नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अमेरिकी H-1B वीजा से जुड़ी रही। ट्रम्प ने इसे 100 गुना महंगा कर दिया है। दूसरी बड़ी खबर कांग्रेस की मांग को लेकर रही। पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार को सभी राफेल दिखाकर पाकिस्तान का मुंह बंद कर देना चाहिए।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के जोधपुर में नेत्रहीन महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
2. PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा देशभर में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन करेगा।
3. साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा। यह भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए यहां सूतक काल लागू नहीं होगा।
कल की बड़ी खबरें:
कांग्रेस बोली- पाकिस्तान का राफेल गिराने का दावा झूठा, मोदी सरकार और वायुसेना देगी जवाब
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के 7 विमान गिराए, जिनमें 4 राफेल शामिल हैं।
कांग्रेस ने कहा कि भारतीय वायुसेना सभी राफेल दिखाकर पाकिस्तान के दावे को झूठा साबित करेगी।
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए राफेल को मार गिराने के दावों पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने इन दावों को पूरी तरह झूठा करार दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि अगर भारतीय वायुसेना सामने आकर पाकिस्तान के झूठ का खंडन करेगी, तो उसके होश ठिकाने आ जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी सरकार और भारतीय वायुसेना सभी राफेल विमान दिखाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगी।
दरअसल, 17 सितंबर को पाकिस्तानी रिटायर्ड जनरल खालिद किदवई ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 7 विमान मार गिराए हैं। इनमें से 4 राफेल बताए गए, जिनके टेल नंबर BS001, BS021, BS022 और BS027 होने का दावा किया गया।
H-1B वीजा पर नई फीस: अमेरिका बोला- ₹88 लाख सिर्फ नए आवेदकों को देने होंगे, पहले से वीजाधारकों पर असर नहीं
H-1B वीजा के लिए अब ₹88 लाख की एकमुश्त फीस देनी होगी, यह हर साल नहीं लगेगी।
नई फीस सिर्फ नए वीजा आवेदकों पर लागू होगी, पहले से वीजा धारकों पर नहीं।
भारत सरकार और आईटी कंपनियों ने इस फैसले पर चिंता जताई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा H-1B वीजा की फीस बढ़ाने के आदेश पर व्हाइट हाउस ने सफाई दी है। व्हाइट हाउस ने कहा कि नई फीस सिर्फ नए वीजा लेने वालों पर लागू होगी। जिनके पास पहले से H-1B वीजा है, उन पर इस बढ़ोतरी का असर नहीं होगा। साथ ही यह ₹88 लाख की राशि हर साल नहीं, बल्कि सिर्फ एक बार देनी होगी। अभी तक तीन साल के लिए यह फीस औसतन ₹5 लाख थी।
भारत की चिंता
इस आदेश के बाद अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने विदेशी कर्मचारियों को अमेरिका लौटने के लिए कहा। भारत सरकार ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर H-1B वीजा के लिए इतनी बड़ी फीस देनी पड़ी, तो भारतीय आईटी पेशेवरों और कंपनियों के लिए गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस फैसले पर मोदी सरकार को कमजोर बताया। उन्होंने कहा कि भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री है, जो अमेरिकी दबाव का सामना नहीं कर पा रहा। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी ने अपने जन्मदिन पर देशवासियों को ऐसा “रिटर्न गिफ्ट” दिया है, जिससे हर भारतीय दुखी है।
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत पर FIR, सीएम हिमंत बोले- CID करेगी जांच
असम पुलिस ने इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा पर FIR दर्ज की।
आरोप है कि जुबीन को इवेंट के बहाने विदेश ले जाकर मार दिया गया।
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मामले की जांच CID से कराई जाएगी।
असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। उनकी मौत के बाद अब उनके इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वकील रतुल बोरा ने आरोप लगाया है कि जुबीन को इवेंट के बहाने विदेश ले जाकर साजिशन मौत के घाट उतारा गया।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए CID से जांच कराएगी।
मौत कैसे हुई
19 सितंबर को 52 साल की उम्र में जुबीन का सिंगापुर में निधन हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह समुद्र में स्कूबा डाइविंग कर रहे थे और उस समय उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
