Saturday, January 18, 2025

Morning News Brief : रामलला का आज 3 मिनट तक सूर्य तिलक; ​​​​​​​छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली ढेर; रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में तीसरी बार माफी मांगी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 5 घंटे चले एनकाउंटर की रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया। एक खबर पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन केस की, योग गुरु रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में फिर माफी मांगी है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी और त्रिपुरा के अगरतला में रैली करेंगे।
  2. राहुल गांधी कर्नाटक के मंड्या और कोलार में रैली करेंगे।
  3. गुजरात और दिल्ली के बीच IPL मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद में होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. रामलला का सूर्य तिलक आज; बेंगलुरु की कंपनी ने डोनेट किया 1.20 करोड़ का सिस्टम

 

रामनवमी पर आज अयोध्या में विराजमान रामलला का दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक होगा। रामलला के मस्तक पर 3 मिनट तक सूर्य किरणें पड़ेंगी। इसके लिए बेंगलुरु की कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइप से एक सिस्टम तैयार किया है। कंपनी ने 1 करोड़ 20 लाख का ये सिस्टम मंदिर को डोनेट किया है। हर साल रामनवमी पर सूर्य किरणें रामलला का अभिषेक करेंगी।

20 घंटे दर्शन देंगे रामलला: आज रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के लिए 20 घंटे खुला रहेगा। मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में 3:30 बजे से रामलला के दर्शन शुरू होंगे। श्रद्धालुओं को रात 11 बजे तक मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। दर्शन के बीच रामलला का अभिषेक और श्रृंगार भी चलता रहेगा। इस दिन करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के देश-विदेश से अयोध्या पहुंचने का अनुमान है।

 

2. भ्रामक विज्ञापन केस- रामदेव बोले- काम के उत्साह में ऐसा हो गया, कोर्ट बोला- आप इतने मासूम नहीं हैं

Patanjali Advertisement Case : Baba Ramdev ने तीसरी बार मांगी माफी,  Advertising Case में योग गुरु और बालकृष्ण Supreme Court में पेश, कोर्ट ने  कहा आप इतने मासूस नहीं City Tehelka
पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने तीसरी बार कोर्ट में माफी मांगी। लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया। अदालत ने रामदेव से कहा कि आप एलोपैथी का अपमान नहीं कर सकते। रामदेव ने कहा- किसी को भी गलत बताने का हमारा कोई इरादा नहीं था। कार्य के उत्साह में ऐसा हो गया। आगे से नहीं होगा। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप इतने मासूम नहीं हैं। 23 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी, जिसमें रामदेव और बालकृष्ण मौजूद रहेंगे।

पतंजलि पर क्या आरोप हैं: सुप्रीम कोर्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से 17 अगस्त 2022 को दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही है। इसमें कहा गया है कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया। वहीं खुद की आयुर्वेदिक दवाओं से कुछ बीमारियों के इलाज का झूठा दावा किया।

 

3. छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सली मारे, इनमें 25-25 लाख के दो इनामी

मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और ललिता माड़वी नक्सली लीडर थे। दोनों पर 25-25 लाख का इनाम था।

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें 25 लाख का इनामी नक्सल लीडर शंकर राव भी शामिल है। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग है। डिप्टी CM विजय शर्मा ने इसे बस्तर पुलिस का नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया है। कांकेर के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 5 घंटे तक एनकाउंटर चला, जिसमें BSF इंस्पेक्टर सहित 3 जवान घायल हुए हैं।

 

 

4. VVPAT वेरिफिकेशन केस, SC में सुनवाई; जस्टिस बोले- जर्मनी के एग्जाम्पल यहां नहीं चलते

EVM VVPAT Vote Counting; Supreme Court | Election Commission | VVPAT  वेरिफिकेशन मामला, भूषण बोले-स्लिप बैलट बॉक्स में डाली जाएं: जर्मनी में यही  नियम, सुप्रीम कोर्ट बोला ...

