नमस्कार,
कल की बड़ी खबर राजस्थान के 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात से जुड़ी रही। रेस्क्यू के लिए सेना बुलाई गई है। दूसरी बड़ी खबर नोएडा में पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी के एनकाउंटर को लेकर रही।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वह 5477 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे।
2. राहुल गांधी के अमेरिका में सिख समुदाय के बारे में दिए गए बयान को लेकर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी।
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान में आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्टस एकेडमी भवन का उद्घाटन करेंगे।
4. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 10वां टेस्ट होगा।
कल की बड़ी खबरें:
राजस्थान में चार जिलों में बाढ़, बूंदी में चंबल का पानी घरों तक पहुंचा; जम्मू IIIM कैंपस भी डूबा

राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, वहीं जम्मू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (IIIM) कैंपस पानी में डूब गया।
राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बूंदी में चंबल नदी का पानी घरों में घुस गया और स्टेट हाईवे की सड़क बह गई। हालात गंभीर होने पर राहत-बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया।
जयपुर और सीकर समेत 13 जिलों में प्रशासन ने 1 से 3 दिन की स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं जम्मू-कश्मीर में भी बारिश से हालात बिगड़े। IIIM कैंपस में पानी भर जाने से हॉस्टल की पूरी एक मंजिल डूब गई। वहां फंसे करीब 150 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मुख्य बिंदु
राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में बाढ़ जैसे हालात
बूंदी में चंबल नदी का पानी घरों और सड़कों तक पहुंचा, हाईवे की सड़क उखड़ी
जम्मू IIIM कैंपस में हॉस्टल डूबा, 150 छात्र सुरक्षित बाहर निकाले गए
नोएडा में पत्नी को जिंदा जलाने वाला आरोपी एनकाउंटर में घायल, पैर में गोली लगी
नोएडा में दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने का आरोपी विपिन भाटी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। मेडिकल जांच के दौरान उसने भागने और पुलिस की पिस्तौल छीनने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। फिलहाल आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह मामला 22 अगस्त का है, जब आरोपी ने अपनी पत्नी निक्की को 35 लाख रुपए दहेज न मिलने पर जिंदा जला दिया। आरोपी ने यह घटना अपने ही बेटे के सामने अंजाम दी। निक्की को पड़ोसियों ने कंबल डालकर बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उसने बेटे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
नोएडा में आरोपी विपिन भाटी पुलिस एनकाउंटर में घायल, पैर में गोली लगी
पत्नी निक्की को 35 लाख रुपए दहेज न मिलने पर जिंदा जलाया गया
वारदात बेटे के सामने हुई, आरोपी की मां भी गिरफ्तार
तेजस्वी बोले- चिराग पासवान बड़े भाई, जल्द करें शादी; राहुल गांधी ने कहा- ये मुझ पर भी लागू

वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अररिया पहुंचे। यहां मंच से तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को शादी की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चिराग मेरे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने हंसते हुए जवाब दिया कि यह बात मुझ पर भी लागू होती है।
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने करीब 2 किलोमीटर तक बुलेट बाइक चलाई। इसी बीच एक समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी को किस करने पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और थप्पड़ भी जड़ दिया।
वोटर अधिकार यात्रा के 8वें दिन राहुल और तेजस्वी अररिया पहुंचे
तेजस्वी ने चिराग पासवान को जल्द शादी करने की दी सलाह
राहुल गांधी बोले- ये बात मुझ पर भी लागू होती है
यात्रा में राहुल ने 2 किमी तक बुलेट बाइक चलाई, समर्थक ने घेरा तोड़ा
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस: आरोपी ने बनाए अश्लील वीडियो, 58 दिन बाद 650 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में पुलिस ने 58 दिन बाद पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट 650 पन्नों की है, जिसमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के साथ उसके दो साथी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी तथा कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी के नाम शामिल किए गए हैं।
