Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा; मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के सभी 12 आरोपी बरी; बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन स्कूल पर गिरा, 20 मौतें

spot_img

Date:

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की रही। एक खबर 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट की रही, अदालत ने दोष साबित न होने पर सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

1. संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। संसद भवन में PM मोदी की अध्यक्षता में 1 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी।
2. इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे अंडर-19 टेस्ट के तीसरे दिन का खेल। मैच इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

कल की बड़ी खबरें:

हेल्थ कारणों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा पत्र

Jagdeep Dhankhar Resigns as Vice President - जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद  से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला - vice president jagdeep  DHANKAR RESIGNS ntc - AajTak

  • स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टर्स की सलाह के चलते उपराष्ट्रपति ने पद छोड़ा

  • 21 जुलाई 2025 को राज्यसभा में दी अपनी आखिरी स्पीच

  • जून में उत्तराखंड दौरे के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी थी

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भेजते हुए लिखा कि वे डॉक्टर्स की सलाह और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस्तीफा दे रहे हैं।

धनखड़ ने 2022 में देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वे 74 वर्ष के हैं। 21 जुलाई 2025 को उन्होंने राज्यसभा में अपनी अंतिम भाषण दी थी।

25 जून 2025 को उत्तराखंड में एक कार्यक्रम के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद से वे मेडिकल निगरानी में थे।

जगदीप धनखड़ इससे पहले बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं। उन्होंने 30 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे और वी.पी. सिंह तथा चंद्रशेखर सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, हाईकोर्ट ने कहा- सबूत नाकाफी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: सबूतों के अभाव में सभी 12 आरोपी बरी, हाईकोर्ट  बोला- सरकारी वकील दोष साबित करने में नाकाम

  • हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया, कहा- केस साबित नहीं कर पाई प्रॉसीक्यूशन

  • 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए थे 7 सिलसिलेवार धमाके

  • धमाकों में 189 लोगों की मौत और 824 घायल, फर्स्ट क्लास कोच थे निशाना

मुंबई में 2006 में हुए सीरियल ट्रेन ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला आया है। हाईकोर्ट ने इस मामले के सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि सरकारी वकील आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत पेश नहीं कर सके, जिससे दोष साबित हो सके।

11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों के फर्स्ट क्लास डिब्बों में 7 धमाके हुए थे। इन धमाकों में 189 यात्रियों की मौत हो गई थी और 824 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह भारत के इतिहास की सबसे बड़ी आतंकी घटनाओं में से एक मानी जाती है।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद सोमवार शाम को दो आरोपियों को नागपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। इनमें एहतेशाम सिद्दीकी शामिल हैं, जिन्हें 2015 में निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। दूसरा आरोपी मोहम्मद अली था, जिसे आजीवन कारावास की सजा दी गई थी।

यह फैसला भारत की न्यायिक व्यवस्था और जांच प्रक्रिया पर भी कई सवाल खड़े करता है, क्योंकि इतने बड़े आतंकी हमले के बाद भी कोई दोषी साबित नहीं हो सका।

ढाका में बड़ा हादसा: स्कूल पर बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन गिरा, 20 की मौत, 171 घायल

Bangladesh Air Force plane crashes on school in Dhaka: 20 killed | बांग्लादेश  एयरफोर्स विमान ढाका में स्कूल पर गिरा: 20 मौत: 171 घायल, 25 छात्र गंभीर;  तकनीकी खराबी के कारण ...

