नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अफगानिस्तान में आए भूकंप की रही। जिसमें 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं चीन में हुए SCO समिट में मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए आगे बढ़ गए, पाकिस्तान के पीएम ताकते रहे।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. PM मोदी दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 का इनॉगरेशन करेंगे।
2. एपल बेंगलुरु में अपना रिटेल स्टोर खोलेगी। भारत में यह तीसरा फिजिकल आउटलेट होगा।
कल की बड़ी खबरें:
अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही: 800 की मौत, 2800 घायल
अफगानिस्तान में रविवार देर रात 11:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) 6 तीव्रता का भूकंप आया। यह झटका इतना जोरदार था कि पूरे देश में दहशत फैल गई। भूकंप की वजह से अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2800 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मुख्य बातें
भूकंप आधी रात को आया, ज्यादातर लोग नींद में होने के कारण मलबे में दब गए।
सबसे ज्यादा मौतें कुनार प्रांत में हुईं, जहां भूकंप के बाद लैंडस्लाइड से कई सड़कें बंद हो गईं।
राहत कार्य के लिए सेना ने हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे का विवरण
भूकंप के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिस कारण वे अचानक गिरी इमारतों और मलबे में दब गए। पूरी रात लोग झटके महसूस करते रहे। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
कुनार प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां भूकंप के बाद हुए भूस्खलन से सड़कें बंद हो गईं, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आई। सरकार ने हेलिकॉप्टरों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम शुरू किया।
पहले भी झेल चुका है कहर
7 अक्टूबर 2023 को भी अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप आया था। उस समय तालिबान सरकार ने 4 हजार मौतों का दावा किया था, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने 1500 मौतों की पुष्टि की थी।
SCO सम्मेलन में मोदी-पुतिन की लंबी बातचीत, बगल में खड़े पाकिस्तानी PM शहबाज देखते रहे
चीन के तियानजिन शहर में सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दूसरे दिन दुनिया के बड़े नेता एक साथ नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आपस में लंबी बातचीत की। इस दौरान पास ही खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ टकटकी लगाए देखते रह गए।
मुख्य बातें
SCO मंच पर मोदी और पुतिन के बीच लंबी चर्चा हुई, पास ही खड़े शहबाज शरीफ सिर्फ देखते रह गए।
सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहे।
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा SCO घोषणा पत्र में शामिल की गई।
शहबाज की बेबसी
एक पल ऐसा भी आया जब मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए आगे बढ़े और बगल में मौजूद शहबाज शरीफ उन्हें लगातार देखते रहे। यह नजारा सम्मेलन में मौजूद कैमरों में भी कैद हुआ।
पहलगाम हमले का जिक्र
SCO घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई। इसमें कहा गया कि इस हमले को अंजाम देने वालों और उन्हें समर्थन देने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
22 अप्रैल 2025 को हुए इस हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास से निकले धनखड़, अब चौटाला के फॉर्महाउस में रहेंगे
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। इस्तीफे के 42 दिन बाद वे कार से बाहर निकले और दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रमुख अभय चौटाला के फॉर्महाउस में शिफ्ट हो गए।
मुख्य बातें
धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया था।
सोमवार को शाम 6 बजे उन्होंने उपराष्ट्रपति आवास छोड़ा।
अब वे अभय चौटाला के छतरपुर स्थित फॉर्महाउस में रहेंगे।
चौटाला और धनखड़ के रिश्ते
अभय चौटाला ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से धनखड़ परिवार से जुड़ा रहा है। उन्होंने आग्रह किया था कि धनखड़ उनके घर में रहें, जिसे पूर्व उपराष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।
इस्तीफे के बाद विवाद
धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से वे सार्वजनिक तौर पर कहीं नजर नहीं आए। विपक्ष ने उन पर हाउस अरेस्ट जैसे आरोप भी लगाए, लेकिन सरकार ने इन दावों को खारिज कर दिया।
अब तक वे संसद भवन के पास उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह रहे थे। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: नौकरी में बने रहने के लिए शिक्षकों को TET पास करना होगा
