Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : फ्रांस-जापान ने भारत से मांगी तबाह पाकिस्तानी मिसाइल; ज्योति ISI एजेंट से बोली- शादी करा दो; इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला यूट्यूबर की रही। एक खबर दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की रही, जिसकी श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। यहां देशनोक रेलवे स्टेशन का इनॉगरेशन करेंगे। करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। 26,000 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स भी लॉन्च करेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें:

इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टर्बुलेंस में फंसने से विमान का अगला हिस्सा टूटा

एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट ओलावृष्टि में फंस गई थी। इस वजह से इमरजेंसी के हालात बने। हालांकि आगे का हिस्सा टूटने की वजह नहीं बताई गई है।

  • दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट खराब मौसम और टर्बुलेंस के कारण जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

  • विमान का आगे का हिस्सा (नोज कोन) टूट गया, फ्लाइट ने दोबारा उड़ान नहीं भरी

  • सभी 227 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित, नुकसान की वजह बिजली गिरना बताई जा रही

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट मंगलवार को ओलावृष्टि और खराब मौसम में फंस गई। हवा में जबरदस्त टर्बुलेंस के चलते विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में कुल 227 यात्री और क्रू सदस्य मौजूद थे, जो सभी सुरक्षित हैं।

टर्बुलेंस के कारण विमान का अगला हिस्सा यानी ‘नोज कोन’ टूट गया, जिसकी वजह से इसे दोबारा उड़ान के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सका। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नुकसान आकाशीय बिजली गिरने से भी हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

टर्बुलेंस का मतलब होता है हवा के प्रवाह में रुकावट आना, जिससे विमान असंतुलित होकर हिलने लगता है। यह स्थिति सामान्य उड़ान में भी कभी-कभी आ सकती है और इसमें विमान कुछ सेकंड के लिए ऊंचाई से नीचे आने लगता है। हालांकि ज्यादातर मामलों में यात्री और विमान दोनों सुरक्षित रहते हैं।

जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति की पाकिस्तानी हैंडलर से चैट सामने आई, बोली- पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो

ये वीडियो ज्योति ने 3 मई 2024 को अपलोड किया था। इसमें पाकिस्तान पुलिस के कर्मचारी ज्योति के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

  • ISI एजेंट हसन अली से मिली चैट में ज्योति ने पाकिस्तान में शादी की इच्छा जताई

  • मोबाइल से सेना से जुड़ी जानकारी, दुबई से पैसों का लेन-देन और संवेदनशील वीडियो भी मिले

  • NIA कर रही है पूछताछ, 22 मई को हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसकी एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इस चैट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट हसन अली उसे दुआ दे रहा है, जिसके जवाब में ज्योति उससे कहती है कि वह पाकिस्तान में उसकी शादी करवा दे।

जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने एक साल पहले पठानकोट जाकर आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी की थी। एनआईए ने उससे तीन दिन तक पूछताछ की है और अब 22 मई को उसका रिमांड खत्म होने पर उसे हिसार की अदालत में पेश किया जाएगा।

फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मिली है। साथ ही उसके बैंक खाते में दुबई से फंड ट्रांसफर होने का भी पता चला है।

जांच में सामने आया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ज्योति ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से भी चैट की थी। इस चैट में ब्लैकआउट के दौरान सायरन बजने और प्रशासन को भेजे गए अलर्ट मैसेज दानिश को भेजे गए, हालांकि बाद में यह चैट डिलीट कर दी गई।

ज्योति ने अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल और कश्मीर के कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स के वीडियो भी लोकेशन के साथ पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे। ये वीडियो वॉट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए साझा किए गए थे।

फ्रांस और जापान ने मांगा चीन में बनी PL-15 मिसाइल का मलबा, पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में दागी थी मिसाइल

12 मई को नई दिल्ली में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सैन्य अधिकारी तबाह मिसाइल का मलबा दिखाते हुए

  • इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की दागी PL-15E मिसाइल को हवा में ही नष्ट किया

  • मलबा पंजाब के होशियारपुर जिले में मिला, फ्रांस-जापान समेत कई देश करना चाहते हैं टेक्नोलॉजी की जांच