  • हादसे में 16 छात्रों, 2 शिक्षकों और पायलट की मौत

  • 171 से अधिक लोग घायल, स्कूल में चल रही थीं क्लासेस

  • चीन निर्मित F-7BGI फाइटर जेट था दुर्घटनाग्रस्त विमान

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान स्कूल की इमारत पर जा गिरा। इस हादसे में कुल 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और विमान का पायलट शामिल हैं।

घटना के समय स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं। इस हादसे में 171 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान एक F-7BGI फाइटर जेट था, जो चीन में निर्मित है। बांग्लादेश ने इसे 2011 से 2013 के बीच अपनी वायुसेना में शामिल किया था। हादसे की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और सेना के जवानों को लगाया गया। घायल छात्रों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा न केवल देश के सैन्य प्रशिक्षण ढांचे पर सवाल उठाता है, बल्कि स्कूल जैसे संवेदनशील स्थानों के आसपास उड़ान प्रशिक्षण की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता पैदा करता है।

मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, इंजन और टायरों को नुकसान

Mumbai Airport Runway Video; Air India Kochi Flight | Rainfall | मुंबई में एअर  इंडिया का विमान रनवे से फिसला: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा; इंजन  को नुकसान, 3

  • भारी बारिश के चलते विमान रनवे से फिसलकर 17 मीटर दूर घास पर पहुंचा

  • विमान के दाहिने इंजन का नैसेल क्षतिग्रस्त, 3 टायर भी फटे

  • सभी पैसेंजर्स सुरक्षित, DGCA ने जांच शुरू की

कोच्चि से मुंबई आ रहा एअर इंडिया का एक विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया। यह हादसा भारी बारिश के कारण रनवे पर बनी फिसलन की वजह से हुआ। विमान रनवे से करीब 16-17 मीटर दूर घास वाले क्षेत्र में चला गया।

इस घटना में विमान के दाहिने इंजन का नैसेल (इंजन कवर) जमीन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा विमान के तीन टायर भी फट गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। एयरलाइंस की ओर से विमान में मौजूद यात्रियों की संख्या नहीं बताई गई है।

जांच में जुटी DGCA:
घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। एअर इंडिया ने बताया कि दोनों पायलटों को अस्थायी रूप से हटा दिया गया है और विमान की तकनीकी जांच जारी है।

मुंबई एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, जहां दो रनवे (09/27 और 14/32) हैं। दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने वैकल्पिक रनवे 14/32 को चालू कर विमान सेवाओं को सामान्य रखा है।

यह घटना एक बार फिर एयरपोर्ट्स पर मॉनसून के दौरान उड़ान सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होगी लंबी बहस, सरकार तैयार, विपक्ष PM मोदी से जवाब की मांग पर अड़ा

Parliament Bills LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi | Operation Sindoor  Income Tax Bill - BJP Congress | संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार  तैयार: लोकसभा में 16, राज्यसभा

  • लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे होगी चर्चा

  • मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया हंगामा

  • विपक्ष ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए

संसद के मानसून सत्र के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार तैयार हो गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे तक बहस होगी।

हालांकि विपक्ष का कहना है कि यह बहस सत्र की शुरुआत में होनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पर जवाब दें। सत्र के पहले ही दिन पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ।

पहले दिन की प्रमुख घटनाएं:

  1. लोकसभा 4 बार स्थगित – विपक्षी हंगामे के कारण लोकसभा को चार बार स्थगित करना पड़ा।

  2. जस्टिस वर्मा को हटाने की मांग – विपक्षी सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की मांग की गई। इस ज्ञापन पर लोकसभा के 145 और राज्यसभा के 63 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।

  3. बिल ऑफ लैडिंग बिल पास – राज्यसभा ने बिल ऑफ लैडिंग बिल, 2025 पारित किया, जो 1856 के कानून की जगह लेगा। यह समुद्री व्यापार से जुड़े माल ढुलाई के लिए प्रमाणिक दस्तावेज प्रदान करेगा।

  4. इनकम टैक्स बिल पर कमेटी की रिपोर्ट – संसदीय समिति ने इनकम टैक्स बिल पर सुझाव दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यक्तिगत करदाता बिना जुर्माने के निर्धारित तारीख के बाद रिटर्न दाखिल कर TDS रिफंड ले सकें।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आने वाली बहस को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही तैयारी में हैं। यह बहस न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम सवाल उठाएगी, बल्कि सरकार और न्यायपालिका पर विपक्ष के बढ़ते दबाव को भी उजागर करेगी।

सुप्रीम कोर्ट की ED को फटकार: राजनीतिक लड़ाई जांच एजेंसियों से नहीं, चुनाव में लड़ी जाए

हमें मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें', सुप्रीम कोर्ट ने MUDA केस की सुनवाई  के दौरान ED को लगाई फटकार, कहा-'राजनीतिक लड़ाई में एजेंसियों का ...

