद हम क्रांतिकारी काम शुरू करेंगे। जो आपका हक बनता है, आपके लिए आपको देने का काम करेंगे।’
3. पतंजलि ने दूसरा माफीनामा छपवाया, एलोपैथी के खिलाफ झूठा प्रचार किया था
योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के MD बालकृष्ण ने अखबारों में एक और माफीनामा छपवाया है। इसमें बिना शर्त कोर्ट से माफी मांगी गई है। पतंजलि पर एलोपैथी के खिलाफ झूठा प्रचार करने का आरोप है। मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘ड्रग एंड मैजिक रेमिडी एक्ट’ को लागू करने पर बारीकी से विचार किये जाने की जरूरत है। फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों के विज्ञापनों से जनता भ्रमित होती है।
पतंजलि पर क्या आरोप हैं: सुप्रीम कोर्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से 17 अगस्त 2022 को दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही है। इसमें कहा गया है कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया। वहीं खुद की आयुर्वेदिक दवाओं से कुछ बीमारियों के इलाज का झूठा दावा किया।
4. VVPAT वेरिफिकेशन पर SC का फैसला सुरक्षित, कहा- चुनाव कंट्रोल नहीं कर सकते
EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से डाले गए वोटों का VVPAT पर्चियों से मिलान की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। अदालत ने कहा कि हम कुछ निश्चित स्पष्टीकरण चाहते हैं। हमारे कुछ सवाल थे और हमें जवाब मिल गए। अदालत ने ये भी कहा कि हम इलेक्शन को कंट्रोल नहीं कर सकते। डेटा के लिए हमें चुनाव आयोग पर भरोसा करना पड़ेगा।
याचिका में क्या मांग की गई है: याचिका में कहा गया कि वोटर्स को VVPAT की पर्ची फिजिकली वेरिफाई करने का मौका दिया जाना चाहिए। वोटर्स को खुद बैलट बॉक्स में पर्ची डालने की सुविधा मिलनी चाहिए। इससे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका खत्म हो जाएगी।
अभी क्या नियम है: फिलहाल किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में 5 EVM के वोटों का ही VVPAT पर्चियों से मिलान होता है। याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग ने लगभग 24 लाख VVPAT खरीदने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन सिर्फ 20 हजार VVPAT की पर्चियों का ही वोटों से वेरिफिकेशन किया जाता है।
5. कोटक महिंद्रा बैंक नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकेगा, ऑनलाइन खाते खोलने पर भी रोक
6. IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से हराया, इस सीजन में टीम की चौथी जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। यह इस सीजन में टीम की चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ दिल्ली 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के छठे नंबर पर आ गई है।
मैच के हाईलाइट्स: DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 बॉल पर 88 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 43 बॉल पर 66 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। गुजरात के संदीप वॉरियर को 3 विकेट मिले। दूसरी पारी में गुजरात के डेविड मिलर (55 रन) और साई सुदर्शन (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। राशिद खान 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली के रसीख सलाम ने 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।