  • फाइव आइज देश PL-15E के रडार, मोटर और गाइडेंस सिस्टम को रिवर्स इंजीनियरिंग से समझना चाहते हैं

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से दागी गई चीन में बनी PL-15E मिसाइल को भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर दिया था। यह मिसाइल अत्याधुनिक तकनीक से बनी है और चीन द्वारा विकसित की गई है। इस मिसाइल के टुकड़े 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में बरामद हुए थे।

अब फ्रांस और जापान ने भारत से इस मिसाइल के मलबे की जांच करने की अनुमति मांगी है। उनका उद्देश्य यह समझना है कि चीन ने इस मिसाइल को बनाने में कौन-सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे ‘फाइव आइज’ खुफिया समूह के सदस्य देश भी इस मिसाइल के रडार सिस्टम, मोटर, गाइडेंस तकनीक और एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (AESA) रडार की गहराई से जांच करना चाहते हैं।

इन सभी देशों की रुचि इस मिसाइल को रिवर्स इंजीनियरिंग के जरिए समझने में है, ताकि चीन की रक्षा तकनीक की वास्तविक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जा सके।

सिंधु नदी पर नहर निर्माण के खिलाफ हिंसा, पाकिस्तान के सिंध गृहमंत्री का घर फूंका

नाराज लोगों ने गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की।

  • सिंधु नदी का पानी डायवर्ट करने की योजना के विरोध में लोगों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया

  • प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा गार्ड्स को भी पीटा, पुलिस की रोकने की कोशिश पर भड़की हिंसा

  • PPP पार्टी ने भी नहर परियोजना का विरोध किया, कहा- सिंध का पानी छीना जा रहा है

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सरकार की नहर निर्माण योजना के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया। नाराज लोगों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में आग लगा दी और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड्स पर भी हमला कर दिया।

सरकार सिंधु नदी पर नहर बनाकर पंजाब के चोलिस्तान इलाके की बंजर जमीन को खेती योग्य बनाना चाहती है। चोलिस्तान दक्षिणी पंजाब का हिस्सा है और ग्रेटर थार रेगिस्तान में आता है।

इस योजना का स्थानीय लोग और राजनीतिक दल खासकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस योजना से सिंध का पानी डायवर्ट हो जाएगा, जिससे इलाके में पानी की भारी कमी हो सकती है और कृषि पर असर पड़ेगा।

विरोध को रोकने पहुंची पुलिस से भी प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई, जिसके बाद मामला हिंसा में बदल गया। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 27 नक्सली ढेर, 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी मारा गया

1.5 करोड़ का इनामी नक्सली, बम बनाने में उस्ताद, नाम से थरथर कांपते थे लोग,  मिली ऐसी मौत, बन गई मिसाल - News18 हिंदी

  • नारायणपुर जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 27 नक्सली मारे गए

  • मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल, DRG का एक जवान शहीद

  • दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ अभी भी जारी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया। मारे गए नक्सलियों में बसवा राजू भी शामिल है, जिस पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था।

यह मुठभेड़ तीन जिलों — दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर — की सीमा पर हुई, जहां अभी भी ऑपरेशन जारी है।

इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 12 बड़े एनकाउंटर हो चुके हैं, जिनमें कुल 173 नक्सली मारे गए हैं। हाल ही में कर्रेगुट्टा ऑपरेशन के दौरान 31 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 16 महिलाएं और 15 पुरुष थे। यह ऑपरेशन 24 दिन तक चला था।

CPEC का अफगानिस्तान तक विस्तार, चीन बनाएगा पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक सड़क

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी।

  • चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों ने CPEC विस्तार पर बीजिंग में सहमति जताई

  • यह कॉरिडोर अब पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक पहुंचेगा, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

  • भारत का विरोध इसलिए क्योंकि CPEC पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है

बीजिंग में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया। तीनों देशों ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को अफगानिस्तान तक विस्तार देने पर सहमति दी है।

इस फैसले के तहत चीन पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक सड़क नेटवर्क बनाएगा, ताकि व्यापार और परिवहन को बढ़ावा मिल सके।