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “राजनीतिक लड़ाइयों के लिए ED का इस्तेमाल क्यों?”

  • कर्नाटक के MUDA केस में सिद्धारमैया की पत्नी को समन भेजने पर उठे सवाल

  • कोर्ट ने ED की अपील खारिज की, CJI बोले- “मुंह मत खुलवाइए”

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां चुनावों में लड़ी जानी चाहिए, जांच एजेंसियों के जरिए नहीं। यह टिप्पणी CJI बी.आर. गवई की अगुआई वाली बेंच ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) मामले की सुनवाई के दौरान दी।

CJI ने सुनवाई के दौरान सख्त लहजे में कहा, “ED का इस तरह इस्तेमाल क्यों हो रहा है? हमारा मुंह मत खुलवाइए, वरना हमें एजेंसी के खिलाफ कठोर टिप्पणियां करनी पड़ेंगी।”

मामला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती से जुड़ा है। ED ने उन्हें MUDA जमीन आवंटन केस में समन भेजा था। मार्च 2025 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने यह समन रद्द कर दिया था। इस आदेश को ED ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

यह टिप्पणी उस समय आई है जब विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाता रहा है। सुप्रीम कोर्ट की यह सख्त प्रतिक्रिया एजेंसियों की निष्पक्षता और राजनीतिक इस्तेमाल पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ट्रम्प ने ओबामा की गिरफ्तारी का AI वीडियो शेयर किया, अमेरिका में सियासी हलचल तेज

क्या बराक ओबामा हुए गिरफ्तार? ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो |  Donald Trump Shares Ai Generated Video Of Obama Arrest Video | Asianet News  Hindi

  • AI जनरेटेड वीडियो में ओबामा को FBI एजेंट व्हाइट हाउस से करते हैं गिरफ्तार

  • ट्रम्प वीडियो में मुस्कुराते नजर आते हैं, ओबामा जेल की पोशाक में दिखते हैं

  • ट्रम्प ने ओबामा पर 2016 चुनाव में साजिश का आरोप पहले भी लगाया था

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक विवादित AI जनरेटेड वीडियो साझा किया है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को FBI एजेंट्स व्हाइट हाउस के भीतर गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में ट्रम्प पास में बैठे हुए मुस्कुराते नजर आते हैं, जबकि वीडियो के अंत में ओबामा जेल की पोशाक पहनकर एक सेल में नजर आते हैं।

इस वीडियो को लेकर अमेरिका की राजनीति में जोरदार हलचल मच गई है। आलोचकों का कहना है कि यह वीडियो लोगों को गुमराह करने और राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ाने का प्रयास है।

2016 चुनाव को लेकर आरोप:
कुछ हफ्ते पहले ट्रम्प ने ओबामा और उनके प्रशासन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के खिलाफ चुनावी धोखाधड़ी की साजिश रची थी। उन्होंने दावा किया कि यह साबित करने की कोशिश की गई कि ट्रम्प की जीत रूस की मदद से हुई थी।

इससे पहले अमेरिका की पूर्व नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने भी आरोप लगाया था कि ओबामा प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रम्प को घेरने के लिए देशद्रोही साजिश रची थी।

ट्रम्प द्वारा साझा किया गया यह वीडियो न केवल AI और फेक कंटेंट के बढ़ते खतरे को उजागर करता है, बल्कि अमेरिका की राजनीति में गहराते ध्रुवीकरण और पूर्व राष्ट्रपतियों के बीच तीखे टकराव को भी सामने लाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वीडियो आगामी चुनावों में गलत सूचनाओं के प्रसार का प्रमुख माध्यम बन सकते हैं।