चार्जशीट के अनुसार, मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से पीड़िता के कई अश्लील वीडियो बनाए थे और उन्हीं वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया जाता था। जांच में आरोपियों के मोबाइल से भी पीड़िता के कई वीडियो मिले हैं।
यह घटना 25 जून को कॉलेज परिसर में हुई थी। CCTV फुटेज में आरोपी पीड़िता को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं, जो केस के महत्वपूर्ण सबूतों में शामिल है।
पुलिस ने 58 दिन बाद दाखिल की 650 पन्नों की पहली चार्जशीट
मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा और उसके तीन साथी चार्जशीट में नामजद
एग्जॉस्ट फैन के छेद से बनाए गए पीड़िता के अश्लील वीडियो
25 जून को लॉ कॉलेज परिसर में हुई थी गैंगरेप की वारदात
अमित शाह ने स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया, बोले- भारत में खून बहाए बिना सत्ता परिवर्तन होता रहा है
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इस कॉन्फ्रेंस में 29 राज्यों की विधानसभाओं के स्पीकर और छह राज्यों की विधान परिषदों के सभापति एवं उपसभापति शामिल हुए।
यह कॉन्फ्रेंस खास इसलिए है क्योंकि 24 अगस्त 1925 को विठ्ठलभाई पटेल सेंट्रल असेंबली के पहले भारतीय स्पीकर चुने गए थे और अब उसके 100 वर्ष पूरे होने पर इस आयोजन का आयोजन किया जा रहा है।
उद्घाटन भाषण में अमित शाह ने कहा कि कई देशों में सत्ता परिवर्तन के लिए युद्ध और विद्रोह हुए, खून बहा। लेकिन भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां आजादी के 80 साल बाद भी संवैधानिक तरीकों से सत्ता परिवर्तन होता आ रहा है और इसके लिए खून की एक भी बूंद नहीं बहानी पड़ी।
दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
29 राज्यों के स्पीकर और 6 विधान परिषदों के सभापति-उपसभापति शामिल
विठ्ठलभाई पटेल के पहले स्पीकर चुने जाने के 100 साल पूरे होने पर आयोजन
शाह बोले- भारत में सत्ता परिवर्तन हमेशा संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ
बैंक ऑफ इंडिया ने अनिल अंबानी का खाता फ्रॉड घोषित किया, ₹700 करोड़ कर्ज के गलत इस्तेमाल का आरोप
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने भी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के लोन खाते को फ्रॉड घोषित कर दिया है। बैंक का कहना है कि कंपनी ने उससे लिए गए फंड का गलत इस्तेमाल किया।
2016 में RCom को बैंक ऑफ इंडिया से 700 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया था। बैंक का आरोप है कि इस रकम का इस्तेमाल निर्धारित उद्देश्यों के बजाय अन्य कामों में किया गया। इस मामले में अनिल अंबानी का नाम भी शामिल किया गया है।
इससे पहले 23 अगस्त को CBI ने अनिल अंबानी और RCom के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि कंपनी ने बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और उसका दुरुपयोग किया। इनमें से सिर्फ SBI से ही 2,929 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।
बैंक ऑफ इंडिया ने अनिल अंबानी की RCom के खाते को फ्रॉड घोषित किया
2016 में कंपनी को दिया गया था ₹700 करोड़ का कर्ज
CBI ने हाल ही में SBI से ₹2,929 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया
RCom पर कुल ₹31,580 करोड़ कर्ज के दुरुपयोग का आरोप
DRDO ने IADWS का सफल परीक्षण किया, दुश्मन की मिसाइल और ड्रोन हवा में ही ध्वस्त होंगे
ओडिशा तट पर DRDO ने स्वदेशी इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का पहला सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों और स्वॉर्म ड्रोन हमलों को रोकने में सक्षम होगा। यह सिस्टम सुदर्शन चक्र मिशन का हिस्सा है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से की थी।
IADWS पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। DRDO ने इसका परीक्षण वीडियो भी शेयर किया है।
भारत के पास पहले से ही आकाशतीर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम मौजूद है। प्रधानमंत्री मोदी ने 13 मई को पंजाब के आदमपुर एयरबेस से इसकी सराहना की थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसी सिस्टम की मदद से पाकिस्तान की ओर से आए सैकड़ों ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट को हवा में ही मार गिराया गया था। इसे भारत का “आयरन डोम” भी कहा जाता है।
DRDO ने ओडिशा तट पर IADWS का पहला सफल परीक्षण किया
सिस्टम दुश्मन की मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम
IADWS “सुदर्शन चक्र मिशन” का हिस्सा है, जिसकी घोषणा पीएम ने 15 अगस्त को की थी
भारत का आकाशतीर सिस्टम पहले ही कई ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम कर चुका है





