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को साफ निर्देश दिया कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपनी नौकरी में बने रहने और प्रमोशन पाने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना अनिवार्य होगा। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि जिन शिक्षकों की सर्विस में 5 साल से ज्यादा समय बाकी है, उन्हें यह परीक्षा पास करनी ही होगी।
मुख्य बातें
5 साल से ज्यादा सर्विस बची है तो TET क्वालिफाई करना जरूरी, वरना इस्तीफा या अनिवार्य रिटायरमेंट।
जिनकी सर्विस में 5 साल या उससे कम समय बचा है, उन्हें राहत दी गई है।
TET पास किए बिना अब टीचर प्रमोशन के लिए भी पात्र नहीं होंगे।
क्या है TET परीक्षा
टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 8) में पढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है। इसे केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर आयोजित किया जाता है—
CTET (सेंट्रल TET) : केंद्र सरकार द्वारा
STET (स्टेट TET) : राज्य सरकारों द्वारा
इसमें दो पेपर होते हैं—
पेपर 1 : कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए
पेपर 2 : कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए
पृष्ठभूमि
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने 2010 में TET को अनिवार्य किया था। अब सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद यह और भी सख्ती से लागू होगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: 100% वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए NDA सांसदों की ट्रेनिंग, मतदान से पहले मोदी देंगे डिनर
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA गठबंधन ने अपने सांसदों के लिए तीन दिन की ट्रेनिंग का आयोजन किया है। इस ट्रेनिंग में सांसदों को वोटिंग प्रक्रिया की बारीकियां समझाई जाएंगी, ताकि गुप्त मतदान में कोई भी वोट अमान्य न हो और क्रॉस वोटिंग से बचा जा सके।
मुख्य बातें
NDA के पास बहुमत से 31 सांसद ज्यादा, 422 सांसदों का समर्थन।
सांसदों को सही ढंग से बैलट पेपर पर निशान लगाने और वोट डालने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
9 सितंबर को वोटिंग और उसी दिन नतीजों की घोषणा होगी।
ट्रेनिंग का उद्देश्य
गुप्त मतदान में पार्टी व्हिप लागू नहीं होता है। ऐसे में NDA का मकसद है कि सभी सांसद सही प्रक्रिया का पालन करें और अवैध वोटों की संख्या न्यूनतम रहे। ट्रेनिंग के दौरान सांसदों को यह सिखाया जाएगा—
चुनाव अधिकारी द्वारा दी गई पेन का ही इस्तेमाल करना।
बैलट पेपर पर सही तरीके से निशान लगाना।
बैलट पेपर को सही ढंग से मोड़कर बैलेट बॉक्स में डालना।
राजनीतिक समीकरण
कुल वोटिंग सांसद: 782
बहुमत के लिए जरूरी वोट: 391
NDA सांसद: 422 (बहुमत से 31 ज्यादा)
I.N.D.I.A. गठबंधन: 312 (बहुमत से 79 कम)
अन्य: 48 सांसद किसी गठबंधन से बाहर।
उम्मीदवारों की टक्कर
NDA उम्मीदवार: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन
I.N.D.I.A. उम्मीदवार: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी
मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन नतीजों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA सांसदों को डिनर भी देंगे।
सोना ₹2,105 उछलकर 1.04 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर
सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को जोरदार बढ़त दर्ज की गई। सोना 2,105 रुपए चढ़कर 1,04,493 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, चांदी भी 5,228 रुपए की बढ़त के साथ 1,22,800 रुपए प्रति किलो हो गई।
मुख्य बातें
सोना 1,02,388 से बढ़कर 1,04,493 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
चांदी 1,17,572 से बढ़कर 1,22,800 रुपए प्रति किलो हो गई।
2025 में अब तक सोना 28,331 और चांदी 36,783 रुपए महंगी हो चुकी है।
इस साल का रिकॉर्ड
1 जनवरी 2025 को सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था। अब यह बढ़कर 1,04,493 रुपए हो गया है। यानी सिर्फ 8 महीनों में 28,331 रुपए महंगा हुआ।
इसी तरह चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,22,800 रुपए हो गई, यानी 36,783 रुपए का उछाल।
पिछले साल 2024 में सोना सिर्फ 12,810 रुपए बढ़ा था।
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत (1 सितंबर 2025)
जयपुर/लखनऊ/कानपुर: ₹1,06,030 (24 कैरेट), ₹97,200 (22 कैरेट)
इंदौर/अहमदाबाद: ₹1,05,910 (24 कैरेट), ₹97,100 (22 कैरेट)
पटना/रायपुर/हैदराबाद: ₹1,05,880 (24 कैरेट), ₹97,050 (22 कैरेट)