नमस्कार,
कल की बड़ी खबर इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी रही, सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अधूरी जानकारी देने पर जवाब मांगा है। एक खबर आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़ी रही, जिसके शेड्यूल की जानकारी चुनाव आयोग आज देगा।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी तेलंगाना के नगरकुर्नूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कर्नाटक के कलबुर्गी में रैली करेंगे।
- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी होगी। ED की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें पेश होने को कहा है। शराब नीति केस में 8 समन के बाद भी केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं।
अब तक की बड़ी खबरें…
1. SC ने SBI से जवाब मांगा, पूछा- चुनाव आयोग को दिए डेटा में इलेक्टोरल बॉन्ड का नंबर क्यों नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि 11 मार्च के फैसले में स्पष्ट कहा गया था कि बॉन्ड की पूरी डिटेल, खरीदी की तारीख, खरीदार का नाम, कैटेगरी समेत दी जाए, लेकिन SBI ने यूनीक अल्फा न्यूमेरिक नंबर्स का खुलासा नहीं किया है। अदालत ने बैंक से 18 मार्च तक जवाब देने को कहा है।
बॉन्ड के यूनीक नंबर से क्या जानकारी मिलेगी: SBI ने अभी बॉन्ड्स के खरीदार और उन्हें कैश कराने वाली पार्टियों की डिटेल अलग-अलग दी है। आपस में मिलान न होने की वजह से ये साफ नहीं है कि किस कंपनी ने किस पार्टी को कितने रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड दिए हैं। अदालत ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नए डेटा को 17 मार्च तक अपलोड करने को कहा है।
2. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, EC दोपहर 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा
इलेक्शन कमीशन (EC) आज लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 543 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 7 या 8 फेज में हो सकते हैं। साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। शेड्यूल जारी होते ही देशभर में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स: 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% का इजाफा हुआ है।
3. दिल्ली शराब नीति केस में BRS नेता कविता गिरफ्तार, ED ने 8 घंटे की रेड के बाद कार्रवाई की
ED ने दिल्ली शराब नीति केस में तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है। जांच एजेंसी ने कविता के हैदराबाद स्थित घर पर रेड की थी। करीब 8 घंटे चले छापे के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
मामले में कविता का नाम कब आया: शराब नीति मामले में ED ने कारोबारी अमित अरोड़ा को नवंबर 2022 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। अरोड़ा ने पूछताछ में कविता का नाम लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी की एक मुख्य लीडर थीं। उन्होंने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।
साउथ ग्रुप क्या है: साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर सरथ रेड्डी, YSR कांग्रेस के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था। तीनों ही शराब घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
4. भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच UAE में हो सकते हैं; ICC प्लानिंग कर रहा, पाकिस्तान मेजबान
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मुकाबले UAE में कराए जा सकते हैं। दुबई, अबु धाबी और शारजाह इन मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अगले साल फरवरी से मार्च के बीच होने जा रहे इस टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर करा सकता है।
एशिया कप में भी पाकिस्तान नहीं गई थी टीम इंडिया: पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। तब भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
5. CAA पर अमेरिका को भारत का जवाब, कहा- हमारा इतिहास नहीं पता तो लेक्चर न दें
नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA पर अमेरिका के बयान पर भारत ने जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि CAA भारत का आंतरिक मामला है। जिन लोगों को भारत की परंपराओं और विभाजन के बाद के इतिहास की समझ नहीं है, उन्हें लेक्चर देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि हम CAA के नोटिफिकेशन को लेकर चिंतित हैं।
CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 237 याचिकाएं: सुप्रीम कोर्ट CAA पर रोक लगाने की मांग वाली 237 याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इसे 19 मार्च को लिस्ट किया है। CAA के खिलाफ दायर 4 याचिकाओं में इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। देश में CAA 11 मार्च को लागू हुआ था।
6. मध्य प्रदेश: 14 घंटे के अंदर 95 IAS-IPS का ट्रांसफर; सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने 95 IAS-IPS के ट्रांसफर कर दिए। इसे लेकर एक दिन में 14 घंटों के दौरान 4 अलग-अलग आदेश जारी किए गए। दूसरी तरफ, मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% का इजाफा किया है। DA 42% से बढ़कर अब 46% हो गया है। मार्च महीने की सैलरी के साथ बढ़े हुए DA का भुगतान किया जाएगा।