करियर की झलक
जुबीन को 2006 में फिल्म गैंगस्टर के गाने “या अली” से देशभर में पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने असमिया और हिंदी संगीत में भी बड़ा योगदान दिया।
यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, 300 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट और कई रद्द
हीथ्रो (लंदन), बर्लिन और ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर साइबर अटैक से चेक-इन व बोर्डिंग सिस्टम ठप।
करीब 300 उड़ानें प्रभावित, कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।
भारत सरकार ने कहा- दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई असर नहीं, सिस्टम सुरक्षित।
यूरोप के तीन प्रमुख एयरपोर्ट्स—लंदन का हीथ्रो, जर्मनी का बर्लिन और बेल्जियम का ब्रसेल्स—साइबर अटैक की चपेट में आ गए। इस हमले के चलते एयरपोर्ट्स के चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए। नतीजतन लगभग 300 उड़ानों में देरी हुई और कुछ को रद्द करना पड़ा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साइबर हमले का निशाना MUSE सॉफ्टवेयर था, जो कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है।
अमेरिका भी प्रभावित
अमेरिका के डलास स्थित दो एयरपोर्ट्स पर भी तकनीकी खामियों की वजह से 1800 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई। हालांकि वहां सीधे तौर पर साइबर अटैक की पुष्टि नहीं हुई है।
भारत सरकार की सफाई
भारत सरकार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भी MUSE सॉफ्टवेयर इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यहां किसी तरह का असर नहीं दिखा है। भारतीय एयरपोर्ट्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मोदी बोले—विदेशों पर निर्भरता हमारी सबसे बड़ी दुश्मन, आत्मनिर्भरता से ही सच्चा सम्मान होगा
पीएम मोदी ने भावनगर में रोडशो और जनसभा में कहा कि दूसरे देशों पर निर्भर रहना देश के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाता है।
2047 तक विकसित भारत बनने के लिए आत्मनिर्भरता अनिवार्य है; विकल्प नहीं।
उन्होंने किसानों और उद्योगों को संदेश दिया — “चिप हो या शिप, हमें भारत में ही बनानी हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भावनगर में आयोजित रोडशो और जनसभा में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। मंच से उन्होंने कहा कि विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत ही देश की प्रगति की राह हैं। उनका कहना था कि यदि किसी चीज़ ने हमें कमजोर बनाया है तो वह है बाहरी निर्भरता — यह हमारे आत्मसम्मान को चोट पहुँचाती है और इसी को हराना देश का लक्ष्य होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इसके लिए आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 140 करोड़ नागरिक मिलकर संकल्प लें कि चाहे चिप बनानी हो या किसी भी प्रकार की चीज़ (ship), उसे भारत में ही बनाना होगा ताकि नौकरी, कौशल और आत्मसम्मान सब भीतर ही सुदृढ़ हों।
मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, बोले- यह सम्मान पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का है
साल 2023 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मोहनलाल को मिलेगा।
मोहनलाल ने कहा—यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, पूरी मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री का है।
40 साल के करियर में 350 से ज्यादा फिल्में, 5 राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्म सम्मान।
भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान हो गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2023 का यह पुरस्कार मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को दिया जाएगा।
पुरस्कार की घोषणा के बाद मोहनलाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का है।”
मोहनलाल का फिल्मी सफर
1980 के दशक में मंजिल विरिंजा पूक्कल से डेब्यू करने वाले मोहनलाल ने अब तक 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मोग्राफी में कलापानी, भरतम, वनप्रस्थम, इरुपथम नूहांडी और लुसिफर जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं।
चार दशक लंबे करियर में उन्हें 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इसके अलावा वे पद्म भूषण और पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं। सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें “द कम्प्लीट एक्टर” की उपाधि दी गई है।