नमस्कार, आप पढ़ रहे है AIN NEWS 1 का स्पेशल Morning News Brief , आपका फीडबैक ही हमे बेहतर बनता है, कृपया कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दे .
कल की बड़ी खबर हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा और इस पर राज्य CM मनोहर लाल खट्टर के बयान से जुड़ी रही। एक खबर दिल्ली के तिगरी इलाके में कथित तौर पर ₹3,000 के लिए दिनदहाड़े एक 21 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की रही .
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की महत्वपूर्ण घटनाए जिन पर रहेगी नजर :
- दिल्ली में बाइक टैक्सी ओला, उबर और रैपिडो की सर्विस आगे बहाल होंगी या नहीं,इस पर दिल्ली हाई कोर्ट लेगा फैसला।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना 200वां टी-20 मैच खेलेगी।
अब तक की बड़ी खबरें…
दिल्ली में ₹3,000 के लिए एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली के तिगरी इलाके में कथित तौर पर ₹3,000 के लिए दिनदहाड़े एक 21 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जो पीड़ित ने आरोपी से उधार लिया था। आरोपी की पहचान शाहरुख के रूप में हुई, जिसे दर्शकों ने पीटा। पीड़ित यूसुफ अली को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Shocking Video from Delhi's Sangam Vihar!
A young man viciously stabbed by an assailant, but brave bystanders stepped in, caught the culprit, and confronted him.
Our team verified the case and tried reaching out to officials for more details.#BreakingNews #DelhiCrime pic.twitter.com/PSFn39lbsw
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) August 2, 2023
हरियाणा CM बोले- पुलिस सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती
हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन लोगों ने नुकसान किया है, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी। प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है, हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती।
दिल्ली में टमाटर 250 पार
टमाटर के दाम एक बार फिर 250 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। राजधानी दिल्ली में मदर डेयरी अपने रिटेल स्टोर पर टमाटर 259 रुपए प्रति किलो बेच रही है। सरकार ने दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में 14 जुलाई से सस्ते रेट में टमाटर बेचने शुरू कर दिए थे। फिलहाल ये 60 रुपए किलो में बेचे जा रहे है।
उन्होंने धमकी दी कि अगर हमने गुरुग्राम नहीं छोड़ा तो वे हमारी झुग्गियां जला देंगे: हिंसा के बीच प्रवासी
गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा के बीच एक प्रवासी कामगार ने कहा कि मंगलवार रात कुछ लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने शहर नहीं छोड़ा तो उनकी झुग्गियों को आग लगा दी जाएगी. ऑटो-रिक्शा चालक ने पीटीआई को बताया कि उसका परिवार शहर छोड़ रहा है। उन्होंने कहा, “स्थिति सुधरने पर हम वापस आ सकते हैं।”
Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड, ‘देवदास’ और ‘लगान’ से जीते थे 4 नेशनल अवॉर्ड
शुरुआती जांच में ये सामने आ रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे
‘लगान’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने आर्ट डायरेक्टर का काम संभाला था