नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तालाब में उतरने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर बिजनेसमैन अनिल अंबानी पर हुई FIR को लेकर रही।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा में दो दिन के ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे।
2. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा किश्तवाड़ जिले के चिसोती गांव का दौरा करेंगे।
3. फिजी के प्रधानमंत्री राबुका दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे।
कल की बड़ी खबरें:
अनिल अंबानी के घर और दफ्तर पर CBI रेड, 2929 करोड़ के लोन घोटाले में FIR दर्ज

रिलायंस कम्युनिकेशन (RCOM) और उसके चेयरमैन अनिल अंबानी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कंपनी और अंबानी के खिलाफ 2929 करोड़ रुपए के बैंक लोन घोटाले का मामला दर्ज किया है।
CBI ने सोमवार को मुंबई में अनिल अंबानी के घर और RCOM के दफ्तर पर छापेमारी की। आरोप है कि कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 31,580 करोड़ रुपए का लोन लिया, लेकिन उसका गलत इस्तेमाल किया।
जांच में सामने आया है कि इस रकम का इस्तेमाल न तो कारोबारी गतिविधियों में किया गया और न ही सही जगह लगाया गया। इसके बजाय लोन की रकम को कर्ज चुकाने और संदिग्ध कंपनियों को ट्रांसफर करने में इस्तेमाल किया गया।
पहले भी हुई थी कार्रवाई:
इससे एक महीने पहले, 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। वह मामला यस बैंक से लिए गए 3000 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड से जुड़ा था।
CBI ने अनिल अंबानी और RCOM पर 2929 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
SBI का आरोप – 31,580 करोड़ रुपए का लोन गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ।
इससे पहले ED ने यस बैंक लोन फ्रॉड मामले में छापेमारी की थी।
कटिहार में राहुल गांधी का मखाना तालाब में उतरना, किसानों से मुलाकात और शिकायतें सुनीं

राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा सातवें दिन बिहार के कटिहार पहुंची। यहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की और तालाब में उतरकर खेती की प्रक्रिया देखी। कीचड़ भरे तालाब में उतरने के बाद शाम को वह मखाना कारखाने पहुंचे और खुद मखाना फोड़कर उसकी पूरी प्रक्रिया समझी।
राहुल गांधी ने इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि बिहार दुनिया का 90% मखाना पैदा करता है, जो बड़े शहरों में 1000 से 2000 रुपए किलो तक बिकता है, लेकिन किसानों को उसका मात्र 1% लाभ भी नहीं मिलता। राहुल ने आरोप लगाया कि “वोट चोर सरकार” को किसानों की कोई फिक्र नहीं है।
आदिवासी महिलाओं की शिकायतें:
कटिहार में कई आदिवासी महिलाएं वोटर आईडी लेकर राहुल गांधी से मिलीं। उन्होंने बताया कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिससे वे वोट नहीं डाल पा रही हैं।
मुख्य बिंदु:
राहुल गांधी ने कटिहार में तालाब में उतरकर मखाना खेती देखी और कारखाने में मखाना फोड़ा।
किसानों से बातचीत में कहा – मखाना का 90% बिहार में पैदा होता है, लेकिन किसानों को उसका मुनाफा नहीं मिलता।
आदिवासी महिलाओं ने वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की शिकायत की।
कर्नाटक कांग्रेस विधायक के घर ED की बड़ी कार्रवाई, ₹12 करोड़ नकद और ₹6 करोड़ की ज्वेलरी जब्त

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। वीरेंद्र को सिक्किम से गिरफ्तार किया गया है। उन पर ऑनलाइन और ऑफलाइन अवैध सट्टेबाजी में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं।
ED की छापेमारी में विधायक के घर से 12 करोड़ रुपए नकद, 6 करोड़ रुपए की ज्वैलरी, 1 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी और चार लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं। केसी वीरेंद्र कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं और कई कसीनो में हिस्सेदारी भी रखते हैं।
पहले भी सामने आया मामला:
सिर्फ आठ दिन पहले, 14 अगस्त को, ED ने कर्नाटक के ही एक और कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर छापा मारा था। उस दौरान 1.41 करोड़ रुपए नकद, 6.75 किलो सोना और गोल्ड बिस्किट बरामद हुए थे। यह मामला साल 2010 में हुए अवैध लौह अयस्क (iron ore) के निर्यात से जुड़ा था।
मुख्य बिंदु:
कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र सिक्किम से गिरफ्तार, अवैध सट्टेबाजी का आरोप।
ED की छापेमारी में ₹12 करोड़ कैश, ₹6 करोड़ की ज्वैलरी, विदेशी करेंसी और लग्जरी गाड़ियां जब्त।
- इससे पहले 14 अगस्त को विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से भी करोड़ों की नकदी और सोना बरामद हुआ था।
कर्नाटक धर्मस्थल मामला: शिकायतकर्ता चिन्नैया गिरफ्तार, झूठा बयान और फर्जी सबूत देने का आरोप

