spot_imgspot_img

Morning News Brief : कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री पर FIR; पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा; अमेरिका-कतर के बीच ₹100 लाख करोड़ की डील

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर भारत-तुर्किये से जुड़ी रही। एक खबर कर्नल सोफिया पर MP के मंत्री के आपत्तिजनक बयान की रही, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. वक्फ कानून के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। केंद्र ने अदालत को बताया है कि 12 साल में वक्फ संपत्ति 20 लाख एकड़ बढ़ी है।
  2. राहुल गांधी 5 महीने में चौथी बार बिहार जाएंगे। दरभंगा में दलित और मुस्लिम छात्रों से मिलेंगे। साथ ही पटना में ‘फुले’ फिल्म देखेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें:

भारत-तुर्किये रिश्तों में दरार: JNU ने तोड़ा समझौता, व्यापारियों ने सेब मंगाने से किया इनकार

भारत तुर्किये से सालाना 1200 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है। इसमें सेब और ड्राई फ्रूट्स की बड़ी मात्रा शामिल है।

  • JNU ने तुर्किये की यूनिवर्सिटी से राष्ट्रहित में करार खत्म किया

  • व्यापारियों ने तुर्किये से सेब खरीदने से इनकार किया, कहा- पाकिस्तान को देता है ड्रोन

  • MakeMyTrip ने भी अजरबैजान-तुर्किये प्रमोशन को रोका

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्किये को लेकर भारत की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ अपना शैक्षणिक समझौता रद्द कर दिया है। JNU ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “नेशन फर्स्ट, हम देश के साथ खड़े हैं।”

इस फैसले के साथ ही भारतीय व्यापारियों ने भी तुर्किये से सेब आयात करने से साफ इनकार कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये पाकिस्तान को ड्रोन जैसे सैन्य उपकरण सप्लाई करता है, इसलिए वे ऐसे देश से व्यापार नहीं करेंगे।

पर्यटन क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिला है। लोकप्रिय ट्रैवल वेबसाइट MakeMyTrip ने अजरबैजान और तुर्किये से जुड़े सभी प्रमोशनल कैंपेन अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई:

  • भारत सरकार ने जानकारी दी है कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम (पेचोरा, OSA-AK और आकाश मिसाइल) ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन्स और मिसाइलों को नष्ट किया था। ये हथियार पाकिस्तान को चीन और तुर्किये ने मुहैया कराए थे।

  • भारत ने तुर्किये के सरकारी ब्रॉडकास्टर TRT वर्ल्ड और चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के X अकाउंट्स पर बैन लगाया था, हालांकि यह बैन 5 घंटे में हटा लिया गया।

  • हरियाणा पुलिस ने पानीपत से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। वह वॉट्सऐप के जरिए भारत की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था।

 

 

 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बड़ा आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

  • AK-47, हैंड ग्रेनेड और हजारों गोलियां बरामद

  • लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर शाहिद कुट्टी समेत 3 आतंकी मारे गए

  • सेना को आधार कार्ड, कैश और अन्य दस्तावेज भी मिले

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद सामानों में AK-47 राइफलें, कई तरह की बंदूकें, हैंड ग्रेनेड और हजारों गोलियां शामिल हैं।

सेना को तलाशी के दौरान आतंकियों के पास से कैश, आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र भी मिले हैं। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन केलर’ के तहत की गई थी, जिसे 13 मई को अंजाम दिया गया था।

इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए, जिनमें संगठन का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था।

ऑपरेशन केलर क्या है?
केलर, शोपियां कस्बे से लगभग 12.5 किलोमीटर और श्रीनगर से 47 किलोमीटर दूर स्थित एक घना जंगल क्षेत्र है, जिसे ‘सुखरू फॉरेस्ट’ कहा जाता है। यह इलाका आतंकियों के छिपने के लिए उपयुक्त माना जाता है।
लगातार मिल रही आतंकी गतिविधियों की खबरों के चलते सेना ने इस इलाके में ‘ऑपरेशन केलर’ शुरू किया था। इसका मकसद आतंकियों को ठिकाने लगाना और हथियारों के जखीरे को नष्ट करना था।

MP मंत्री विजय शाह पर FIR, कर्नल सोफिया को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज

  • कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

  • कई शहरों में विरोध प्रदर्शन, मंत्री ने मांगी माफी लेकिन दिखा असंवेदनशील रवैया

मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में इंदौर के मानपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई।

दरअसल, विजय शाह ने रविवार को एक जनसभा में सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आतंकियों की बहन तक कह डाला। इस बयान का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद जनता और सेना समर्थकों में भारी नाराजगी देखी गई।

विवादित बयान में विजय शाह ने कहा:
“जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को उनकी ही बहन भेजकर नंगा कराया… मोदीजी तो नहीं उतर सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा।”

बाद में मंत्री शाह ने अपने बयान के लिए माफी तो मांगी, लेकिन माफी देते वक्त वे बेशर्मी से हंसते नजर आए, जिससे जनता की नाराजगी और बढ़ गई।

यह कोई पहली बार नहीं है जब विजय शाह ने आपत्तिजनक बयान दिया हो। साल 2013 में भी वे मंत्री रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं।

20 दिन बाद पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, DGMO स्तर की बातचीत के बाद हुई रिहाई

कॉन्स्टेबल पूर्णम बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए।

  • BSF कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान सीमा में चले गए थे

  • पाकिस्तानी सेना की हिरासत में थे, अब DGMO लेवल बातचीत के बाद हुई वापसी

  • जवान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं

पाकिस्तान ने बीएसएफ कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को 20 दिन की हिरासत के बाद रिहा कर दिया है। यह रिहाई भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच DGMO (Director General of Military Operations) स्तर की बातचीत के बाद संभव हो पाई।

क्या हुआ था?
23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात कॉन्स्टेबल शॉ गलती से पाक सीमा पार कर गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था और वे तब से पाक सेना की हिरासत में थे।

कौन हैं पूर्णम शॉ?
पूर्णम कुमार शॉ मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा गांव के निवासी हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनकी दो तस्वीरें जारी की थीं।

  • एक फोटो में वे पेड़ के नीचे खड़े थे, उनकी राइफल, बैग और पानी की बोतल जमीन पर पड़ी थी।

  • दूसरी फोटो में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी।

 

 

 

अमेरिका-कतर में ₹100 लाख करोड़ की मेगा डील, बोइंग को मिला 210 विमानों का ऑर्डर

कतर के अमीर शेख थानी के साथ समझौते पर साइन करते ट्रम्प।

  • कतर एयरवेज ने बोइंग को 210 विमानों का दिया ऑर्डर, कुल कीमत ₹8 लाख करोड़

  • MQ-9B ड्रोन, रक्षा सहयोग और जॉइंट डिक्लेरेशन पर भी हुई अहम सहमति

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दोहा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, साइबर ट्रक और ऊंटों से हुआ स्वागत

अमेरिका और कतर के बीच ₹100 लाख करोड़ की ऐतिहासिक डील साइन हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सऊदी अरब दौरे के बाद कतर पहुंचे, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उनका दोहा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। उनका स्वागत रेड साइबर ट्रक और ऊंटों के साथ किया गया।

इस डील में सबसे बड़ा हिस्सा कतर एयरवेज द्वारा बोइंग को दिए गए 210 विमानों के ऑर्डर का है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹8 लाख करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसमें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमान शामिल हैं।

4 प्रमुख समझौते हुए:

  1. कतर एयरवेज और बोइंग-GE एयरोस्पेस के बीच 210 विमानों की खरीद का करार।

  2. कतर और अमेरिका के बीच MQ-9B ड्रोन की खरीद का फॉर्मल समझौता, जिसकी कीमत ₹17 हजार करोड़।

  3. रक्षा सहयोग को लेकर दोनों देशों ने एक आधिकारिक दस्तावेज पर सहमति जताई।

  4. अमेरिका और कतर के बीच आपसी रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए जॉइंट डिक्लेरेशन साइन हुआ।

