नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अयोध्या के राम मंदिर की रही, यहां रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। एक खबर देशभर के कोचिंग सेंटर्स के लिए जारी की गई शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन की रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- दिल्ली की 3 और सिक्किम की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होगा। वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और वोटों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी।
- स्किल डेवलपमेंट केस में चंद्रबाबू नायडू की जमानत के खिलाफ आंध्र प्रदेश सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. रामलला की मूर्ति आसन पर रखी गई, PM मोदी 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच सकते हैं
22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति को गर्भगृह के आसन पर रखा जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं। क्योंकि कोहरे की वजह से प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन लैंडिंग में देरी हो सकती है। वहीं 22 जनवरी को देश के केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी रहेगी।
2. वडोदरा में नाव पलटी, 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत, किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी
गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चों और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। वे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।
3. कोचिंग सेंटर्स के लिए शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन, 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं
शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स 16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं ले सकेंगे। अगर स्टूडेंट बीच में ही कोर्स छोड़ता है तो 10 दिन के अंदर बची हुई फीस वापस करनी होगी। गाइडलाइंस का पालन न करने पर कोचिंग सेंटर्स पर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। ज्यादा फीस वसूलने पर रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा सकता है।
4. डॉक्टर्स को एंटीबायोटिक्स लिखने का कारण बताना होगा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपील की
हेल्थ मिनिस्ट्री के तहत आने वाले ‘डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस’ ने डॉक्टर्स, मेडिकल कॉलेजों और फार्मासिस्ट एसोसिएशन को लेटर लिखा है। डॉक्टर्स से अपील की गई है कि एंटीबॉयोटिक का प्रिस्क्रिप्शन लिखते समय वो इसका कारण भी मेंशन करें। ये भी कहा गया है कि फार्मासिस्ट क्वालिफाइड डॉक्टर्स की प्रिस्क्रिप्शन के बिना एंटीबायोटिक दवाएं न दें।
5. भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग, गहलोत सरकार के कार्यों की जांच होगी
![कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसलों की जानकारी देते मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/01/19/whatsappvideo2024-01-18at34846pm-ezgifcom-resize17_1705607714.gif)
![ईरान में पाकिस्तानी हमले के बाद भागते लोग। (यह फुटेज पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।)](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/01/19/comp-13-41705548799_1705606736.gif)
![किसी ने बेटे की शादी तो किसी ने फसल का दिया हवाला, बिलकिस केस के दोषी सरेंडर में मोहलत के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट - Some cited son marriage and some cited](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65a8da6ca10ca-bilkis-bano-on-sc-judgment-185939168-16x9.png?size=1200:675)