Sunday, January 19, 2025

Morning News Brief : उत्तराखंड UCC बिल पास करने वाला पहला राज्य; बुमराह नंबर-1 टेस्ट बॉलर; मोदी बोले- ‘युवराज’ का स्टार्टअप लिफ्ट नहीं हो रहा

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल की रही, जो उत्तराखंड विधानसभा में पेश होने के दूसरे ही दिन पास हो गया। एक खबर ICC की टेस्ट रैंकिंग की रही, जिसमें पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज को नंबर-1 रैंक मिली है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
  2. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।
  3. पाकिस्तान में आम चुनाव के साथ प्रांतीय चुनाव होंगे। देर रात तक नतीजे आ सकते हैं। पाकिस्तान में 12.8 करोड़ वोटर्स हैं, जो बैलट पेपर के जरिए वोट डालेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. उत्तराखंड में UCC बिल पास, CM धामी बोले- PM के एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विजन पूरा होगा

UCC बिल पास होने के बाद विधानसभा में विधायकों ने CM पुष्कर सिंह धामी को मिठाई खिलाई।
UCC बिल पास होने के बाद विधानसभा में विधायकों ने CM पुष्कर सिंह धामी को मिठाई खिलाई।

उत्तराखंड विधानसभा में UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल ध्वनिमत से पास हो गया। इसी के साथ उत्तराखंड ‘समान नागरिक संहिता’ विधेयक पास करने वाला पहला राज्य बन गया है। बिल पास होने के बाद CM धामी ने कहा, ‘आज का दिन उत्तराखंड के लिए विशेष है। PM मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विजन पूरा होगा।’

 

2. मोदी बोले- कांग्रेस ने ‘युवराज’ को स्टार्टअप बनाकर दिया, ना वो लिफ्ट हो रहा, ना ही लॉन्च

PM Modi Speech 'युवराज को दिया स्टार्टअप, न लिफ्ट हो रहे न लॉन्च', राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज... कांग्रेस पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 90 मिनट की स्पीच दी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दिया है। ना वो लिफ्ट हो रहा है और ना ही लॉन्च हो रहा है। प्रचार किया जा रहा है कि PSU बंद हो गए। 2014 में देश में 234 PSU थे और आज 254 हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सरकारी कंपनियों को बंद करने का आरोप लगाया था।

3. शरद गुट की पार्टी का नाम NCP शरदचंद्र पवार, आयोग ने अभी सिंबल नहीं दिया

मुंबई में NCP दफ्तर के बाहर पोस्टर लगे हैं। इसमें लिखा है- चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा।
मुंबई में NCP दफ्तर के बाहर पोस्टर लगे हैं। इसमें लिखा है- चिह्न तुम्हारा, बाप हमारा।

शरद पवार गुट की NCP अब नए नाम से जानी जाएगी। चुनाव आयोग ने इसे ‘NCP शरदचंद्र पवार’ नाम दिया है। शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग को तीन नाम और तीन सिंबल का प्रस्ताव भेजा था। हालांकि, अभी तक पार्टी सिंबल अलॉट नहीं किया गया है। पार्टी सिंबल के लिए बरगद का पेड़, उगता हुआ सूरज और कप-प्लेट शामिल हैं। माना जा रहा है कि ‘बरगद का पेड़’ पार्टी सिंबल हो सकता है।

 

 

4. बुमराह नंबर-1 टेस्ट बॉलर बनने वाले पहले भारतीय पेसर, अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंचे

ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने वो कर दिखाया, जो भारत का कोई पेसर नहीं कर सका, अश्विन को पछाड़ बने नंबर-वन बॉलर - icc test rankings jasprit bumrah becomes first indian

जसप्रीत बुमराह ICC की टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और तीसरे पर रविचंद्रन अश्विन हैं। बुमराह टेस्ट में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय पेसर बने हैं।

कपिल देव टेस्ट में दूसरे नंबर पर थे: इससे पहले दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 तक कपिल देव टॉप टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रहे थे। ​​​​​वहीं, जहीर खान भी अक्टूबर- नवंबर 2010 में नंबर 3 पर थे।

 

5. श्रीनगर में टारगेट किलिंग; आतंकियों ने पंजाब के 2 युवकों को गोली मारी, एक की मौत

jammu kasmir target killing sikh man died | श्रीनगर में टारगेट किलिंग: आतंकियों ने पंजाब के 2 युवकों को गोली मारी, एक की मौत; हमलावरों की तलाश जारी - Dainik Bhaskar
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो युवकों को गोली मारी गई। अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल (31) की मौके पर ही मौत हो गई। अमृतसर के रोहित (25) को पेट के बाईं तरफ गोली लगी है, उनका इलाज चल रहा है।

 

 

6. पाकिस्तान में दो धमाके, 24 की मौत, बलूचिस्तान में उम्मीदवारों के ऑफिस के बाहर हुए ब्लास्ट

बम धमाके के बाद सड़क पर पड़े शव।
बम धमाके के बाद सड़क पर पड़े शव।

पाकिस्तान चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो ब्लास्ट हुए। पिशिन शहर में एक निर्दलीय कैंडिडेट के ऑफिस के बाहर हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई। इसके कुछ ही देर बाद बलूचिस्तान के किला सैफुल्लाह शहर में ब्लास्ट हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए। यह धमाका जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) के कैंडिडेट के ऑफिस के बाहर हुआ। पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन ने हमलों को लेकर बलूचिस्तान के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

 

 

7. अमेरिका में भारतीय छात्र पर हमला, 3 लोगों ने पीछा करके पीटा, फोन छीना

फुटेज में हमलावर भारतीय छात्र का पीछा करते नजर आ रहे हैं।
फुटेज में हमलावर भारतीय छात्र का पीछा करते नजर आ रहे हैं।

अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ। 4 फरवरी की इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें 3 हमलावर भारतीय छात्र का पीछा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद तीनों उसे बुरी तरह पीटते हैं, फोन छीनते हैं और भाग जाते हैं। छात्र खून से लथपथ नजर आता है। इधर, इंडियाना राज्य में एक पार्क में समीर कामथ नाम के भारतीय-अमेरिकी छात्र का शव मिला है। उसने मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी और PhD कर रहा था।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads