Thursday, January 23, 2025

Morning News Brief :यंग इंडिया की ₹751 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, इसमें सोनिया-राहुल हिस्सेदार; रिकॉर्ड 12.5 लाख दर्शक वर्ल्ड कप देखने स्टेडियम पहुंचे

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार, आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे!

अब तक की बड़ी खबरें:-

रिकॉर्ड 12.5 लाख दर्शक वर्ल्ड कप देखने पहुंचे, 2015 में 10 लाख लोग आए थे

India Vs AUS World Cup Final Crowds Records; Ahmedabad Narendra Modi  Stadium | 12.5 लाख दर्शकों ने स्टेडियम आकर देखा मैच, 2015 में 10 लाख लोग आए  थे - Dainik Bhaskar

इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सभी मैचों को देखने के लिए 12 लाख 50 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे। इससे वर्ल्ड कप में दर्शकों का 8 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि इससे पहले, यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2015 के नाम था। उस साल 10 लाख 16 हजार 420 दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।

 

नेशनल हेराल्ड केस में ED का एक्शन, यंग इंडिया की 751 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

ED ने नेशनल हेराल्ड केस में यंग इंडिया की 751 करोड़ 90 लाख रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की है। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। यंग इंडिया में सोनिया-राहुल की 76% हिस्सेदारी है। इस मामले में ED ने पिछले साल अगस्त में सोनिया, राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी का कहना है कि इन नेताओं के बयान के आधार पर कार्रवाई की गई है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पतंजलि भ्रामक विज्ञापन बंद करे, 1 करोड़ तक का जुर्माना लग सकता है

10 जुलाई, 2022 को पब्लिश पतंजलि वेलनेस के विज्ञापन की तस्वीर। एडवर्टाइजमेंट में एलोपैथी पर "गलतफहमियां" फैलाने का आरोप लगाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन और दावे को लेकर पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाई है। अदालत ने ऐसे दावों और विज्ञापनों को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है। जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि ऐसे किसी भी उल्लंघन को कोर्ट बहुत गंभीरता से लेगा। ये भी कहा कि किसी प्रोडक्ट के झूठे दावे पर 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लग सकता है।

 

 बायजूस को ED से 9,000 करोड़ का नोटिस, विदेशी फंडिंग की शर्तों के उल्लंघन का आरोप

FEMA violation by Byju's, ED issues show-cause notice | विदेशी फंडिंग की  शर्तों के उल्लंघन का आरोप, कंपनी ने कहा- कोई नोटिस नहीं मिला - Dainik  Bhaskar

प्रवर्तन निदेशालय ने बायजू रवीन्द्रन और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को 9,000 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में जारी किया है।

 

राजस्थान चुनाव से 4 दिन पहले कांग्रेस का मेनिफेस्टो, 10 लाख युवाओं को नौकरी का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से 4 दिन पहले अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें 10 लाख युवाओं को नई नौकरियां देने और जातिगत जनगणना का वादा किया गया है। इसके मुताबिक, व्यापारियों को 5 लाख तक जीरो इंटरेस्ट लोन दिया जाएगा। साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की जाएगी।

 

 उत्तरकाशी टनल से 41 मजदूरों को निकालने के नए प्लान, 2 से 40 दिन लग सकते हैं

टनल में फंसे 41 मजदूरों से पहली बार एंडोस्कोपिक कैमरे के जरिए बातचीत की गई। गर्म खिचड़ी-दाल पहुंचाई गई।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को हादसे के 10वें दिन एंडोस्कोपिक कैमरे से देखा गया। मजदूरों से बातचीत की गई। सभी मजदूर सुरक्षित हैं। पाइप के जरिए इन्हें पहली बार गर्म खिचड़ी-दाल और जूस भेजे गए। मजदूरों के रेस्क्यू के लिए प्लान बनाए गए हैं। इसमें 2 से 40 दिन भी लग सकते हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads