Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस पर बवाल; लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक अरेस्ट; पाकिस्तान ने भारत से जीत का दावा किया

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर यूपी के बरेली में जुलूस को लेकर हुए बवाल से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर रही।

आज के प्रमुख इवेंट्स:
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क को लॉन्च करेंगे।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बरहामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो भाजपा नेताओं से मीटिंग करेंगे।

कल की बड़ी खबरें:

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस पर बवाल, पथराव-फायरिंग के बीच पुलिस का लाठीचार्ज

UP Bareilly Kanpur Jumma Namaz LIVE Photos Update | I Love Muhammad | बरेली-मऊ  में 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर बवाल: जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतरी,  पथराव-फायरिंग; पुलिस

मुख्य बिंदु:

  • जुमे की नमाज के बाद बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया

  • भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की, पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात संभाले

  • मौलाना तौकीर रजा हिरासत में, मऊ में भी हुआ टकराव

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हालात बिगड़ गए। ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस निकालने की कोशिश के दौरान भीड़ सड़क पर उतर आई और पथराव तथा फायरिंग शुरू हो गई। स्थिति काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई।

दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन की अपील की थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और बवाल शुरू हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया।

इसी तरह मऊ में भी जुलूस रोकने पर पुलिस और भीड़ के बीच टकराव हुआ।

यह विवाद 4 सितंबर को कानपुर से शुरू हुआ था। बारावफात जुलूस के दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर लगाए गए थे, जिस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने बैनर हटाए और 9 नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की। इसके बाद यह मामला अन्य शहरों में भी फैल गया। कई जगह मुस्लिम समुदाय ने पोस्टर और रैलियां निकालीं, जिसके जवाब में हिंदू समुदाय ने ‘आई लव महादेव’ और ‘आई लव महाकाल’ के बैनर लगाए।

लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक गिरफ्तार, जोधपुर जेल भेजे गए, तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

लद्दाख हिंसा: सोनम वांगचुक जोधपुर जेल शिफ्ट, NSA के तहत गिरफ्तार, CCTV से  24 घंटे होगी निगरानी | Sonam wangchuk shifted to jodhpur jail arrested  under nsa

मुख्य बिंदु:

  • सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया

  • लेह में हिंसा के बाद लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद

  • 24 सितंबर की हिंसा में 4 की मौत, 80 घायल, 60 आरोपी गिरफ्तार

लद्दाख के जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी किस मामले में हुई है, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

सरकार ने कुछ दिन पहले ही वांगचुक को लेह हिंसा का जिम्मेदार ठहराया था। हिंसा के बाद से ही लेह में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है और एहतियातन इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। स्कूल और कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

यह हिंसा 24 सितंबर को उस समय भड़की जब प्रदर्शनकारियों ने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर रैली निकाली। प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें 4 युवाओं की मौत हो गई और करीब 80 लोग घायल हुए, जिनमें 40 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार की 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार की मदद, PM मोदी ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’

Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी 26 सितंबर को शुरू करेंगे 'मुख्यमंत्री महिला  रोजगार योजना', बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 10,000 रुपये -  bihar election ...

मुख्य बिंदु:

  • 75 लाख महिलाओं के खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर

  • योजना से बिहार की करीब 22% महिला वोटर्स को लाभ

  • पीएम मोदी बोले: “एक पैसा भी बीच में नहीं कटेगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के जनधन खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर जन धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुले होते, तो आज यह सीधा ट्रांसफर संभव नहीं होता।

इस योजना से बिहार की लगभग 22% महिला वोटर्स को सीधा लाभ मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पहले योजनाओं का पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था, लेकिन अब पूरा का पूरा पैसा सीधे आपके खाते में जमा होगा।

PM मोदी के भाषण की 2 अहम बातें:

  1. “आज आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश मिलकर बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। एक भाई को खुशी तब मिलती है, जब उसकी बहन स्वस्थ हो और परिवार खुशहाल हो।”

  2. “आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे। कोई भी एक पैसा बीच में नहीं मार सकता।”

 

 

 

 

दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे बनाने की इजाजत, बिक्री पर रोक जारी; सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से संतुलित नीति बनाने को कहा

दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखों की बिक्री को मिलेगी मंजूरी? सुप्रीम कोर्ट में  अब इस दिन सुनवाई - supreme court decision green crackers sale delhi ncr  before diwali ntc - AajTak

मुख्य बिंदु:

  • सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों के निर्माण की अनुमति दी, बिक्री पर रोक जारी रहेगी

  • केंद्र सरकार से संतुलित नीति बनाने को कहा गया

  • अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी

दिल्ली-NCR में पटाखों पर लगे पूर्ण बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने आंशिक राहत दी है। अदालत ने ग्रीन पटाखे बनाने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन उनकी बिक्री पर फिलहाल रोक बरकरार रहेगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह सभी संबंधित पक्षों से बातचीत कर इस मामले में एक संतुलित और व्यवहारिक नीति तैयार करे।

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि बिहार में माइनिंग बैन से अवैध माफियाओं को बढ़ावा मिला था, इसलिए इस मामले में भी एक बैलेंस्ड अप्रोच की जरूरत है।

गौरतलब है कि 3 अप्रैल 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में पटाखों के निर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरे साल के लिए बैन लगाया था। इस आदेश को चुनौती दी गई है और अब मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी।

UN में पाकिस्तानी पीएम का दावा: “भारत के 7 विमान गिराए”, सिंधु जल संधि तोड़ने पर युद्ध की चेतावनी

Pakistani PM Shahbaz Sharif VS India UN speech enemy LIVE Update | ​​​​​​​पाकिस्तानी  PM का भारत के खिलाफ जीत का दावा: UN में बोले- भारत के 7 प्लेन गिराए,  कट्टरपंथी हिंदुत्व ...

मुख्य बिंदु:

  • शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ जीत और 7 विमान गिराने का दावा किया

  • सिंधु जल संधि तोड़ने पर युद्ध जैसी प्रतिक्रिया देने की धमकी

  • ट्रम्प को युद्ध रोकने का श्रेय, नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नाम भेजने की बात कही

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देते हुए भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान को जीत मिली थी और इस दौरान पाकिस्तान ने भारत के 7 विमान गिराए। शरीफ ने कहा कि मजबूत स्थिति में होने के बावजूद पाकिस्तान ने शांति के लिए सीजफायर का समर्थन किया।

उन्होंने भारत पर सिंधु जल संधि तोड़ने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि पाकिस्तान 24 करोड़ लोगों के पानी के अधिकार की रक्षा करेगा। शरीफ ने साफ कहा कि इस संधि का कोई भी उल्लंघन पाकिस्तान युद्ध जैसी स्थिति मानकर जवाब देगा।

अपने भाषण में शरीफ ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प की पहल के कारण एक बड़ा विनाशकारी युद्ध टल गया था। इसी कारण पाकिस्तान ने ट्रम्प का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी भेजा है।

ट्रम्प का बड़ा फैसला: ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ, 1 अक्टूबर से लागू; भारत पर पहले से 50% शुल्क जारी

Trump Pharma Tariffs 2025 Update; India US | Sun Pharma Lupin | ट्रम्प ने  अब ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया: 1 अक्टूबर से लागू होगा; अमेरिका को  30% दवाएं एक्सपोर्ट करता ...

मुख्य बिंदु:

  • अमेरिका में ब्रांडेड/पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा

  • नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू, अमेरिका में प्लांट वाली कंपनियों को छूट

  • भारत के कई उत्पाद पहले से 50% टैरिफ के दायरे में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा आर्थिक फैसला लेते हुए ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नया टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। हालांकि, यह नियम उन कंपनियों पर लागू नहीं होगा जो अमेरिका में ही अपना दवा निर्माण संयंत्र (प्लांट) लगा रही हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका में डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली हर 10 प्रिस्क्रिप्शन्स में से लगभग 4 दवाइयां भारतीय कंपनियों की होती हैं। ऐसे में इस फैसले का सीधा असर भारत समेत अन्य दवा निर्यातक देशों पर पड़ेगा।

इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने 27 अगस्त से भारत के कई उत्पादों—जैसे कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर और सी-फूड—पर 50% टैरिफ लागू कर दिया था। उस समय दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था, लेकिन अब दवाइयां भी इसके दायरे में आ गई हैं।

भारत-पाक मैच विवाद: सूर्या और हारिस की 30% मैच फीस कटी, फरहान को चेतावनी

Suryakumar Yadav ICC Vs PCB; India Pakistan Asia Cup | Operation Sindoor |  ICC ने सूर्या और हारिस की मैच फीस काटी: फरहान को हिदायत दी; भारत-पाकिस्तान  मैच के बाद विवाद हुआ

मुख्य बिंदु:

  • सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ पर 30% मैच फीस का जुर्माना

  • साहिबजादा फरहान को ‘गन शॉट’ सेलिब्रेशन पर चेतावनी

  • सूर्या को राजनीतिक बयान न देने की हिदायत, रऊफ के इशारे पर भी ऐक्शन

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मैच के बाद शुरू हुए विवाद पर ICC ने कार्रवाई की है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की 30% मैच फीस काटी गई है। वहीं, पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान को उनके ‘गन शॉट’ सेलिब्रेशन के लिए चेतावनी दी गई है।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब 14 सितंबर को भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सैनिकों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC में शिकायत दर्ज कराई।

इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी 21 सितंबर को शिकायत की। इसमें हारिस रऊफ के उस इशारे का जिक्र किया गया जिसमें उन्होंने ‘6 विमान गिराने’ का संकेत किया था। साथ ही साहिबजादा फरहान के ‘गन शॉट’ सेलिब्रेशन पर भी आपत्ति जताई गई।

ICC ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर विचार करने के बाद यह फैसला सुनाया।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
32 °
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56
Video thumbnail
'सोनिया गांधी ने ही मना किया था'Sambit Patra ने सबके सामने बेनकाब कर दिया ! Bhubaneswar | Odisha
08:53

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related