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। एडवोकेट प्रशांत भूषण ने दलील दी कि VVPAT की स्लिप बैलट बॉक्स में डाली जाएं। जर्मनी में ऐसा ही होता है। इस पर जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि वहां के एग्जाम्पल हमारे यहां नहीं चलते।

याचिका में क्या मांग की गई है: याचिका में कहा गया कि वोटर्स को VVPAT की पर्ची फिजिकली वेरिफाई करने का मौका दिया जाना चाहिए। वोटर्स को खुद बैलट बॉक्स में पर्ची डालने की सुविधा मिलनी चाहिए। इससे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका खत्म हो जाएगी।

अभी क्या नियम है: फिलहाल किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में 5 EVM के वोटों का ही VVPAT पर्चियों से मिलान होता है। याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग ने लगभग 24 लाख VVPAT खरीदने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन केवल 20 हजार VVPAT की पर्चियों का ही वोटों से वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

 

5. UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट जारी, 1016 कैंडिडेट सिलेक्ट हुए

UPSC ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी किया है। 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए हुआ है। इनमें 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। ओडिशा के अनिमेष प्रधान को दूसरी और तेलंगाना की अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है।

कैंडिडेट्स पहले से ही IPS ऑफिसर: इस साल टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS ऑफिसर हैं। रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक 5, रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में IPS ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं।

 

6. बटलर की सेंचुरी से राजस्थान ने 224 रन चेज किए, कोलकाता को 2 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। जोस बटलर की सेंचुरी की मदद से टीम ने 20 ओवर में 224 रन चेज कर दिए, यह IPL इतिहास के सबसे सक्सेसफुल रन चेज की बराबरी है। इससे पहले RR ने ही 2020 में पंजाब के खिलाफ 224 का टारगेट चेज किया था।

मैच के हाईलाइट्स: कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। सुनील नरेन ने 56 बॉल पर 109 रन की पारी खेली। राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बना दिए। जोस बटलर ने 60 बॉल पर नाबाद 107 रन की पारी खेली।

 

7. सोना ऑलटाइम हाई, 10 ग्राम की कीमत ₹73,302, इस साल ₹9,950 महंगा हुआ

Gold Price Today (16 April); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business  News | सोना ऑलटाइम हाई, 10 ग्राम की कीमत ₹73,302: ईरान-इजराइल टकराव से 16  दिन में दाम
10 ग्राम सोना 489 रुपए महंगा होकर 73,302 रुपए का हो गया है। 1 अप्रैल को सोने की कीमत 68,663 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। चांदी 239 रुपए की गिरावट के साथ 83,213 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 83.53 रुपए प्रति डॉलर के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा। हालांकि, कारोबार बंद होने पर रुपया 83.49 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।

रुपए में गिरावट का क्या असर होगा: रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इंपोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। पेट्रोलियम और सोने के दाम बढ़ंगे। देश में विदेशी निवेश घटेगा।

 

 

 

8. इजराइल में 5 बार वॉर कैबिनेट की बैठक, ईरान पर स्ट्राइक करेगा इजराइल

ईरान पर पलटवार के लिए इजराइल में 5 बार वॉर कैबिनेट की मीटिंग हो चुकी है। एक अमेरिकी अफसर ने बताया है कि इजराइल बदला लेने के लिए ईरान पर स्ट्राइक करेगा। हालांकि, इसका असर ज्यादा नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, सऊदी और जॉर्डन ने इजराइल से अपील की है कि वो ईरान पर जवाबी हमला न करे।

डिप्लोमैटिक तरीकों पर भी चर्चा: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अध्यक्षता में हुई वॉर कैबिनेट में इस बात को पर सहमति बनी है कि इजराइल को जल्द जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। वॉर कैबिनेट ने उन डिप्लोमैटिक तरीकों पर भी चर्चा की, जिसके जरिए ईरान से बदला लिया जा सके। इस दौरान मेंबर्स के बीच तीखी बहस हुई।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads