Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : राहुल ने बताया वोट चोरी कैसे हुए; मोदी बोले-किसान हित से समझौता नहीं; प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में फिर 2 मौतें

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे से जुड़ी रही। उन्होंने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करवाने का आरोप लगाया। दूसरी बड़ी खबर किसान हित में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर रही।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

1. I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता दिल्ली में इलेक्शन कमीशन के ऑफिस तक मार्च निकालेंगे। बिहार में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करेंगे।
2. जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

कल की बड़ी खबरें:

राहुल गांधी का आरोप – चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर की वोट चोरी, तीन राज्यों में बड़े पैमाने पर धांधली का दावा

हर रोज की धमकी के बावजूद...', वोट चोरी के आरोप पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग  का करारा जवाब - Election Commission Respond to Rahul Gandhi Vote Stealing  Allegations

  • राहुल गांधी ने 1 घंटे 11 मिनट की प्रस्तुति में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत दिखाए

  • कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में डुप्लीकेट और फर्जी वोटरों का आरोप

  • बीजेपी और चुनाव आयोग ने राहुल के सभी आरोपों को खारिज किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और फर्जी वोटिंग के आरोप लगाते हुए एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जो 1 घंटे 11 मिनट तक चली। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर चुनावों में धांधली की है।

राहुल के मुताबिक, लोकसभा चुनावों, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक आदित्य नाम के वोटर ने चार अलग-अलग राज्यों में वोट डाले। साथ ही, 40 हजार ऐसे वोटर मिले जिनके पते गलत थे।

कर्नाटक:
राहुल ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि यहां 6.5 लाख वोटों में से बड़ी संख्या में फर्जी और डुप्लीकेट वोटर पाए गए। कांग्रेस के शोध में एक ही पते पर कई वोटरों के नाम मिले।

महाराष्ट्र:
राहुल के अनुसार, महाराष्ट्र में 40 लाख फर्जी वोटर पाए गए। उन्होंने कहा कि केवल पांच महीनों में जितने नए वोटर जुड़े, वह पिछले पांच सालों में जुड़े वोटरों से भी ज्यादा थे, जो राज्य की आबादी से भी अधिक संख्या बन गई।

हरियाणा:
राहुल ने कहा कि हरियाणा के एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट चोरी हुए। यहां आठ सीटों पर कुल दो करोड़ मतदाताओं में हार-जीत का अंतर सिर्फ 22,779 था।

बीजेपी और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया:
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के सभी आरोपों को खारिज किया। वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने उनके बयानों को गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि वे संवैधानिक संस्था पर अनुचित टिप्पणी कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल की “हार्ड डिस्क करप्ट हो गई है”।

 

 

 

 

 

मोदी का स्पष्ट संदेश – किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से समझौता नहीं, चाहे भारी कीमत चुकानी पड़े

प्रधानमंत्री मोदी का दृढ़ रुख: अमेरिकी व्यापार दबाव के बावजूद भारत किसानों  के हितों से समझौता नहीं करेगा, ईटीबीएफएसआई

  • पीएम मोदी ने कहा, किसानों का हित सर्वोच्च, कोई समझौता नहीं होगा

  • अमेरिका भारत के कृषि और डेयरी सेक्टर में एंट्री चाहता है, भारत ने ठुकराया

  • टैरिफ विवाद के बीच पीएम बोले – व्यक्तिगत कीमत चुकाने को तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाइयों-बहनों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा, चाहे इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से भारी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। वे दिल्ली में आयोजित एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे।

हालांकि उन्होंने सीधे अमेरिकी टैरिफ का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनका बयान अमेरिका के हालिया फैसले के संदर्भ में माना जा रहा है।

अमेरिका का दबाव और टैरिफ विवाद:
अमेरिका लंबे समय से भारत के कृषि और डेयरी सेक्टर में अपनी शर्तों के साथ प्रवेश चाहता है। कई दौर की बातचीत के बावजूद भारत इस पर सहमत नहीं हुआ। इसके बाद अमेरिका ने भारत पर 50% तक का टैरिफ लगा दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों का हित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन इसके लिए मैं तैयार हूं।”

पुतिन इस साल के अंत में भारत आएंगे, NSA डोभाल से क्रेमलिन में हुई अहम मुलाकात

Doval Meet Putin: एनएसए अजित डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से  मुलाकात की

