Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: राहुल-प्रियंका हिरासत में, फिर रिहा हुए; यूपी में मकबरे पर भगवा लहराया, हिंसा बढ़ी; भारत बोला-परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की आदत

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर I.N.D.I.A. ब्लॉक के सांसदों के मार्च निकालने से जुड़ी रही। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। दूसरी बड़ी खबर यूपी के फतेहपुर में हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर रही।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

1. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
2. मध्य प्रदेश में 13% ओबीसी आरक्षण पर रोक को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

कल की बड़ी खबरें:

वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन: राहुल, प्रियंका और अखिलेश हिरासत में, 2 घंटे बाद रिहा

Voter Verification Protest; Rahul Gandhi Akhilesh Yadav | Priyanka Dimple | वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष का मार्च: राहुल-प्रियंका,अखिलेश को हिरासत में लिया, 2 घंटे बाद ...

  • विपक्ष के 300 सांसदों का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च

  • राहुल, प्रियंका और अखिलेश समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

  • राहुल गांधी बोले – “यह संविधान बचाने और एक साफ वोटर लिस्ट की लड़ाई है”

वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाला। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने रोककर हिरासत में ले लिया। करीब 2 घंटे बाद सभी को रिहा कर दिया गया।

मार्च के दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका। आगे बढ़ने की अनुमति न मिलने पर कई सांसद सड़क पर बैठ गए और “बोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाने लगे।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा शपथपत्र पर हस्ताक्षर की मांग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह डेटा चुनाव आयोग का है, उनका नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एक दिन सच्चाई सामने आएगी। राहुल ने इसे संविधान बचाने और “एक व्यक्ति-एक वोट” की लड़ाई बताते हुए एक साफ-सुथरी वोटर लिस्ट की मांग की।

भारत ने पाकिस्तानी परमाणु धमकी पर कड़ा जवाब: “हमें अपनी सुरक्षा करना आता है”

Jamshedpur Vocals

  • विदेश मंत्रालय ने कहा – पाकिस्तान की पुरानी आदत है परमाणु धमकी देना

  • भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा

  • आसिम मुनीर बोले – हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं, आधी दुनिया को साथ ले जाएंगे

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान की पुरानी आदत है परमाणु हथियार का डर दिखाना, लेकिन भारत ऐसे न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे झुकने वाला नहीं है। भारत को अपनी सुरक्षा करना आता है।

भारत ने यह भी कहा कि किसी मित्र देश की धरती से इस तरह का बयान देना खेदजनक है। ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान न केवल पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि वहां परमाणु हथियार कितने सुरक्षित हैं, खासकर तब जब सेना पर आतंकियों से संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं।

अमेरिका दौरे के दौरान आसिम मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान भारत में सिंधु नदी पर बनने वाले डैम को 10 मिसाइलों से गिरा देगा, क्योंकि उनके पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है और अगर उन्हें लगता है कि वे डूब रहे हैं, तो वे आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।

फतेहपुर में ईदगाह मकबरे पर भगवा झंडा लगाने से बवाल, पथराव के बाद तनाव

UP Fatehpur Maqbara Mandir Controversy; Hindu Muslim | Stone Pelting | फतेहपुर में मकबरे पर भगवा झंडा लगाने पर बवाल-पथराव: हिंदू संगठनों का मंदिर होने का दावा; पुलिस ने ...

  • 2 हजार हिंदू संगठन कार्यकर्ता ईदगाह के मकबरे पर पहुंचे, मंदिर होने का दावा

  • करीब डेढ़ हजार मुस्लिम मौके पर पहुंचे, दोनों पक्षों में पथराव

  • पुलिस ने झंडा हटाया, 10 नामजद समेत 150 पर FIR

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार सुबह मंदिर-मस्जिद विवाद हिंसक रूप ले गया। हिंदू संगठनों के करीब 2 हजार लोग आबूनगर स्थित ईदगाह के मकबरे पर पहुंचे और दावा किया कि यह ठाकुर जी का मंदिर है। उन्होंने मकबरे में तोड़फोड़ कर छत पर भगवा झंडा लगाया और अंदर पूजा-अर्चना की।

इस घटना से नाराज लगभग डेढ़ हजार मुस्लिम मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। बढ़ते तनाव को देखते हुए 10 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने सभी लोगों को वहां से हटा दिया और लगाया गया भगवा झंडा भी हटा दिया गया।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और केवल पुलिस बल तैनात है। मकबरे में घुसने और तोड़फोड़ के मामले में 10 नामजद समेत 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब 4 दिन पहले हिंदू संगठनों ने डीएम को ज्ञापन देकर दावा किया कि यह स्थल मंदिर है और कब्जा हटाया जाएगा। उन्होंने 11 अगस्त को सफाई अभियान और जन्माष्टमी मनाने का ऐलान किया था।

जेलेंस्की ने मोदी से की फोन पर बातचीत, रूसी हमलों और शांति प्रयासों पर चर्चा

Ukrainian President Zelensky had a phone conversation with Modi | यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी से फोन पर बातचीत की: रूसी हमलों की जानकारी दी, कहा- भारत शांति ...