कर्नाटक के धर्मस्थल मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। विशेष जांच दल (SIT) ने शिकायतकर्ता सीएन चिन्नैया को ही गिरफ्तार कर लिया है। चिन्नैया मंदिर का पूर्व सफाई कर्मचारी है, जिसने दावा किया था कि धर्मस्थल में 100 से ज्यादा महिलाओं की हत्या कर शव दफनाए गए।
लेकिन जांच में उसके आरोप गलत पाए गए। अब तक खुदाई में केवल पुरुषों के कंकाल मिले हैं। SIT का कहना है कि चिन्नैया ने झूठे बयान दिए और गलत सबूत पेश किए। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच कर उसे बेल्थांगडौ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की SIT कस्टडी में भेज दिया गया।
धर्मस्थल मंदिर की पृष्ठभूमि:
धर्मस्थल कर्नाटक के मंगलुरु के पास नेत्रावती नदी किनारे स्थित भगवान शिव के श्री मण्जुनाथ मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है। यहां पूजा हिंदू पंडित करते हैं, जबकि संचालन जैन समुदाय द्वारा किया जाता है। यह स्थान अन्नदान, शिक्षा और इलाज की सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है।
मुख्य बिंदु:
शिकायतकर्ता चिन्नैया ने 100 से ज्यादा महिलाओं की हत्या और शव दफनाने का दावा किया था।
SIT जांच में आरोप झूठे साबित हुए, खुदाई में केवल पुरुषों के कंकाल मिले।
चिन्नैया को 10 दिन की SIT कस्टडी में भेजा गया।
अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद, हर पार्सल पर लगेगा कस्टम ड्यूटी

भारतीय डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए अधिकांश डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित करने का ऐलान किया है। यह फैसला अमेरिकी सरकार के एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के जवाब में लिया गया है।
नए नियम के तहत, 29 अगस्त से अमेरिका भेजे जाने वाले सभी पार्सलों पर इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट (IEEPA) टैरिफ के तहत कस्टम ड्यूटी देनी होगी। केवल 100 डॉलर तक के लेटर और गिफ्ट ही ड्यूटी-फ्री रहेंगे।
अमेरिकी आदेश की वजह:
दरअसल, डोनाल्ड ट्रम्प सरकार ने 30 जुलाई को आदेश जारी किया था कि पहले मिलने वाली 800 डॉलर तक की ड्यूटी-फ्री न्यूनतम छूट खत्म की जाएगी। अब अमेरिका भेजे जाने वाले हर डाक पार्सल पर कस्टम ड्यूटी लगेगी। यह नियम 29 अगस्त से लागू होगा।
मुख्य बिंदु:
25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं निलंबित।
29 अगस्त से हर पार्सल पर कस्टम ड्यूटी लागू होगी।
केवल 100 डॉलर तक के लेटर और गिफ्ट ड्यूटी-फ्री रहेंगे।
उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत; 80 घरों में मलबा भरा, हाईवे बंद
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे बादल फट गया। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई। वहीं, करीब 70 से 80 घरों में दो फीट तक मलबा भर गया।
तेज बारिश और मलबे के कारण कर्णप्रयाग–ग्वालदम नेशनल हाईवे मिंग गधेरा के पास बंद हो गया है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।
18 दिन में दूसरी घटना:
यह घटना पिछले 18 दिनों में उत्तराखंड में बादल फटने की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 5 अगस्त को धराली में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग लापता हुए थे।
मुख्य बिंदु:
थराली, चमोली में बादल फटने से एक लड़की की मौत।
70–80 घरों में मलबा भरने से लोग प्रभावित।
मिंग गधेरा के पास नेशनल हाईवे बंद, राहत कार्य जारी।
18 दिन में उत्तराखंड में बादल फटने की दूसरी घटना।
ड्रीम 11 की पेरेंट कंपनी ने लॉन्च किया ड्रीम मनी ऐप, अब डिजिटल गोल्ड और FD में कर सकेंगे निवेश

फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने 23 अगस्त को नया पर्सनल फाइनेंस ऐप ड्रीम मनी लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे और अपने रोजमर्रा के खर्चों को ट्रैक भी कर पाएंगे।
फिलहाल यह ऐप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और इसे गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर पर केवल सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
गेमिंग बैन के बाद नया बिजनेस मॉडल:
ड्रीम स्पोर्ट्स ने यह कदम उस समय उठाया है जब हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पारित हुआ, जिसमें ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इसी कारण ड्रीम 11 को भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप भी छोड़नी पड़ी।
मुख्य बिंदु:
ड्रीम स्पोर्ट्स ने नया फाइनेंस ऐप ड्रीम मनी लॉन्च किया।
इसमें FD और डिजिटल गोल्ड में निवेश व खर्च ट्रैकिंग की सुविधा।
फिलहाल बीटा टेस्टिंग में, लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध।
गेमिंग बैन के बाद कंपनी ने नया बिजनेस मॉडल अपनाया।



















