नमस्कार,
कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने के फैसले से जुड़ी रही। कोर्ट ने इस स्कीम को सूचना के अधिकार का उल्लंघन माना। वहीं दूसरी खबर किसान आंदोलन की है, मांगों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच तीसरे दौर की मीटिंग हुई। यह बेनतीजा रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
1. PM मोदी हरियाणा जाएंगे। वे रेवाड़ी में देश के 22वें AIIMS का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
2. महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाई, कहा- बॉन्ड की गोपनीयता बनाए रखना असंवैधानिक
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की 6 साल पुरानी इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा- बॉन्ड की गोपनीयता बनाए रखना असंवैधानिक है। यह स्कीम सूचना के अधिकार का उल्लंघन है।
13 मार्च को सामने आएगी चंदे की जानकारी: कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से 13 मार्च तक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की जानकारी पब्लिश करने के लिए कहा है। इस दिन पता चलेगा कि किस पार्टी को किसने, कितना चंदा दिया। यह फैसला 5 जजों ने सर्वसम्मति से सुनाया।
2. किसान आंदोलन- तीसरा दिन, 4 घंटे रेलवे ट्रैक पर बैठे; पंजाब के कई इलाकों में टोल नाके फ्री हुए
दिल्ली जाने की जिद पर अड़े पंजाब के किसान आंदोलन के तीसरे दिन भी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे रहे। यहां हरियाणा पुलिस ने 7 लेयर की बैरिकेडिंग कर 3 दिन से किसानों को रोका हुआ है। इस बीच किसानों ने पंजाब के 6 जिलों में चार घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया। वहीं, पंजाब के कई इलाकों में टोल नाके फ्री कर दिए।
3. मोदी ने कतर के शासक को भारत का न्योता दिया, भारतीय नौसैनिकों की रिहाई पर धन्यवाद कहा
PM मोदी ने कतर के शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात की। दोनों लीडर्स के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारतीय नौसैनिकों को रिहा करने के लिए मोदी ने अल थानी को धन्यवाद दिया। PM मोदी ने उन्हें भारत आने का भी न्योता दिया।
दूसरी बार कतर पहुंचे मोदी: प्रधानमंत्री की यह कतर की दूसरी यात्रा है। इसके पहले वो 2016 में दोहा पहुंचे थे। दोनों देशों के बीच इस वक्त करीब 20 अरब डॉलर का कारोबार होता है। कतर में करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं और वो यहां के विकास में अहम रोल अदा कर रहे हैं।
4. फारूक अब्दुल्ला बोले- नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी, उमर ने कहा- पार्टी I.N.D.I.A का हिस्सा
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले I.N.D.I.A. से एक और पार्टी दूरी बना रही है। जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी।
बेटे उमर बोले- हम I.N.D.I.A का हिस्सा: उधर, फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी I.N.D.I.A का हिस्सा है और रहेगी। पार्टी की कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों में से 3 की
5. ममता बोलीं- संदेशखाली RSS का गढ़, यहां तनाव पैदा करने की भयानक साजिश हो रही
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में CM ममता बनर्जी ने विधानसभा में अपनी बात रखी। ममता ने कहा कि संदेशखाली में तनाव पैदा करने की भयानक साजिश चल रही है।
संदेशखाली में पहले भी हुए दंगे: ममता ने आगे कहा- संदेशखाली RSS का गढ़ है। वहां 7-8 साल पहले भी दंगे हुए थे। यह संवेदनशील स्थलों में से एक है। मैंने कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया है और न ही होने दूंगी। गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
6. राजस्थान के कोटा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, चार NEET स्टूडेंट्स गिरफ्तार, सुसाइड करने वाली थी
कोटा में 16 साल की कोचिंग स्टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने NEET की तैयारी कर रहे चार स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया। पीड़ित का आरोप है कि इनमें से एक ने उसे धोखे से अपने फ्लैट पर बुलाया था। इसके बाद अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।
7. अजित पवार गुट के विधायक अयोग्य नहीं, स्पीकर ने सभी याचिकाओं को खारिज किया
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों की अयोग्यता के मामले में महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुनाया। उन्होंने विधायकों को योग्य बताते हुए उनके खिलाफ सभी याचिकाओं को रद्द कर दिया है। उन्होंने अजित गुट को असली NCP भी बताया।
8. रोहित और जडेजा के शतक से संभला भारत, पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 326/5