नमस्कार,
कल की बड़ी खबर साइप्रस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान मिलने की रही। दूसरी बड़ी खबर आतंकी फंडिंग की निगरानी करने वाली संस्था FATF के बयान को लेकर रही। उसने कहा कि पहलगाम हमला बिना आतंकी फंडिंग के संभव नहीं था।
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में 51वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह छठी बार है, जब PM मोदी G7 समिट में शामिल हो रहे हैं।
📰 कल की बड़ी खबरें:
पीएम मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 21 देशों से मिल चुका है सम्मान
साइप्रस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से सम्मानित किया
मोदी ने कहा, यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की संस्कृति और विचारधारा का प्रतीक
पीएम मोदी ने साइप्रस राष्ट्रपति और प्रथम महिला को भारतीय हस्तशिल्प की भेंट दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रदान किया। इस सम्मान को पाकर पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल उनका नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। उन्होंने इसे भारत की संस्कृति, भाईचारे और वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा की वैश्विक मान्यता बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर साइप्रस के राष्ट्रपति को एक कश्मीरी रेशमी कालीन भेंट किया। यह कालीन गहरे लाल रंग का है, जिसके किनारों पर भूरे और लाल रंग की सुंदर कढ़ाई की गई है। साथ ही उन्होंने साइप्रस की प्रथम महिला फिलिपा कारसेरा को एक सिल्वर कोटेट पर्स भेंट किया, जिसे आंध्र प्रदेश के कारीगरों ने हाथ से तैयार किया है। इस पर्स पर भारतीय मंदिरों और शाही कला से प्रेरित बारीक पुष्प डिज़ाइन उकेरी गई हैं।
इस सम्मान के साथ, पीएम मोदी को अब तक 21 देशों द्वारा उनके नेतृत्व और वैश्विक योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मुख्य बिंदु:
विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में हुआ, 21 तोपों की सलामी दी गई
अमित शाह, भूपेंद्र पटेल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्लेन क्रैश में मृतकों की पहचान के लिए 230 टीमें जुटीं, अब तक 119 शवों की पहचान
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देते हुए 21 तोपों की सलामी दी गई। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे और उन्होंने रूपाणी को श्रद्धांजलि दी।
विजय रूपाणी का निधन हाल ही में अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुआ था। हादसे के बाद उनका पार्थिव शरीर चार्टर्ड फ्लाइट से राजकोट लाया गया।
इस विमान दुर्घटना में अब तक कुल 275 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। इनमें से 119 शवों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से 76 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। प्रशासन द्वारा मृतकों के शवों को उनके गृहनगर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और सुरक्षा व्यवस्था के साथ इंतजाम किए गए हैं।
शवों की पहचान और उन्हें परिजनों तक पहुंचाने के लिए 230 टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार संपर्क में हैं और राहत कार्यों को तेज़ी से अंजाम दे रही हैं।
इजराइल-ईरान संघर्ष में नया मोड़: इजराइल का दावा- ईरानी एयरस्पेस पर हमारा कंट्रोल, भारतीय छात्र आर्मेनिया के रास्ते लौटेंगे
इजराइल ने दावा किया, ईरान के एयरस्पेस पर उसका पूरा नियंत्रण
तेहरान में IRIB टीवी चैनल की बिल्डिंग पर इजराइली हमले
ईरान में फंसे भारतीय छात्र अब आर्मेनिया के रास्ते लौटेंगे देश
13 जून से जारी इजराइल-ईरान संघर्ष में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि उनकी सेना ईरान के एयरस्पेस पर पूरी तरह से नियंत्रण में है और इजराइल अब जीत के रास्ते पर है।
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इजराइल ने अब तक 50 से ज्यादा फाइटर जेट्स से हवाई हमले किए हैं और 120 से अधिक मिसाइल लॉन्चर्स को तबाह कर दिया है। यह संख्या ईरान के कुल लॉन्चर्स का लगभग एक तिहाई है।
एक बड़ी कार्रवाई के तहत इजराइली एयरफोर्स ने ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) न्यूज चैनल की बिल्डिंग पर बम गिराए। यह हमला उस समय हुआ जब एक महिला एंकर लाइव शो होस्ट कर रही थीं, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची।
इस युद्ध के चलते ईरान में फंसे करीब 10,000 भारतीय नागरिकों, जिनमें 1500 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं, को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत सरकार ने इन्हें आर्मेनिया के रास्ते देश लाने का फैसला किया है और इसके लिए आर्मेनिया के राजदूत से संपर्क किया गया है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में ईरान के 224 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से अधिक ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। वहीं, 24 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
FATF का बड़ा बयान: बिना फंडिंग के नहीं हो सकता था पहलगाम हमला, पाकिस्तान फिर ग्रे लिस्ट में आ सकता है
FATF ने पहलगाम हमले को टेरर फंडिंग से जुड़ा बताया
आतंकियों के पीछे मजबूत वित्तीय नेटवर्क, हमला फंडिंग के बिना असंभव
पाकिस्तान को दोबारा FATF की ग्रे लिस्ट में डाले जाने की आशंका
आतंकी गतिविधियों की निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। FATF ने कहा है कि ऐसा बड़ा हमला बिना आतंकी फंडिंग के संभव नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी हमलों के पीछे संगठित फाइनेंशियल नेटवर्क होता है, जो हथियारों की खरीद, हमलावरों को प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जरूरी फंड मुहैया कराता है।