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति ने PM मोदी को रूसी हमलों की जानकारी दी

  • भारत ने कहा – यूक्रेन से जुड़ा हर फैसला उसकी भागीदारी से ही होगा

  • रूस के तेल निर्यात सीमित करने की मांग भी रखी गई

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने PM मोदी को यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमलों की जानकारी दी।

जेलेंस्की ने कहा कि भारत इस बात से सहमत है कि यूक्रेन से जुड़ा कोई भी फैसला उसकी भागीदारी के बिना नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने भारत द्वारा शांति प्रयासों को दिए जा रहे समर्थन की भी सराहना की।

इसके साथ ही, जेलेंस्की ने मोदी से रूस पर प्रतिबंध लगाने और उसके तेल निर्यात को सीमित करने का आग्रह किया, ताकि रूस की युद्ध क्षमता को कम किया जा सके। पिछले साल सितंबर में मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात अमेरिका में हुई थी।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बयान – चीन पर नए टैरिफ का फैसला मुश्किल, ट्रम्प कर रहे विचार

Us India Tariff Jd Vance China,भारत की तरह चीन पर टैरिफ लगाने से डोनाल्ड ट्रंप के क्यों फूल रहे हाथ-पांव? अमेरिका के उप-राष्ट्रपति का बड़ा कबूलनामा - why is ...

  • जेडी वेंस ने कहा – चीन पर अधिक टैरिफ लगाना जटिल और नुकसानदेह हो सकता है

  • राष्ट्रपति ट्रम्प ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया

  • वर्तमान में चीन पर 30% टैरिफ, जिसकी समय सीमा आज खत्म हो रही है

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना आसान नहीं है, क्योंकि इससे आर्थिक और राजनीतिक दोनों तरह के नुकसान हो सकते हैं। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में वेंस ने बताया कि इस मुद्दे पर विचार हो रहा है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

वेंस ने स्पष्ट किया कि चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते केवल तेल के मुद्दे तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी असर डालते हैं। फिलहाल अमेरिका ने चीन पर 30% टैरिफ लगाया हुआ है, जिसकी समय सीमा आज समाप्त हो रही है।

राहुल के बयान पर सवाल उठाने वाले मंत्री राजन्ना का इस्तीफा, कांग्रेस हाईकमान ने मांगा था पद

Karnataka Voter List Controvesy; KN Rajanna | Congress BJP | राहुल के बयान का विरोध करने वाले मंत्री का इस्तीफा: राजन्ना ने कहा था- वोटर लिस्ट गड़बड़ी कर्नाटक में ...

  • सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने वोटर लिस्ट गड़बड़ी पर पार्टी लाइन से अलग बयान दिया

  • कांग्रेस हाईकमान ने पद छोड़ने को कहा, राजन्ना ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया

  • राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 7 अगस्त को प्रजेंटेशन दिया था

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा था, क्योंकि उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दिया था।

राजन्ना ने कहा था कि मतदाता सूची उस समय तैयार हुई थी जब कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार थी। उस समय अगर गड़बड़ियां हुईं और पार्टी ने आपत्ति नहीं जताई, तो अब शिकायत करने का कोई औचित्य नहीं है।

यह मामला तब शुरू हुआ जब 7 अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 घंटे 11 मिनट का प्रजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव में धांधली की है। उन्होंने दावा किया कि आदित्य श्रीवास्तव नाम के एक वोटर ने 4 राज्यों में वोट डाला है और करीब 40 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनके पते गलत हैं।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश – दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों की नसबंदी और स्थायी शेल्टर में रखने के निर्देश

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त, 'दिल्‍ली-NCR से 8 हफ्तों में नसबंदी कर शेल्टर होम भेजें' - 10 बातें | Supreme Court's warning to dog lovers in Delhi, All Stray Dogs In

  • आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी और स्थायी शेल्टर में रखने का आदेश

  • काम में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

  • 2024 में देशभर में 37 लाख से ज्यादा डॉग बाइट्स, 54 मौतें

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और NCR के सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़कर उनकी नसबंदी की जाए और उन्हें स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखा जाए। कोर्ट ने चेतावनी दी कि इस काम में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर कोई व्यक्ति या संगठन इसमें बाधा डालेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला सुप्रीम कोर्ट ने खुद 28 जुलाई को उठाया था, जब देशभर में आवारा कुत्तों के हमलों और रेबीज से मौत की घटनाओं में वृद्धि हुई। कोर्ट ने इसे बेहद चिंताजनक और डराने वाला करार दिया।

पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल के अनुसार, 2024 में अब तक 37 लाख से अधिक डॉग बाइट्स के मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत रेबीज से हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,85,345 डॉग बाइटिंग के मामले दर्ज हुए, इसके बाद तमिलनाडु (4,80,427) और गुजरात (3,92,837) का स्थान है। दिल्ली में यह संख्या 25,210 रही।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Video thumbnail
मंच से Rajnath Singh ने सेना के जवानों पर बोली ऐसी बात ,सुनते ही पूरा देश चौंक गया !UNTCC New Delhi
23:41
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related