Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराया; मोदी बोले- मैं जहर निगल लेता हूं; वर्ल्ड बॉक्सिंग में भारत को दो गोल्ड

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी रही। इंडिया ने पाकिस्तान को विकेट से हराया। दूसरी बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर रही। उन्होंने कहा कि में शिवभक्त हूं और जहर निगल लेता हूं।

आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अंतरिम फैसला सुनाएगा।
2. बिहार SIR प्रक्रिया के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
3. प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 36,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
4. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों से मिलने पंजाब जाएंगे।
5. PM मोदी कोलकाता में तीन दिवसीय सशस्त्र बल सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

 

कल की बड़ी खबरें:

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, कई जगह हुआ विरोध

India vs Pakistan Asia Cup LIVE Score Update; Suryakumar Yadav Shubman Gill  Abhishek Sharma | IND VS PAK Playing 11 | एशिया कप- भारत ने पाकिस्तान को 7  विकेट से हराया: कप्तान

भारत ने एशिया कप के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। 128 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

मैच के दौरान और बाद में देशभर में विरोध और समर्थन दोनों देखने को मिले। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर विरोध जताया। महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को सिंदूर भेजा और BCCI के खिलाफ चंदा मांगा। वहीं, कई जगह भारत की जीत के लिए हवन और पूजा का आयोजन किया गया। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने कहा कि “जिनके हाथ खून से सने हैं, उन्हीं से हमारा मैच कराया गया।”

मुख्य बिंदु

  • भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 128 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया।

  • मैच के बाद खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया।

  • देशभर में विरोध-प्रदर्शन और भारत की जीत के लिए धार्मिक आयोजन दोनों हुए।

 

 

 

मोदी बोले: मैं शिव भक्त हूं, जनता ही मेरा भगवान है

PM Modi LIVE | Narendra Modi Assam Rally Speech Photos Update; Himanta  Biswa Sarma - Bioethanol Plant | असम में मोदी बोले-मैं शिव भक्त, जहर निगल  लेता हूं: कांग्रेस ने घुसपैठियों को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 18,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें दी गई गालियों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता, क्योंकि वे भगवान शिव के भक्त हैं और सारा जहर निगल जाते हैं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो वे चुप नहीं रह सकते।

मोदी ने कहा कि उनके लिए जनता ही भगवान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता ही उनके मालिक और पूजनीय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई और रिमोट कंट्रोल नहीं है, केवल जनता ही उनका असली रिमोट कंट्रोल है।

मुख्य बिंदु

  • असम में ₹18,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास।

  • पीएम मोदी बोले, “मैं शिव भक्त हूं, गालियों का जहर पी जाता हूं।”

  • “जनता ही मेरा भगवान, मेरा मालिक और मेरा रिमोट कंट्रोल है।”

 

 

 

 

नेपाल हिंसा में मारे गए लोग शहीद घोषित, होगी न्यायिक जांच

Those involved in violence in Nepal will be investigated Sushila Karki gave  a message to Gen-Z as soon as she became PM नेपाल हिंसा में शामिल लोगों की होगी  जांच, मारे गए

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने घोषणा की कि Gen-Z आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उनके परिजनों को 10-10 लाख नेपाली रुपए मुआवजा दिया जाएगा। अब तक हुई हिंसा में 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक भारतीय महिला भी शामिल है।

कार्की ने 9 सितंबर को हुई हिंसा की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सत्ता का आनंद लेने नहीं आई है। यह सरकार केवल छह महीने के लिए है और उसके बाद जिम्मेदारी नई संसद को सौंप दी जाएगी। लेकिन उससे पहले हिंसा की पूरी तरह से जांच कराई जाएगी।

मुख्य बिंदु

  • Gen-Z आंदोलन में मारे गए लोगों को शहीद घोषित किया जाएगा।

  • परिजनों को 10-10 लाख नेपाली रुपए मुआवजा मिलेगा।

  • नेपाल हिंसा की न्यायिक जांच होगी, 72 लोगों की अब तक मौत।

 