  • NSA अजीत डोभाल ने मॉस्को में पुतिन से सुरक्षा, आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर चर्चा की

  • पुतिन की आखिरी भारत यात्रा दिसंबर 2021 में हुई थी, तब 28 समझौते हुए थे

  • फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन की पहली भारत यात्रा होगी

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मॉस्को यात्रा के दौरान क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच सुरक्षा, आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।

NSA डोभाल ने बताया कि पुतिन इस साल के आखिरी सप्ताह में भारत दौरे पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा, “भारत और रूस का रिश्ता बहुत खास और पुराना है, हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को अत्यंत महत्व देते हैं।”

पिछली यात्रा और समझौते:
पुतिन आखिरी बार 6 दिसंबर 2021 को भारत आए थे। उस समय वे केवल 4 घंटे के लिए दिल्ली में रुके थे, लेकिन इस दौरान भारत और रूस के बीच 28 अहम समझौते हुए थे, जिनमें सैन्य और तकनीकी सहयोग शामिल था। दोनों देशों ने तब 2025 तक सालाना 30 अरब डॉलर (लगभग 2 लाख 53 हजार करोड़ रुपये) के व्यापार का लक्ष्य तय किया था।

फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन की पहली भारत यात्रा होगी, जिसे रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

धराली त्रासदी – बादल फटने से 34 सेकेंड में गांव तबाह, 8 जवान लापता, अब तक 260 लोगों का रेस्क्यू

Uttarkashi Cloudburst Reason Disaster In Dharali Was Not Caused By  Cloudburst Scientists Says Uttarakhand - Amar Ujala Hindi News Live -  Uttarkashi Cloudburst:बादल फटने से नहीं आई धराली में इतनी भयानक आपदा ...

  • हादसे में अब तक 5 मौतों की पुष्टि, 50 से ज्यादा लोग लापता

  • एक अफसर समेत 8 आर्मी जवान लापता, 260 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

  • गंगोत्री और आसपास के इलाकों में अभी भी करीब 400 लोग फंसे

उत्तराखंड के धराली गांव में 5 अगस्त को आई आपदा के बाद बचाव कार्य लगातार जारी है। अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। सेना ने बताया कि लापता लोगों में एक आर्मी अफसर समेत 8 जवान शामिल हैं।

रेस्क्यू टीमों ने धराली और हर्षिल से अब तक 260 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। इसके अलावा, गंगोत्री और आसपास के इलाकों में करीब 400 लोग फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए अभियान जारी है।

34 सेकेंड में गांव तबाह:
मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे धराली में बादल फटने की घटना हुई। गंगोत्री के पहाड़ों से बहने वाली खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई। तेज रफ्तार पानी और मलबे ने महज 34 सेकेंड में पूरे धराली गांव को जमींदोज कर दिया।

इस त्रासदी के बाद से सेना, NDRF और SDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

कुबेरेश्वर धाम कांवड़ यात्रा में 3 दिन में 7 श्रद्धालुओं की मौत, प्रदीप मिश्रा ने जताया दुख

Pradeep Mishra kubereshwar Dham Stampede Tragedy; Kanwar Yatra | Rudraksha  | कुबेरेश्वर धाम आए दो और श्रद्धालुओं की मौत: 3 दिन...7 मौत, पं. प्रदीप  मिश्रा बोले- मुझे दुख है ...

  • दो श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से, कुल मौतों का आंकड़ा तीन दिन में 7 पहुंचा

  • कांवड़ यात्रा सीहोर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किमी लंबी रही

  • मंत्री करण सिंह वर्मा न्यायिक जांच के बयान से पलटे

मध्य प्रदेश के पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस तरह, पिछले तीन दिनों में कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालु अलग-अलग कारणों से अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह कांवड़ यात्रा सीहोर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर लंबी थी। प्रदीप मिश्रा ने इन मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “कुछ लोगों के प्राण चले गए, इसका मुझे बेहद दुख है।”

मंत्री का बयान बदला:
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने पहले कहा था कि इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना रुख बदलते हुए कहा कि पुलिस ने मौत के कारण बता दिए हैं, इसलिए जांच की जरूरत नहीं है।

भागलपुर एयरपोर्ट में बाढ़ पीड़ितों ने लगाया डेरा, SDM से हुई तनातनी

Bihar Flood: पीड़ितों ने भागलपुर SDM पर किया हमला, मधेपुरा सीओ को बनाया  बंधक, गाड़ी भी तोड़ डाली | Jansatta