भारत ने एक बार फिर इस विस्तार पर आपत्ति जताई है क्योंकि CPEC पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (गिलगित-बाल्टिस्तान) से होकर गुजरता है, जिसे भारत अपना क्षेत्र मानता है।

भारत पहले भी CPEC को संप्रभुता का उल्लंघन बताकर विरोध करता रहा है, और अब इसके विस्तार को लेकर चिंताएं और गहरी हो गई हैं।

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी का दावा: सोनिया-राहुल ने अपराध की आय से ₹142 करोड़ कमाए

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया-राहुल गांधी पर 142 करोड़  के घोटाले का आरोप - News18 हिंदी

  • ईडी ने कोर्ट में कहा, पहली नजर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मामला बनता है

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में दोनों पर अपराध से अर्जित ₹142 करोड़ कमाने का आरोप

  • कोर्ट में अब 2 से 8 जुलाई तक रोजाना होगी सुनवाई

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चौथी सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कथित तौर पर अपराध से प्राप्त ₹142 करोड़ की रकम से लाभ कमाया।

ईडी ने कहा कि शुरुआती साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि दोनों नेताओं के खिलाफ मामला बनता है। यह केस 2012 से चल रहा है, जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनसे जुड़ी कंपनियों पर शिकायत की थी।

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 2 से 8 जुलाई तक रोजाना की तारीखें तय की हैं।

भारत ने पाकिस्तान के एक और राजनयिक को निकाला, जासूसी के आरोप में 24 घंटे का समय दिया

भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक और अधिकारी को अवांछित घोषित किया, 24 घंटे  में छोड़ने को कहा - बिजनेसटुडे

  • पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर पर जासूसी के गंभीर आरोप

  • 8 दिन में दूसरी बार भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी को देश छोड़ने को कहा

  • WHO मंच पर भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी पर भारत के खिलाफ जासूसी में शामिल होने के आरोप हैं। इससे पहले 13 मई को भी एक अन्य पाकिस्तानी अधिकारी को भारत ने निष्कासित किया था।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच पर भारत की राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताया और कहा कि वह खुद को पीड़ित बताकर दुनिया को गुमराह नहीं कर सकता।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। BSF के डीआईजी एस.एस. मंड ने बताया कि इस अभियान में महिला जवानों ने भी मोर्चा संभाला। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुंछ ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचे और सेना व BSF के जवानों से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाई।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
moderate rain
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
93 %
3.7kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Video thumbnail
भरे Rajya Sabha में भड़के Amit Shah ने Sonia Gandhi पर किया ऐसा खुलासा, सदन में छा गया सन्नाटा !
08:41
Video thumbnail
भड़के शाह ने गोगोई के पाकिस्तान दौरे का खोला ऐसा ‘राज’ सदन में छा गया सन्नाटा ! amit shah speech
08:54
Video thumbnail
सदन में Sambit Patra ने Rahul Gandhi की हेकड़ी निकाल दी ! Sambit Patra Angry | Lok Sabha
09:35
Video thumbnail
राहुल गांधी ने गुस्से से मारा मेज पर हाथ भड़के ओम बिरला, बोले- 'सदन की संपत्ति है इसको मत तोड़ो'...
09:30
Video thumbnail
संसद में Modi ने विरोधियों की जो मौज ली, ठहाके मारकर हंसने लगा पूरा संसद ! Modi Speech
12:43
Video thumbnail
‘ऐसे ही 20 साल और विपक्ष में बैठोगे’, जयशंकर को विपक्ष ने टोका तो Amit Shah ने दिखाया रौद्र रूप !
16:10
Video thumbnail
Bhai Birendra की Call Recording हुई Viral, "Panchayat" अंदाज में विधायक से भिड़े सचिव
03:23
Video thumbnail
UP में Electricity Department का Audio Viral, Officer Suspended | Minister AK Sharma का Action| Yogi
04:58
Video thumbnail
भरे सदन में PM मोदी ने Rahul Gandhi की ऐसे ली मौज, हंसने लगे सभी सांसद ! Modi | Lok Sabha
10:31
Video thumbnail
सदन में Modi पर चिल्ला रहे थे तेजस्वी बीच में आये नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जो कहा सुन सब हैरान !
14:11

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related