 

 

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को दो दिन में दो गोल्ड, मीनाक्षी ने रचा इतिहास

वर्ल्ड बॉक्सिंग में भारत को दो दिन में दो गोल्ड, मीनाक्षी और जैस्मिन बनीं  चैंपियन

भारत ने इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। मीनाक्षी ने 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में तीन बार की विश्व विजेता कजाकिस्तान की नजिम काईजीबे को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम में गोल्ड अपने नाम किया था।

इस जीत के साथ भारत को मौजूदा सीजन में कुल चार पदक मिले हैं—दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज। खास बात यह है कि मीनाक्षी ने भारत को टूर्नामेंट के इतिहास में विमेंस कैटेगरी का 16वां गोल्ड दिलाया।

मुख्य बिंदु

  • मीनाक्षी ने 48kg कैटेगरी में तीन बार की विश्व विजेता को हराकर गोल्ड जीता।

  • जैस्मिन लंबोरिया ने 57kg कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया।

  • भारत को इस सीजन में कुल 4 मेडल मिले—2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज।

 

 

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में इमरजेंसी ब्रेक, डिंपल यादव समेत 151 यात्री सुरक्षित

डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार... लखनऊ एयरपोर्ट पर टेकऑफ के वक्त पायलट  ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक - Dimple Yadav Plane Emergency Landing Lucknow  airport Indigo Flight NTC - AajTak

लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2111 टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रही थी, तभी पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट के इंजन को टेकऑफ के लिए आवश्यक प्रेशर नहीं मिल रहा था। इसी कारण पायलट को आखिरी समय पर टेकऑफ रोकना पड़ा।

DGCA ने घटना की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि टेकऑफ तकनीकी कारणों से रोका गया, लेकिन सटीक वजह साझा नहीं की गई।

मुख्य बिंदु

  • लखनऊ से दिल्ली जा रही फ्लाइट टेकऑफ से पहले रनवे पर अचानक रुकी।

  • फ्लाइट में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे।

  • DGCA ने घटना की रिपोर्ट मांगी, इंडिगो ने तकनीकी कारण बताया।

 

 

 

विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा का खर्च परिवार ने उठाया, भाजपा ने नहीं दिया सहयोग

BJP did not bear the expenses of Rupani's last rites | रूपाणी की अंतिम  यात्रा का खर्च भाजपा ने नहीं दिया: व्यापारियों को पूर्व सीएम के घर भेजा,  अहमदाबाद प्लेन क्रैश ...

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा का खर्च भाजपा ने उठाने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में करीब 20-25 लाख रुपए का खर्च आया, जिसे रूपाणी परिवार ने चुकाया।

दिव्य भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम यात्रा में फूल, टेंट और अन्य व्यवस्थाएं करने वाले व्यापारी जुलाई में रूपाणी के घर पहुंचे और परिवार से भुगतान मांगा। तब जाकर परिवार को पता चला कि पार्टी की ओर से खर्च नहीं उठाया गया। हालांकि, परिवार ने तुरंत भुगतान कर दिया।

रूपाणी के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि “पैसे का सवाल नहीं है, लेकिन बीजेपी का ऐसा रवैया बेहद तकलीफदेह और असंवेदनशील है। पार्टी ने पहले से कोई सूचना भी नहीं दी थी।”

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में हुआ था। 16 जून को राजकोट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई थी।

मुख्य बिंदु

  • भाजपा ने रूपाणी की अंतिम यात्रा का खर्च उठाने से इनकार किया।

  • परिवार ने 20-25 लाख रुपए खर्च खुद चुकाया।

  • पारिवारिक मित्र ने कहा, “पैसे का सवाल नहीं, लेकिन पार्टी का रवैया दुखद था।”

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Video thumbnail
मंच से Rajnath Singh ने सेना के जवानों पर बोली ऐसी बात ,सुनते ही पूरा देश चौंक गया !UNTCC New Delhi
23:41
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related