  • बाढ़ पीड़ितों ने एयरपोर्ट परिसर में तंबू और मवेशी के साथ डेरा जमाया

  • राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का संभावित दौरा, प्रशासन ने खाली कराने की कोशिश की

  • लोगों ने कहा – हम नहीं जाएंगे, पानी पीकर रह लेंगे पर प्रशासन से मदद नहीं मांगेंगे

बिहार के भागलपुर में बाढ़ से प्रभावित लोग एयरपोर्ट परिसर में घुसकर तंबू लगाकर रहने लगे हैं। इन लोगों का कहना है कि बाढ़ में उनके घर डूब गए हैं और वे हर साल बाढ़ के समय यहां आकर रहते हैं। पानी कम होने पर वे वापस अपने घर लौट जाते हैं।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संभावित दौरे से पहले प्रशासन ने एयरपोर्ट खाली कराने की कोशिश की। एसडीएम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से वहां से हटने को कहा।

हालांकि, इस दौरान प्रशासन और लोगों के बीच तीखी बहस हुई और अंततः एसडीएम को लौटना पड़ा। बाढ़ पीड़ितों ने साफ कहा कि वे यहां से नहीं जाएंगे, चाहे पानी पीकर ही क्यों न रहना पड़े, लेकिन प्रशासन से कोई मदद नहीं मांगेंगे।

उधमपुर में CRPF की गाड़ी 200 फीट खाई में गिरी, 3 जवान शहीद, 16 घायल

Major Accident In Udhampur: Crpf Vehicle Falls Into 200 Feet Deep Ditch,  Three Soldiers Martyred, Many Injured - Amar Ujala Hindi News Live - उधमपुर  में बड़ा हादसा:200 फीट खाई में गिरी

  • बंकर वाहन में 23 जवान सवार थे, जिनमें से 3 की मौत और 16 घायल

  • 5 जवानों की हालत गंभीर, स्थानीय लोगों ने बचाव में मदद की

  • हादसा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में हुआ

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों की बंकर गाड़ी गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। वाहन करीब 200 फीट नीचे गिरा, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए और 16 घायल हो गए।

प्रशासन के अनुसार, घायल जवानों में 5 की हालत गंभीर है। हादसे के समय वाहन में CRPF की 187वीं बटालियन के 23 जवान सवार थे।

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल जवानों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
clear sky
11.2 ° C
11.2 °
11.2 °
35 %
1.3kmh
0 %
Fri
20 °
Sat
21 °
Sun
21 °
Mon
21 °
Tue
19 °
Video thumbnail
Somnath Mandir पर बुरी तरह फंसी कांग्रेस,Sudhanshu Trivedi ने ये सच्चाई देश को पहली बार बताई,सब दंग
17:11
Video thumbnail
CM Yogi PC: “INDI गठबंधन सवाल उठा…”, Vb G Ram G Bill 2025 को लेकर विपक्ष पर गरजे CM Yogi Adityanath
04:55
Video thumbnail
भरे मंच पर भाषण दे रहे थे Ravi Kisan, अचानक भीड़ के साथ पहुंचे कार्यकर्ता, और बवाल काट दिया !
03:14
Video thumbnail
Venezuela Attack देख Owaisi ने PM Modi को कौन सी कार्रवाई की हिदायत दे डाली?
01:24
Video thumbnail
'पाकिस्तान भेज दो' Asaduddin Owaisi का मंच से ये बयान सुनकर सब चौंक गए !
09:20
Video thumbnail
सदन में Amit Shah की 5 दहाड़ सुन कांपने लगे विरोधी, सब हैरान! Amit Shah 5 Speech
08:22
Video thumbnail
UP में SIR के बाद वोटरों की संख्या में कटौती पर Akhilesh Yadav का CM Yogi पर तीखा वार, जानिए वजह
07:26
Video thumbnail
राम मंदिर में खड़े होकर गुस्से से Yogi ने गोली की आवाज में दिया ऐसा भाषण हिल जायेंगे सनातन विरोधी!
13:01
Video thumbnail
पत्रकारों के सामने Amit Shah ने ऐसा क्या बोला सुनकर दंग रह जाएगी Mamata Banerjee! Latest | Bengal
09:31
Video thumbnail
सत्य सनातन युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष, बबलू चौधरी ने दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
00:38

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related