 

 

 

 

जस्टिस बी.आर. गवई बने भारत के पहले बौद्ध CJI, 6 महीने का होगा कार्यकाल

CJI BR Gavai Oath Ceremony Photos Update; Sanjiv Khanna | Supreme Court |  भारत के 52वें CJI बने जस्टिस बीआर गवई: राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई; देश के पहले  बौद्ध चीफ जस्टिस, 6

  • जस्टिस गवई बने भारत के 52वें चीफ जस्टिस

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

  • वह देश के पहले बौद्ध और दूसरे दलित CJI हैं

भारत को उसका 52वां मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिल गया है। जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शपथ ली। उन्होंने जस्टिस संजीव खन्ना की जगह ली, जिनका कार्यकाल 13 मई को समाप्त हो गया।

जस्टिस गवई का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा, क्योंकि वे 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वे देश के पहले बौद्ध और दूसरे दलित CJI बने हैं। इससे पहले जस्टिस के.जी. बालकृष्णन पहले दलित मुख्य न्यायाधीश बने थे।

उनकी नियुक्ति न सिर्फ न्यायपालिका में समावेशिता को दर्शाती है, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के लिए एक प्रेरणा भी मानी जा रही है।

रवींद्र जडेजा बने सबसे लंबे समय तक नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर, 1151 दिन से टॉप पर काबिज

भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 3 हजार से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

  • 1151 दिनों से लगातार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर

  • 400 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर

  • टॉप 10 में इकलौते भारतीय ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट की ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक नंबर-1 पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे पिछले 1151 दिनों से लगातार शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।

जडेजा का प्रदर्शन:
पिछले सीजन में उन्होंने शानदार खेल दिखाया।

  • 527 रन बनाए 29.27 की औसत से

  • 48 विकेट झटके 24.29 की औसत से

इन आंकड़ों के दम पर ही वे टेस्ट रैंकिंग में 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर हैं। उनके बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (327) और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन (294) हैं।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
overcast clouds
34.6 ° C
34.6 °
34.6 °
53 %
3.1kmh
95 %
Sun
35 °
Mon
38 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
30 °
Video thumbnail
हिंदुओं की बर्बादी लिख रहे छांगुर बाबा के ख़िलाफ़ CM Yogi ने दिखाया सबसे रौद्र रूप !
13:20
Video thumbnail
Mohan Bhagwat Big Statement : मंच से मोहन भागवत ने दिया तगड़ा बयान ! Latest
03:28
Video thumbnail
मराठी विवाद के बीच राज ठाकरे के सामने PM Modi ने मुंबई से दिया था ऐस भाषण, सुनने लगा पूरा देश !
16:50
Video thumbnail
JPNIC सेंटर अभी तक पूरा नहीं हो पाया...CBI जांच चल रही है...इसीलिए 'बबुआ' बौखला गए हैं...
00:40
Video thumbnail
बिहार बंद कराने के दौरान..... RJD समर्थक ट्रैन रोकने की कोशिश
00:30
Video thumbnail
बलरामपुर में धर्मांतरण करने वाले जल्लाद को योगी सरकार ने किया गिरफ्तार,मिट्टी में मिलायी उसकी संपत्त
00:28
Video thumbnail
भारी जैनसैलाब के बीच Thackeray पर Nirahua की ये दहाड़ Maharashtra में गदर मचा देगी !Hindi Vs Marathi
08:32
Video thumbnail
सदन में Akhilesh Yadav पर भीषण दहाड़े Raja Bhaiya, बाबर, गजनवी, औरंगजेब प्रेमी को धो डाला !
08:49
Video thumbnail
सबका ध्यान Uddhav-Raj Thackeray पर था इधर भड़के Nitin Gadkari ने किया बड़ा खुलासा, सब हैरान !
13:00
Video thumbnail
मंच से भड़के Amit Shah ने एक झटके में कांग्रेस को दिखा दिया आईना ! Amit Shah On Congress
08:40

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related