FATF का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। भारत का कहना है कि पाकिस्तान लगातार आतंकी संगठनों को समर्थन दे रहा है और मल्टीपल फंड्स के जरिए आतंकियों को हथियार उपलब्ध करवा रहा है। इसी आधार पर अब पाकिस्तान को एक बार फिर FATF की ग्रे लिस्ट में डाले जाने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रे लिस्ट में उन देशों को रखा जाता है जो आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने में नाकाम रहते हैं। इस सूची में शामिल होने से देश की अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
गौरतलब है कि FATF आमतौर पर आतंकवादी हमलों की सार्वजनिक निंदा नहीं करता। पिछले एक दशक में यह तीसरी बार है जब FATF ने किसी आतंकी हमले पर सीधा बयान जारी किया है। इससे पहले 2015 और 2019 में भी आतंकवाद के बड़े मामलों में FATF ने गंभीर प्रतिक्रिया दी थी।
राजा-सोनम का जंगल वाला वीडियो वायरल, शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया
कपल का नया वीडियो जंगल में साथ नजर आने का, फोटोग्राफर ने कहा- अनजाने में रिकॉर्ड हुआ
वीडियो 23 मई को सोहरा के डबल डेकर रूट ब्रिज का बताया जा रहा है
राजा की तेरहवीं में सोनम का भाई शामिल हुआ, शिलॉन्ग पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
मेघालय घूमने गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक और नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों जंगल में एक साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लेकर देव सिंह नामक व्यक्ति का दावा है कि यह 23 मई को उसके कैमरे में अनजाने में रिकॉर्ड हो गया था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेघालय के सोहरा स्थित डबल डेकर रूट ब्रिज के रास्ते का है।
इधर इंदौर में राजा रघुवंशी की तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सोनम का भाई गोविंद भी शामिल हुआ। उसने बताया कि शिलॉन्ग पुलिस ने उसे बयान के लिए बुलाया है, जहां उसे आधिकारिक कागज़ पर साइन करने होंगे।
इस मामले में अभी तक कई वीडियो और तथ्य सामने आ चुके हैं, जिससे यह केस और ज्यादा जटिल होता जा रहा है। पुलिस भी हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
पहलगाम हमले पर TMC के अभिषेक बनर्जी का केंद्र से सवाल: जिम्मेदारी कौन लेगा?
हमले को 55 दिन से अधिक हो गए, पर सरकार की चुप्पी पर उठे सवाल
TMC सांसद ने इंटेलिजेंस, बॉर्डर सेफ्टी और विदेश नीति को लेकर घेरा
पूछा- हमलावर मारे गए या अब भी जिंदा हैं? सरकार स्थिति साफ करे
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से सीधे पांच सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला राष्ट्रीय सुरक्षा की बड़ी चूक है और सरकार अभी तक कई अहम पहलुओं पर जवाब देने से बच रही है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के नाते वे यह सवाल उठा रहे हैं।
अभिषेक बनर्जी के पांच सवाल इस प्रकार हैं:
पहलगाम हमला राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक थी, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
अगर इंटेलिजेंस फेल हुआ, तो फिर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ का कार्यकाल एक साल के लिए क्यों बढ़ाया गया?
सरकार को बताना चाहिए कि पहलगाम के आतंकी मारे गए हैं या जिंदा हैं, अब तक स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं है?
सरकार पेगासस जैसे निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ क्यों नहीं कर रही है?
जब भारत “विश्व गुरु” और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का दावा करता है, तो फिर पाकिस्तान को IMF और वर्ल्ड बैंक से फंडिंग कैसे मिल रही है?
बनर्जी ने इन सवालों के जरिए केंद्र की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, कूटनीति और आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जनता को भरोसा देने के लिए सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।
16 जून से UPI पेमेंट 50% तेज, बैलेंस चेक की सीमा तय—जानिए नए नियम
अब UPI पेमेंट अधिकतम 15 सेकेंड में पूरा होगा, पहले लगता था 30 सेकेंड
1 अगस्त से दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा
नए नियम NPCI द्वारा 26 अप्रैल को जारी किए गए थे, जो अब लागू हो गए हैं
यूपीआई (UPI) पेमेंट करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब UPI से किया गया ट्रांजैक्शन पहले की तुलना में 50% तेज होगा। यानी पहले जहां भुगतान में 30 सेकेंड तक का समय लग सकता था, वहीं अब यह प्रक्रिया अधिकतम 15 सेकेंड में पूरी हो जाएगी।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 26 अप्रैल को UPI से जुड़े कुछ नए नियम जारी किए थे, जो 16 जून 2025 से पूरे देश में लागू कर दिए गए हैं।
बैलेंस चेक करने पर भी लगा नियम
अब तक बैंक खाते का बैलेंस UPI ऐप से असीमित बार चेक किया जा सकता था, लेकिन 1 अगस्त 2025 से इसमें भी बदलाव होगा। नए नियम के अनुसार, ग्राहक दिनभर में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे।
यह कदम बैकएंड लोड कम करने और सिस्टम की स्पीड बनाए रखने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, बैंकों और ऐप्स को भी UPI ट्रैफिक को बेहतर ढंग से संभालने में मदद मिलेगी।
नए नियम खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जो UPI का बार-बार इस्तेमाल करते हैं, जिससे सर्वर पर अधिक भार पड़ता है। अब ट्रांजैक्शन तेज होंगे और सिस्टम पर दबाव भी कम रहेगा।