एशिया कप हॉकी 2025: पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी, सुरक्षा कारणों का हवाला

Pakistan Denies To Participate In Asia Cup Hockey 2025 In India, Cites  Security Concerns Before International Hockey Federation- Asia Cup 2025:  पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने में लग रहा डर! हॉकी टीम

  • पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने भारत आने से किया इनकार, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

  • टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर स्टेडियम में होना है

  • भारत-पाक रिश्तों में पहले भी दिखी खेल को लेकर तल्खी

पाकिस्तान हॉकी टीम ने भारत में होने वाले आगामी एशिया कप 2025 में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को जानकारी दी है कि वे मौजूदा हालात और सुरक्षा चिंताओं के चलते भारत नहीं आएंगे।

टूर्नामेंट का आयोजन:
हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक बिहार के राजगीर स्टेडियम में होना है। यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिष्ठित है, बल्कि 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है।

भारत-पाक खेल संबंधों पर असर:
इससे पहले भारत की क्रिकेट टीम भी फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने गई थी, citing सुरक्षा और राजनीतिक कारण। अब पाकिस्तान हॉकी टीम का भारत न आना, दोनों देशों के बीच खेल संबंधों में तनाव को और गहरा करता है।

टूर्नामेंट इतिहास:
हॉकी एशिया कप की शुरुआत 2011 में हुई थी। भारत ने अब तक यह टूर्नामेंट 5 बार, जबकि पाकिस्तान ने 3 बार जीता है। 2021 में ढाका में हुए पिछले एशिया कप में साउथ कोरिया ने खिताब जीता था।

पाकिस्तान का यह फैसला न सिर्फ टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करेगा, बल्कि यह दिखाता है कि राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दे अब खेल आयोजनों पर भी असर डालने लगे हैं। आयोजकों के लिए यह चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है, खासकर जब टूर्नामेंट वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट से जुड़ा हो।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
scattered clouds
32.6 ° C
32.6 °
32.6 °
58 %
4.9kmh
31 %
Sat
34 °
Sun
36 °
Mon
35 °
Tue
27 °
Wed
28 °
Video thumbnail
PDA पाठशाला पर बवाल: बच्चों से 'ए से अखिलेश, डी से डिंपल' पढ़वाने पर सपा नेताओं पर केस दर्ज
00:44
Video thumbnail
सदन में Modi पर भड़क रही थी Jaya Bachchan, S. Jaishankar ने दे दिया करारा जवाब ! Rajya Sabha
08:30
Video thumbnail
सदन में Kharge और Amit Shah के बीच हो गई जमकर गर्मा-गर्मी, संसद में फिर जो हुआ देखिए...
09:24
Video thumbnail
सपा नेता राजेश सैनी ने डिम्पल यादव को अपशब्द कहने वाले मौलाना साजिद रशीदी को खूब सुनाई | Viral Audio
01:31
Video thumbnail
भरे Rajya Sabha में भड़के Amit Shah ने Sonia Gandhi पर किया ऐसा खुलासा, सदन में छा गया सन्नाटा !
08:41
Video thumbnail
भड़के शाह ने गोगोई के पाकिस्तान दौरे का खोला ऐसा ‘राज’ सदन में छा गया सन्नाटा ! amit shah speech
08:54
Video thumbnail
सदन में Sambit Patra ने Rahul Gandhi की हेकड़ी निकाल दी ! Sambit Patra Angry | Lok Sabha
09:35
Video thumbnail
राहुल गांधी ने गुस्से से मारा मेज पर हाथ भड़के ओम बिरला, बोले- 'सदन की संपत्ति है इसको मत तोड़ो'...
09:30
Video thumbnail
संसद में Modi ने विरोधियों की जो मौज ली, ठहाके मारकर हंसने लगा पूरा संसद ! Modi Speech
12:43
Video thumbnail
‘ऐसे ही 20 साल और विपक्ष में बैठोगे’, जयशंकर को विपक्ष ने टोका तो Amit Shah ने दिखाया रौद्र रूप !
16:10

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related