नमस्कार,
कल की बड़ी खबर इंदौर के राजा मर्डर केस की, मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं 4 आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। एक खबर IPL फ्रेंचाइजी RCB से जुड़ी रही।
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:
- भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला इसरो-नासा के जॉइंट मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे। 4 एस्ट्रोनॉट्स 14 दिन तक स्पेस स्टेशन में रहेंगे।
- बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की याचिका पर सुनवाई होगी। निखिल ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है।
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होगा। मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में 15 जून के बीच होंगे।
- अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को इजराइल 1 मिलियन डॉलर का जेनेसिस पुरस्कार देगा। वह इजराइली संसद में भाषण भी देंगे।
📰 कल की बड़ी खबरें:
सोनम और चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, मेघालय पहुंची पुलिस करेगी क्राइम सीन का रीक्रीएशन
• सोनम समेत सभी पांचों आरोपी शिलॉन्ग लाए गए, कोर्ट में पेशी के बाद क्राइम सीन पर ले जाया जाएगा
• पूछताछ में चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, हत्या के समय सोनम ने दी थी उकसाने वाली आवाज
• हत्या के बाद सोनम इंदौर, वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची, 17 दिन बाद पुलिस के हाथ लगी
राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। मेघालय पुलिस सोनम समेत सभी पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग ले आई है। बुधवार देर रात इन सभी को लाया गया और अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस हत्या की जगह पर सभी को लेकर जाएगी, जहां घटनाक्रम का रीक्रीएशन किया जाएगा।
इंदौर पुलिस के अनुसार, चारों मुख्य आरोपियों—राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी—ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, हत्या के वक्त विशाल ने राजा के सिर पर पीछे से वार किया था और उसी समय सोनम भी वहां मौजूद थी। सोनम ने मौके पर आरोपियों से चिल्लाकर कहा था—“मार डालो इसे।”
हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से ट्रेन से इंदौर पहुंची, जहां वह किराए के कमरे में रुकी। वहां से वह एक ड्राइवर की मदद से वाराणसी गई और फिर गाजीपुर पहुंची थी।
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को राजा ने आखिरी बार परिवार से बात की। 2 जून को उनका शव बरामद हुआ। सोनम 17 दिन तक गायब रही और 9 जून को गाजीपुर में मिली, जिसके बाद पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।
खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लोकसभा में डिप्टी स्पीकर चुनाव की मांग की
• खड़गे ने कहा – दो लोकसभा कार्यकाल से खाली है डिप्टी स्पीकर का पद, यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक
• आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार दो लगातार कार्यकालों तक यह पद खाली
• डिप्टी स्पीकर का पद परंपरागत रूप से विपक्ष को दिया जाता रहा है, जिससे संसद में संतुलन बना रहता है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि आज़ाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि लगातार दो लोकसभा कार्यकालों (17वीं और 18वीं) तक डिप्टी स्पीकर का पद खाली है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है।
खड़गे ने यह भी याद दिलाया कि 16वीं लोकसभा में एनडीए गठबंधन में शामिल अन्नाद्रमुक के थंबीदुरई को डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया था। लेकिन उसके बाद 17वीं (2019–2024) और अब 18वीं लोकसभा में भी यह पद खाली है।
डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है, जिससे संसद में सत्ता और विपक्ष के बीच संतुलन और निष्पक्षता बनी रहती है। हालांकि, यह कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है, फिर भी यह लोकतांत्रिक भावना के अनुरूप माना जाता है कि यह पद खाली न रहे।
ऑपरेशन सिंदूर: 33 देशों से लौटे 7 डेलिगेशन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विदेश दौरे का अनुभव साझा किया
• पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेश गए सांसदों से अपने आवास पर की बातचीत
• 7 डेलिगेशन में शामिल 59 सदस्यों ने 33 देशों में भारत की भूमिका पर चर्चा की
• सांसदों ने बताया, वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को लेकर मिला सकारात्मक संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 33 देशों का दौरा करके लौटे 7 डेलिगेशन के सांसदों से मुलाकात की। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जिसमें 59 सदस्यों ने भाग लिया। इस डेलिगेशन में 51 नेता और 8 राजदूत शामिल थे।
इन सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विदेश दौरों के अनुभव और वहां हुई प्रमुख बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत को लेकर अन्य देशों में कैसा दृष्टिकोण बन रहा है और किस प्रकार वैश्विक मंचों पर भारत की स्थिति मज़बूत हो रही है।
इन 7 डेलिगेशन का नेतृत्व विभिन्न दलों के वरिष्ठ सांसदों ने किया था:
-
रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा (BJP)
-
संजय कुमार झा (JDU)
-
कनिमोझी करुणानिधि (DMK)
-
सुप्रिया सुले (NCP – शरद पवार गुट)
-
शशि थरूर (कांग्रेस)
-
श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना – शिंदे गुट)
इस संवाद के दौरान सांसदों ने बताया कि दुनिया भर में भारत के लोकतंत्र, विकास और नेतृत्व को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
RCB को बेचने की खबरें अफवाह, यूनाइटेड स्पिरिट्स ने 17 हजार करोड़ की डील को किया खारिज
• यूनाइटेड स्पिरिट्स ने RCB को बेचने की किसी भी योजना से इनकार किया
• ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में 17,000 करोड़ की डील का दावा, कंपनी ने बताया बेबुनियाद
• अगर डील होती, तो यह IPL इतिहास की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बिक्री होती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर बड़ी खबर पर यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने सफाई दी है। USL ने स्पष्ट किया कि वह RCB फ्रेंचाइजी को बेचने की किसी भी योजना पर काम नहीं कर रही है। इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि USL, जो अब ब्रिटिश कंपनी डियाजियो के अधीन है, RCB को करीब ₹17,000 करोड़ में बेचने पर विचार कर रही है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स वही कंपनी है जो मैकडॉवेल्स व्हिस्की बनाती है और पहले विजय माल्या के स्वामित्व में थी। विजय माल्या के दिवालिया होने के बाद यह कंपनी डियाजियो के नियंत्रण में आ गई थी।
यदि यह सौदा होता, तो यह IPL के इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी डील होती। तुलना के लिए, 2021 में दो नई टीमें IPL में शामिल की गई थीं— लखनऊ सुपर जायंट्स, जिसे RPSG ग्रुप ने ₹7,090 करोड़ में और गुजरात टाइटन्स, जिसे CVC कैपिटल ने ₹5,625 करोड़ में खरीदा था। इन दोनों को अब तक की सबसे बड़ी डील्स माना जाता है।
देश में कोरोना फिर बढ़ा: 6800 से ज्यादा एक्टिव केस, अब तक 70 मौतें; कर्नाटक में दो और की जान गई
• देश में एक्टिव केस 6815, केरल में सबसे ज्यादा 2053 मरीज
• पिछले 24 घंटे में 324 नए मामले, 5 लोगों की मौत
• अब तक कोरोना के नए वैरिएंट से 12 राज्यों में 70 मौतें दर्ज
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6815 तक पहुंच चुकी है। इनमें अकेले केरल में 2053 सक्रिय मामले हैं, जो किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे अधिक हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 324 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मृतकों में कर्नाटक के 2, जबकि केरल, दिल्ली और झारखंड में 1-1 मरीज शामिल हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट्स के कारण अब तक देश के 12 राज्यों में कुल 70 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराने की अपील की है।
अमेरिका ने भारतीय छात्र से बदसलूकी पर दी सफाई – अवैध एंट्री बर्दाश्त नहीं, वैध यात्रियों का स्वागत
• न्यूजर्सी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट करने का मामला सामने आया
• अमेरिकी दूतावास ने कहा – वीजा दुरुपयोग या कानून उल्लंघन को मंजूर नहीं
• वीडियो वायरल होने के बाद दूतावास ने X पर दिया बयान
न्यूजर्सी के न्यूअर्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में अमेरिका ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि अमेरिका वैध रूप से आने वाले यात्रियों का स्वागत करता है, लेकिन अवैध प्रवेश, वीजा का दुरुपयोग या अमेरिकी कानून का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह बयान तब आया जब भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन कुनाल जैन ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक युवा भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर ले जाते हुए देखा गया। वीडियो में छात्र रोते हुए दिखाई दिया और उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छात्र को किस कारण डिपोर्ट किया गया। लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद अमेरिका को सफाई देनी पड़ी।
दूतावास ने साफ किया कि अमेरिका की वीजा और इमिग्रेशन नीति स्पष्ट है, और सभी यात्रियों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
अमेरिका में हिंसा: लॉस एंजिलिस में 700 मरीन कमांडो तैनात, ट्रम्प ने भेजे 2000 और नेशनल गार्ड्स
• लॉस एंजिलिस में हिंसा के बाद अब तक 4000 नेशनल गार्ड्स तैनात
• अवैध अप्रवासियों के डिपोर्ट अभियान के बाद भड़की हिंसा, दो लोगों की मौत
• मरीन कमांडो और नेशनल गार्ड्स मिलकर संभाल रहे शहर की सुरक्षा
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में पिछले चार दिनों से जारी हिंसा को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कड़ा कदम उठाया है। उनके आदेश पर 700 मरीन कमांडो लॉस एंजिलिस पहुंच चुके हैं, जो पहले से तैनात नेशनल गार्ड्स के साथ मिलकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। ट्रम्प ने अतिरिक्त 2000 नेशनल गार्ड्स भेजने का भी आदेश दिया, जिससे अब कुल 4000 गार्ड्स शहर में तैनात हैं।
अब तक की हिंसा में दो लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है।
हिंसा की वजह क्या है?
सरकार ने 6-7 जून को अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए अभियान शुरू किया था। इसी के बाद विरोध प्रदर्शन भड़क उठे, जो हिंसक हो गए। लॉस एंजिलिस में मेक्सिकन मूल की सबसे बड़ी आबादी रहती है। अमेरिका में 2023 तक 1.09 करोड़ मेक्सिकन अप्रवासी रह रहे थे, जो देश में विदेशी मूल की कुल आबादी का 23% हैं।
कैलिफोर्निया और मेक्सिको की सीमा से बड़ी संख्या में अप्रवासी अमेरिका में प्रवेश करते हैं, और इसी जनसंख्या पर डिपोर्टेशन अभियान का असर पड़ा, जिसने हिंसा को जन्म दिया।