नमस्कार, आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे!
अब तक की बड़ी खबरें –
दिवाली ही नहीं बल्कि होली पर भी हम निशुल्क गैस सिलिंडर देंगे: यूपी के सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निशुल्क रसोई गैस सिलिंडर रीफिल वितरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली की तरह ही होली के अवसर पर भी राज्य सरकार मार्च में एक बार फिर से निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी।
प्रार्थनाएं नहीं सुने जाने पर चेन्नई में शख्स ने मंदिर फेंका पेट्रोल बम
चेन्नई के एक मंदिर में पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में एक 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि देवता द्वारा प्रार्थनाएं नहीं सुने जाने पर वह ‘निराश’ था और बम फेंकने के समय वह नशे में था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
जिस पार्टी ने जातीय जनगणना रोक दिया था, आज वही कह रही यह होना चाहिए: कांग्रेस पर अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “सभी दल आजकल एक ही भाषा बोल रहे हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, (लेकिन) कांग्रेस पार्टी ने इसे (अपने शासनकाल में) नहीं होने दिया था।” उन्होंने कहा, “आज वही दल (कांग्रेस) कह रहा है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए।” अखिलेश ने कहा, “चमत्कार हुआ है।”
यूपी में 4 हाथ व 4 पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म
मुज़फ्फरनगर (यूपी) में 4 हाथ व 4 पैर के साथ एक बच्चे का जन्म हुआ है जिसका इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि जुड़वा बच्चे की जटिलता में ऐसा होता है। बकौल डॉक्टर, उसके 2 हाथ व 2 पैर दूसरे शिशु के हैं और 50,000 60,000 में से किसी एक के साथ ऐसा होता है।
मिलेट्स पर बने गाने को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए किया गया नॉमिनेट, इसमें पीएम मोदी आए थे नज़र
मिलेट्स पर बने गाने ‘अबंडंस इन मिलेट्स’ को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखे थे। यह गीत गायिका फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह ने गाया है और इसे ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक परफॉर्मेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इसमें मोटे अनाज की खेती और इससे जुड़े स्वास्थ्य लाभों को बताया गया है।