नमस्कार,
कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे से जुड़ी रही। वे चीनी राष्ट्रपति की पसंदीदा कार में घूमे। दूसरी बड़ी खबर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमले को लेकर रही।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. पटना में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन होगा।
2. प्रधानमंत्री मोदी चीन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे।
कल की बड़ी खबरें:
गलवान झड़प के बाद पहली चीन यात्रा: पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की 50 मिनट मुलाकात, आतंकवाद पर साथ आने का आह्वान
- सात साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 50 मिनट बातचीत
- मोदी ने जिनपिंग को ब्रिक्स 2026 सम्मेलन के लिए भारत आने का न्योता दिया
- SCO समिट में मोदी और पाक पीएम शहबाज शरीफ एक साथ ग्रुप फोटो में दिखे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन की यात्रा पर पहुंचे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। यह दौरा विशेष महत्व रखता है क्योंकि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत-चीन संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।
बीजिंग में हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने करीब 50 मिनट तक बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया और चीन से इसमें भारत का साथ देने की अपील की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति जिनपिंग को वर्ष 2026 में भारत में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
बैठक के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन को एक-दूसरे के साझेदार बनकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने अपनी पसंदीदा रेड फ्लैग कार में प्रधानमंत्री मोदी को घुमाकर मेहमाननवाजी का खास अंदाज भी दिखाया।
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के ग्रुप फोटो सेशन में प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी एक साथ दिखाई दिए।
ग्लोबल टाइम्स ने इस यात्रा को भारत-चीन संबंधों में सुधार और सीमा विवाद कम करने का एक बड़ा मौका बताया है।
उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से टनल में फंसे 19 कर्मचारी, 8 का रेस्क्यू; पंजाब के 1018 गांवों में बाढ़ से हाहाकार
- पिथौरागढ़ के धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की टनल पर लैंडस्लाइड
- 19 कर्मचारी फंसे, 8 को सुरक्षित बाहर निकाला गया, बाकी का रेस्क्यू जारी
- पंजाब के 1018 गांव बाढ़ की चपेट में, अब तक 8 लोगों की मौत
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की टनल पर भूस्खलन हुआ। हादसे के समय टनल के अंदर 19 कर्मचारी मौजूद थे। राहत-बचाव दल की मदद से अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाकी कर्मचारियों को निकालने का अभियान जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि सितंबर महीने में उत्तराखंड में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना रहेगा।
उधर, पंजाब में हालात गंभीर बने हुए हैं। प्रदेश के 1018 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
UPSC में सिलेक्ट न होने वाले उम्मीदवारों को अब ‘प्रतिभा सेतु’ से नौकरी का मौका: पीएम मोदी
- ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में पीएम मोदी ने की शिक्षा, इनोवेशन और वोकल फॉर लोकल पर चर्चा
- UPSC फाइनल लिस्ट में न आने वाले उम्मीदवारों की जानकारी ‘प्रतिभा सेतु’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
- बड़ी कंपनियों के साथ डाटा शेयर कर योग्य उम्मीदवारों को रोजगार दिलाने की पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं, खेल और खिलाड़ियों, नवाचार, शिक्षा और वोकल फॉर लोकल जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मानसून के मौसम में आई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह समय देश के धैर्य और सामर्थ्य की परीक्षा ले रहा है। उन्होंने आपदा प्रबंधन और सामूहिक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया।
यूपीएससी उम्मीदवारों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई प्रतिभाशाली उम्मीदवार फाइनल चयन सूची में स्थान नहीं बना पाते। ऐसे युवाओं की जानकारी अब ‘प्रतिभा सेतु’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस डाटा को देश की प्रमुख कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा, ताकि योग्य उम्मीदवारों को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार के अवसर मिल सकें।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर पथराव, धाकड़ समाज की नाराजगी पर मांगी माफी
- रतलाम में जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेरा, काले झंडे दिखाए
- गाड़ी पर पथराव, शीशा टूटा; विरोध उनके विवादित बयान को लेकर था
- पटवारी ने समाज से माफी मांगी, बयान में बीजेपी नेताओं पर साधा था निशाना
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रतलाम में धाकड़ समाज के लोगों ने पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे भी दिखाए और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। यह विरोध पटवारी के उस बयान को लेकर था, जिसमें उन्होंने मनोहर लाल धाकड़ का नाम लेते हुए टिप्पणी की थी।
स्थिति बिगड़ने पर पटवारी ने तुरंत धाकड़ समाज से माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद किसी भी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
गौरतलब है कि जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा था—
“आपने धाकड़ कांड सुना था मंदसौर में हाईवे पर। देखा था भाजपा नेता का। उससे बड़ा कांड मंदसौर बीजेपी नेता ने किया। जल्द आपको फोटो-वीडियो मिलेंगे। ये संस्कार हैं भाजपा के।”
जापान पर अमेरिकी चावल खरीदने का दबाव; भारत से भी मांगा था ‘मांसाहारी दूध’, टैरिफ विवाद बढ़ा
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प जापान से अपने चावल के लिए बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं
- जापान के मुख्य वार्ताकार अकाजावा ने इसी कारण अमेरिका दौरा रद्द किया
- भारत पर भी अमेरिका ने ‘मांसाहारी गायों का दूध’ खरीदने का दबाव बनाया था, इनकार पर टैरिफ बढ़ाया
अमेरिका और जापान के बीच कृषि उत्पादों को लेकर तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जापान पर अमेरिकी चावल के लिए बाजार खोलने का दबाव बना रहे हैं। इस विवाद के चलते जापान के मुख्य वार्ताकार अकाजावा ने 28 अगस्त को तय वॉशिंगटन डीसी का दौरा रद्द कर दिया।
इससे पहले अमेरिका ने भारत पर भी इसी तरह का दबाव डाला था। अमेरिका चाहता था कि भारत उसकी मांसाहारी गायों का दूध खरीदे और अपने बाजार को अमेरिकी किसानों के लिए खोले। हालांकि भारत ने इस मांग को स्पष्ट रूप से ठुकरा दिया। इसके बाद अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50% कर दिया गया।
लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, बिल्डिंग और आसपास के मकान ढहे; मालिक-दंपती की मौत
- अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से पूरी इमारत और आसपास के 2-3 मकान ढहे
- धमाके की आवाज 2 किमी तक सुनाई दी, लोग दूर से रिकॉर्डिंग करने लगे
- हादसे में फैक्ट्री मालिक और पत्नी की मौत, 10 लोग घायल
लखनऊ में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई और आसपास के 2-3 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। स्थानीय लोगों ने दूर से धुएं का गुबार देखा और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी।
हादसे में फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फोरेंसिक टीम की शुरुआती जांच में सामने आया कि पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट हुआ, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। प्रशासन ने मलबा हटाने और घायलों की मदद के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।