नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता डॉक्टर रेप केस की रही, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खुद से संज्ञान में लिया है। एक खबर झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन से जुड़ी रही, उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) छोड़ने के संकेत दिए हैं।
आज के प्रमुख इवेंट्स :
- कर्नाटक के जमीन अधिग्रहण केस में CM सिद्धारमैया पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। इसके खिलाफ कांग्रेस राज्यभर में प्रदर्शन करेगी।
- नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी।
- एक इजराइली डेलिगेशन इजिप्ट की राजधानी काइरो जाएगा। यहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर सकते हैं।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोलकाता रेप-मर्डर केस, सुप्रीम कोर्ट ने खुद नोटिस लिया, 20 अगस्त को सुनवाई होगी
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद नोटिस लिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। उधर, CBI टीम ने कोलकाता के राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड की 3D लेजर मैपिंग की। CBI ने आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी किया। घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर्स 9वें दिन हड़ताल पर रहे।
मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ: CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की गई। 14 अगस्त को हुई तोड़फोड़ और हिंसा मामले में कोलकाता पुलिस ने 2 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुल 32 लोग अरेस्ट हुए हैं।
2. चंपाई सोरेन ने कहा- मेरे पास 3 विकल्प; संन्यास लूं, संगठन खड़ा करूं या किसी के साथ चल दू
झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपने X अकाउंट के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया है। उनके घर से JMM का झंडा भी हट चुका है। चंपाई ने X पर लिखा, ‘मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसमें मेरे पास तीन विकल्प है। पहला- राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा- संगठन खड़ा करना या तीसरा- किसी के साथ चल देना।’ चंपाई दिल्ली में थे, उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि वे निजी काम से दिल्ली आए हैं।
कोल्हान की 14 सीटों पर पकड़: चंपाई सोरेन की गिनती JMM के सीनियर लीडर्स में होती है। झारखंड के कोल्हान इलाके में उन्हें कोल्हान टाइगर के नाम से जाना जाता है। इनका यहां की 14 सीटों पर पकड़ है। पार्टी में उनके कद का यहां कोई दूसरा नेता नहीं है। कोल्हान में भाजपा के पास एक भी विधायक नहीं है
3. UPSC लेटरल-एंट्री: राहुल बोले- यह RSS के लोगों की भर्ती, SC-ST-OBC का हक छीना जा रहा
UPSC ने लेटरल एंट्री के जरिए 45 जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल की नौकरियां निकाली हैं। इसका विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी UPSC की जगह RSS के जरिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रहे हैं। खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का हक छीना जा रहा है।’ वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने लिखा कि सरकार SC-ST को पद देने से बचना चाहती है।
अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती: UPSC ने 45 पदों पर लेटरल भर्ती का नोटिफिकेशन 17 अगस्त को जारी किया था। ये अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती है। लेटरल भर्ती में कैंडिडेट्स बिना UPSC की परीक्षा दिए रिक्रूट किए जाते हैं। इसमें आरक्षण के नियमों का भी फायदा नहीं मिलता।
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया: यह नौकरी 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी। जॉइंट सेक्रेटरी पद पर 15 साल, डायरेक्टर के लिए 10 साल और डिप्टी सेक्रेटरी के लिए 7 साल का वर्क एक्सपीरियंस मांगा गया है। वहीं, अलग-अलग पदों के हिसाब से एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी निर्धारित की गई है।
4. विनेश ने संन्यास से वापसी के संकेत दिए, कहा- रेसलिंग छोड़ने पर अभी कुछ नहीं कह सकती
विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास वापसी के संकेत दिए हैं। हरियाणा में पैतृक गांव पर विनेश से संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा- ‘जिस रेसलिंग को मैं छोड़ना चाहती थी या छोड़ दिया है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती।’ दरअसल, पेरिस ओलिंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान किया था।
तिरंगे पर पैर रखने पर बजरंग की सफाई: विनेश के स्वागत के दौरान रेसलर बजरंग पूनिया एक कार की बोनट पर चढ़े थे, जिस पर तिरंगे का पोस्टर था। उनके पैर के नीचे तिरंगे का पोस्टर आ गया। इस पर बजरंग ने सफाई देते हुए कहा, ‘ऐसा सिर्फ अनजाने में हुआ। मैंने हमेशा देश की शान बढ़ाने की कोशिश की है। ये ट्रोलिंग सही नहीं है।’
5. डूरंड कप मैच रद्द होने पर हंगामा, लाठीचार्ज, मोहन बागान-ईस्ट बंगाल के बीच मुकाबला था
फुटबॉल फैंस ने डूरंड कप का मैच रद्द होने के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन किया। भारी हंगामे की वजह से पुलिस ने फैंस पर लाठीचार्ज कर दिया। दरअसल, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल क्लब के बीच साल्ट लेक स्टेडियम में मैच खेला जाना था, लेकिन शहर में अशांति के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इसी फैसले से फुटबॉल फैंस नाराज थे।
टिकट्स का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा। डूरंड कप टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1888 में शिमला में हुई थी।
99 साल पुरानी है मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की राइवलरी: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच का मुकाबला ‘कोलकाता डर्बी’ के नाम से मशहूर है। यह एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल राइवलरी है। दोनों टीमों के बीच की यह राइवलरी 1925 में शुरू हुई। हालांकि, इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले खेले गए, लेकिन राइवलरी की ऑफिशियल शुरुआत यहीं से मानी जाती है ।