नमस्कार,
कल की बड़ी खबर राजस्थान और मध्यप्रदेश में आज आने वाले चुनावी नतीजों से जुड़ी रही। एक खबर अयोध्या से रही, यहां राम मंदिर के बेहद करीब 320 करोड़ की लागत वाला मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला होगा। ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
अब तक की बड़ी खबरें :
1. राजस्थान में चुनावी नतीजों से पहले बाड़ेबंदी की तैयारी, कांग्रेस और BJP का प्लान बी तैयार
राजस्थान के चुनावी नतीजे आज घोषित होंगे। इससे पहले ही कांग्रेस और भाजपा ने अलग-अलग लेवल पर तैयारियां कर ली हैं। अगर हंग असेंबली के हालात बनते हैं तो दोनों पार्टियां प्लान बी के तहत विधायकों की बाड़ेबंदी करेंगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट लेते ही जयपुर रवाना होने को कहा है। वहीं भाजपा मुख्यालय पर पहले ही जश्न की तैयारियां कर ली गई हैं।
2. MP में चुनावी नतीजों से पहले जीत के दावे: विजयवर्गीय बोले- CM हाईकमान तय करेगा, दिग्विजय बोले- 130 सीट जीत रहे
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, ये पार्टी हाईकमान तय करेगा। वहीं पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस 130 से ज्यादा सीट जीतेगी। अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा, इसलिए कोई गद्दार नहीं है।
3. अयोध्या में 320 करोड़ की लागत से श्रीराम एयरपोर्ट तैयार, टर्मिनल डिजाइन राम मंदिर जैसा
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट बनकर लगभग तैयार है। इसके टर्मिनल का डिजाइन राम मंदिर जैसा है। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 320 करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट का जायजा लिया। उधर, 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों को इनविटेशन कार्ड भेजे जा रहे हैं।
4. मणिपुर के परिवार से दिल्ली में मारपीट, आरोपियों ने महिलाओं को लात-घूंसों से मारा
दिल्ली में कुछ लोगों ने मणिपुर के एक परिवार से मारपीट की। 7-8 लोगों के एक समूह ने दो पुरुषों और दो महिलाओं को बीच सड़क पर घसीटा और लात-घूंसे मारे। घटना 30 नवंबर की रात की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
5. तमिलनाडु में ED अफसर 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार, डॉक्टर से 51 लाख मांगे थे
तमिलनाडु में ED के एक अफसर को 20 लाख रुपए घूस लेने के आरोप में राज्य की एंटी करप्शन और विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ED अफसर का नाम अंकित तिवारी है। वह मदुरै ED ऑफिस में पोस्टेड है। स्टेट एजेंसीज ने ED ऑफिस और तिवारी के घर की तलाशी ली।
6. एनिमल ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ कमाए, वीकेंड पर 200 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकाॅर्ड बनाया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं। फिल्म के एडवांस बुकिंग डेटा को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180-200 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।
7. अमेरिका में रहस्यमयी बीमारी चपेट में 3 से 8 साल के बच्चे, इससे फेफड़े सफेद पड़े
चीन में फेफड़ों से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी अब अमेरिका में फैलने लगी है। यहां 3 से 8 साल के बच्चे बीमारी की चपेट में आए हैं। उनके फेफड़े सफेद पड़ रहे हैं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स और ओहायो में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओहायो की वॉरेन काउंटी में 142 केस मिले हैं।
8. जंग के बाद गाजा में बफर जोन बनाएगा इजराइल; सीजफायर खत्म होने के बाद से 200 फिलिस्तीनियों की मौत
न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के खिलाफ जंग खत्म होने के बाद इजराइल गाजा पट्टी में बफर जोन बनाना चाहता है। उसने यह प्लान अमेरिका और अरब देशों के साथ शेयर भी किया है। उधर, हमास का कहना है कि सीजफायर खत्म होने के बाद गाजा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।